Thursday, November 14, 2024

Kamal Haasan birthday special : मात्र 4 साल की उम्र में कमल हसन ने शुरू कर दिया था अपना फिल्मी सफ़र, फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ से किया था बॉलीवुड में डेब्यू !

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :- 

Kamal Haasan birthday special : मात्र 4 साल की उम्र में कमल हसन ने शुरू कर दिया था अपना फिल्मी सफ़र, फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ से किया था बॉलीवुड में डेब्यू !

 

सुप्रसिद्ध भारतीय अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 7 नवंबर, 1954 को तमिलनाडु स्थित परमकुडी के एक तमिल परिवार में हुआ था। उनके पिता डॉ. श्री निवासन पेशे से वकील हुआ करते थे। उनकी मां का नाम राजलक्ष्मी था। साउथ व हिंदी सिनेमा में कमल को उनके दमदार अभिनय के लिए पहचाना जाता है। कमल हासन फिल्मों के साथ ही राजनीति मे भी सक्रिय है । आज कमल हासन के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें…

 

मात्र 4 साल की उम्र में कमल हासन (Kamal Haasan) ने शुरू कर दिया था अपना फिल्मी सफ़र:

कमल हासन (Kamal Haasan) ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत महज 4 साल की उम्र में ही कर दी थी । बतौर बाल कलाकार कमल हासन की पहली फिल्म साल 1960 में रिलीज हुई ‘कलाधुर कमन्ना’ थी । इस फिल्म में कमल के काम को बाल कलाकार के तौर पर काफी सराहा भी गया था।

इस फिल्म के लिए कमल हासन (Kamal Haasan) को ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ से भी नवाजा गया था । इस फिल्म के बाद कमल ने कई फिल्मों मे फ़िल्मों में बतौर बाल कलाकार के रूप मे काम किया था ।

 

फिल्म ‘अरंगेत्रम’ से ली बतौर एक्टर एंट्री


बतौर अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1973 में आयी हुई फिल्म ‘अरंगेत्रम’ से करी थी मगर, फिल्मी दुनिया में उन्हें असल पहचान साल 1975 में आई फ़िल्म ‘अपूर्वा रंगनागल’ से मिलीं थी। इस फिल्म के बाद कमल इंडस्ट्री में एक हद तक पहचाने जाने लगे।

वर्ष 1977 में रिलीज हुई फ़िल्म ’16 भयानिथानिले’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रहीं। इस फिल्म की सफलता के बाद कमल साउथ इंडस्ट्री में बतौर सफल अभिनेता के रूप में पहचाने जाने लगे। शायद आप यकीन ना करें मगर कमल 90 के दशक के वो सुपरस्टार है, जिनकी फीस एक करोड़ रुपये हुआ करती थीं।

फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ से रखा बॉलीवुड में कदम:

साउथ इंडस्ट्री में अपनी अभिनय क्षमता का दमखम दिखाने के बाद कमल हासन (Kamal Haasan) को बॉलीवुड में हाथ आजमाने का मौका मिला। कमल ने साल 1981 में आयी फिल्म ‘एक-दूजे के लिए’ से अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित हो गयी थी। इसके बाद साल 1983 में कमल अपनी ही एक साउथ फिल्म ‘मुंदरम पिरई’ के हिंदी रीमेक ‘सदमा’ में श्रीदेवी के साथ नजर आए थे।

बॉक्स ऑफिस पर भले ही इस फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं किया गया, मगर यह फिल्म कमल के करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक मानी जाती है।इस फिल्म के बाद कमल हासन ने वर्ष 1985 में रमेश सिप्पी की फिल्म ‘सागर’ में काम किया। फिल्म में उनके अलावा ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया भी थे।

इसी साल कमल की एक और बॉलीवुड फिल्म ‘गिरफ्तार’ भी रिलीज हुई, जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन पर्दे पर नजर आए। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। कमल ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है और इस तरह से वह हिंदी सिनेमा में भी अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे।

 

अभिनेत्री सारिका से की दूसरी शादी, दोनों बेटियां भी है एक्ट्रेस

कमल हासन ने दो शादियां करी हुई है । कमल ने पहली शादी साल 1978 में वाणी गणपति से करी थी । लेकिन कुछ सालों बाद ही ये रिश्ता टूट गया था । इसके बाद कमल ने साल 1988 में अभिनेत्री सारिका से शादी करी थी? इन दोनों की दो बेटियां श्रुति और अक्षरा हासन हैं, ​जो फिल्मों में एक्टिव है। शादी के करीब 17 साल बाद कमल ने सारिका से भी अपना रिश्ता खत्म कर लिया था । साल 2004 में आधिकारिक रूप से दोनो अलग हो गए।

मक्कल नीधि मय्यम’ पार्टी बनाकर ली है राजनीति एंट्री


अभिनेता कमल हासन ने वर्ष 2018 में अपनी राजनीतिक पार्टी ‘मक्कल नीधि मय्यम’ बनाकर राजनीति में प्रवेश किया। वर्ष 2019 के आम चुनाव में उनकी पार्टी ने तमिलनाडु की 37 सीटों पर चुनाव लड़ा और 3.72 प्रतिशत मत हासिल किए। हालांकि, उनकी पार्टी के किसी भी उम्मीदवार को विजय नहीं मिलीं। 2021 के विधानसभा चुनाव में कमल हासन ने कोयम्बटूर साउथ सीट से चुनाव लड़ा। हालांकि, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष वानति श्रीनिवासन के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

YOU MAY ALSO READ :- The Story of Chhath Puja: Four Days of Fasting, Prayer, and Gratitude to Nature

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page