कानपुर:1 लाख का इनामी भाजपा नेता आशु दिवाकर बोला- ” अगर मैं दोषी पाया गया तो सारी संपत्ति कर दूंगा बाबू सिंह की बेटियों के नाम”

Digital News Guru Kanpur Desk: कानपुर के चकेरी में किसान बाबू सिंह यादव की आत्महत्या मामले में फरार चल रहे एक लाख के इनामी डॉ. प्रियरंजन आशु दिवाकर ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
किसान की आत्महत्या के बाद से फरार चल रहे डॉ.प्रियरंजन आशु ने मीडिया के सामने आते हुए दावा किया है कि अगर वह दोषी निकलते हैं तो अपनी पूरी प्रॉपर्टी बाबू सिंह की बेटियोें के नाम कर देंगे, वरना इस मामले में जो भी सपा नेता बातें कर रहे हैं, वह अपनी प्रॉपर्टी का एक चौथाई हिस्सा उनकी बेटियों के नाम कर दें।

आशु दिवाकर ने इस लड़ाई को धर्मयुद्ध बताते हुए कहा कि अब यह लड़ाई होकर रहेगी। उन्होंने कहा कि बहुत बड़े अपराधियों से उनकी लड़ाई है। इसके साथ ही आशु दिवाकर की खुद की हत्या किए जाने की भी आशंका जताई है।
श्यामनगर स्थित अपने आवास पर मीडिया के सामने आए डॉ. प्रियरंजन आशु दिवाकर ने कई दस्तावेज रखते हुए कहा कि उन्होंने आत्महत्या नहीं की बल्कि शराब पिलाकर उनकी हत्या की गई है. इस मामले में खुद को फर्जी फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए आशु ने सपा नेता राजाराम पाल और नरेंद्र यादव पर भी गंभीर आरोप लगाए। आशु दिवाकर ने कहा कि बाबू सिंह यादव सपा विरोधी थे, जिसकी वजह से नरेंद्र यादव और सपा नेता राजाराम पाल ने उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा था। जिसे छुड़ाने के लिए बाबू सिंह यादव और उनके परिजनों ने उनसे मुलाकात की।
यह भी पढे: बिल्ली पालना परिवार को पड़ा भारी…एक सप्ताह में पिता पुत्र की मौत से मचा हड़कंप।