Thursday, November 14, 2024

Juhi Chawla Birthday Special- बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मे से एक है जूही चावला, मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद किया था बॉलीवुड में डेब्यू !

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :- 

Juhi Chawla Birthday Special- बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मे से एक है जूही चावला, मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद किया था बॉलीवुड में डेब्यू !

 


बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की  बेहद खूबसूरत अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) आज अपना 57वां जन्मदिन मना रही है। आज जूही चावला के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे मे…

अंबाला में हुआ था जूही चावला (Juhi Chawla) का जन्म:


अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) का जन्म 13 नवंबर साल 1967 को अंबाला पंजाब में हुआ था। जूही चावला के पिता एक आईआरएस ऑफिसर हुआ करते थे । जबकि इनकी माता ओबरॉय के एक हाउसकीपिंग डिपार्टमेंट में काम किया करती थी।

जूही चावला (Juhi Chawla) ने मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद रखा था अपना बॉलीवुड में कदम


जूही चावला (Juhi Chawla) ने साल 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीत कर अपने नाम किया था । इसके बाद साल 1986 में फिल्म ‘सल्तनत’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। अपने फिल्मी करियर में जूही चावला ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया हुआ था।

जूही चावला (Juhi Chawla) प्रमुख फिल्मों में कयामत से कयामत तक और डर और इश्क और फिर भी दिल है हिंदुस्तानी इत्यादि फिल्मों मे जूही चावला (Juhi Chawla) ने काम किया हैं। जूही चावला का नाम बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों की लिस्ट में भी शामिल था। अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ जूजूही चावला (Juhi Chawla) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चा का विशेष बना था।

शादी के बाद खूब सुर्खियों में छा गयी थी जूही चावला (Juhi Chawla):

जूही चावला (Juhi Chawla) ने साल 1995 में एक जाने – माने बिजनेसमैन जय मेहता (Jai Mehta) के साथ शादी करी थी । बिजनेसमैन जय मेहता की जूही चावला की यह दूसरी शादी थी। साल 1990 में एक प्लेन क्रैश में जय मेहता की पहली पत्नी सुजाता की मृत्यु हो गई थी । और इसी समय एक कार एक्सीडेंट में जूही चावला की मां का भी देहांत हो गया था।

दोनों उस समय एक ऐसे दौर से गुजर रहे थे जब उन्हें किसी के सहारे की जरूरत थी। और इसी जरूरत के चलते दोनों एक दूसरे के करीब आ गए। धीरे-धीरे यह नजदीक या प्यार में तब्दील हो गई और जय ने जूही चावला (Juhi Chawla) को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। साल 1995 में जय और जूही शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। जैसे शादी करने की बात को काफी दिनों तक जूही चावला (Juhi Chawla) ने लोगों से छुपा के रखा।

शादी की खबरों को छुपाने की पीछे की वजह यह थी कि उस समय जूही चावला (Juhi Chawla) का कैरियर पीक पर चल रहा था। वह दौर ऐसा था जब यदि किसी अभिनेता या अभिनेत्री की शादी हो जाती थी तो, उसका उसके कैरियर पर गहरा असर पड़ता था। यही वजह है कि काफी दिनों तक जूही ने अपनी शादी की खबरें लोगो से छिपा कर रखी।

काफी दिनों बाद जब जूही चावला (Juhi Chawla) और जय की शादी की खबरें सामने आई तो, लोगों ने तरह-तरह के सवाल उठाए। चूंकि जय, उम्र में जूही से काफी बड़े हैं ऐसे में कई लोगों ने यहां तक कह डाला कि जूही ने पैसे के चक्कर में बड़े उम्र के आदमी से शादी कर ली। लेकिन लोगों की कही बातों को जूही ने कभी अपने रिश्ते के ऊपर नहीं आने दिया और आज जुही फिल्मों से दूर एक खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।

 

जूही चावला (Juhi Chawla) का फिल्मी कैरियर :- 

जूही चावला जी ने कई अच्छी फिल्मों में काम किया है। यहां उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों की लिस्ट दी गई है:

1. कयामत से कयामत तक (1988)
2. लव लव लव (1989)
3. चांदनी (1989)
4. बोल राधा बोल (1992)
5. राजू बन गया जेंटलमैन (1992)
6. लुटेरे (1993)
7. आइना (1993)
8. हम हैं राही प्यार के (1993)
9. डर (1993)
10. दीवाना मस्ताना (1997)
11. यस बॉस (1997)
12. इश्क (1997)
13. डुप्लीकेट (1998)
14. फिर भी दिल है हिंदुस्तानी (2000)
15. झंकार बीट्स (2003)
16. 3 दीवारें (2003)
17. माई ब्रदर निखिल (2005)
18. मैं हूँ (2011)
19. गुलाब गैंग (2014)

YOU MAY ALSO READ :- Varanasi Aarti: Raghav Chadha and Parineeti Chopra Participate in Sacred Ganga Aarti

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page