छात्रों की छिपी हुई प्रतिभा को सामने ला रहा कलांजलि फेस्ट, जागरण कॉलेज में आज कलांजली का पहला दिन हुआ संपन्न।
Digital News Guru Kanpur Desk : छात्राओं की छिपी हुई प्रतिभा को कलांजलि फेस्ट सामने ला रहा है। जागरण कॉलेज के चेयरमैन महेंद्र मोहन गुप्त ने कानपुर के जागरण कॉलेज में हो रहे फेस्ट को लेकर यह कहा है। आपको बता दे कि जागरण कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स में जागरण एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा 16 फरवरी से 22 फरवरी तक कलांजलि फेस्ट का आयोजन हो रहा है।
जिसमे आज कलांजली फेस्ट का पहला दिन संपन्न हुआ है। जागरण कॉलेज के चेयरमैन महेंद्र मोहन गुप्त ने कलांजलि फेस्ट में मां सरस्वती को माल्यार्पण कर उद्घाटन समारोह सम्पन्न किया। जिसमे जागरण कॉलेज के छात्र सहित,कॉलेज के सभी प्रोफेसर व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कानपुर के साकेत नगर में स्थित जागरण कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स में कलांजलि फेस्ट 2024 का आयोजन हो रहा है। जागरण कॉलेज में आज से शुरू हुए आयोजन को लेकर कॉलेज के चेयरमैन महेंद्र मोहन गुप्त का कहना है कि – कलांजलि छात्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने ला रहा है। जागरण एजुकेशन फाउंडेशन 16 फरवरी से 22 फरवरी तक जागरण विद्यालय में कलांजलि 2024 फेस्ट आयोजित कर रहा है।
जागरण कॉलेज के चेयरमैन महेंद्र मोहन गुप्त ने उद्घाटन के दौरान मां सरस्वती को माल्यार्पण करते हुए कहा कि कलांजलि फेस्ट को राज्य स्तर का बनाया जाना चाहिए क्योंकि ये छात्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लेकर आता है। जागरण कॉलेज में कलांजलि फेस्ट के पहले दिन की शुरुआत छात्र छात्राओं ने गणेश वंदना नृत्य करते हुए किया।
कलांजलि फेस्ट 2024 में पहले दिन का आरंभ श्लोक पाठ प्रतियोगिता से हुआ। इसके आलावा काव्य पाठ, लोगो डिजाइन, 50 घंटे फिल्म मेकिंग, बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट और पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जागरण कॉलेज में हुई पहले दिन की इन प्रतियोगिताओं में ए एन डी कॉलेज की पूर्व प्राचार्या विजय लक्ष्मी त्रिवेदी, JIMMC के पूर्व निर्देशक एस पी त्रिपाठी, अशोक मिश्रा, आभा दिवेदी, प्रभु झिंगरन दूरदर्शन केन्द्र भोपाल, फिल्म सेंसर बोर्ड ऑफ इंडिया आदित्य उप्पल, कानपुर दैनिक जागरण ब्रांड मैनेजर भावना शुक्ला, के वी एम कॉलेज की प्रधानाचार्य शिखा प्रधान सचान, सरबानी भाटिया जागरण ग्रुप ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
जबकि कार्यक्रम का संचालन गुनिका कपूर व श्रृष्टि गुप्ता द्वारा किया गया। इसके अलावा स्वागत श्रुति शुक्ला व धन्यवाद ज्ञापन आर के बाजपेई के द्वारा किया गया। जागरण कॉलेज में हुए इस फेस्ट में डॉ जे एन गुप्ता सी ई ओ ऑफ जागरण एजुकेशन फाउंडेशन, उपेंद्र पांडे निदेशक जिम्सी, दिव्या चौधरी निदेशक जिम, अमरदीप सिंह निदेशक जीडा, जागरण कॉलेज की प्राचार्या अस्मिता दुबे सहित जागरण एजुकेशन फाउंडेशन के सभी संस्थानों के प्रोफेसर व कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढे: आईए जानते हैं “सूर्य रथ सप्तमी” पूजा की विधि विधान, क्या हैं हिंदू धर्म में सूर्य पूजा के महत्व !