DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-
Janhvi Kapoor Birthday special: जाह्नवी कपूर को अभिनेत्री नही बल्कि ये बनाने का सपना देखती थीं श्रीदेवी!
बॉलीवुड की डिवा और दिवगंत मेगास्टार श्री देवी और मशहूर निर्माता निर्देशक बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अब किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है। जाह्नवी कपूर भले ही स्टार किड हो । लेकिन उन्होंने अपनी अदाओं से और अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता लिया है। और जाह्नवी कपूर लगातार सफलता कि उचाइयों का छु रही हैं। मुंबई में 6 मार्च साल 1997 को बोनी कपूर और श्रीदेवी के घर जाह्नवी का जन्म हुआ था । आज जान्हवी कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने पैर पूरी तरह से जमा चुकी हैं । और अपने करियर को इससे भी ज्यादा बेहतर बनाने पर पूरा ध्यान दे रही हैं। ऐसे में आज जान्हवी के जन्मदिन पर आइए जानते हैं इनके बारे में कुछ खास बातें
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को अभिनेत्री नही बल्कि डॉक्टर बनाना चाहती थी श्री देवी !:
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) जिस कपूर परिवार से आती हैं तो इनका पूरा परिवार ही फिल्मों मे काम करता है । जान्हवी के पिता बोनी कपूर बॉलीवुड एक बड़े निर्देशक हैं। और उनकी मां श्री देवी को बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार भी कहा जाता था। वहीं जान्हवी के चाचा अनिल कपूर बॉलीवुड मे सालों से काम कर रहे हैं। और उनकी कजिन बहन सोनम कपूर भी एक जानी मानी अभिनेत्री है ।
ऐसे में जाहिर है कि जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के अंदर भी बचपन से ही अभिनय की तरफ झुकाव हो गया था। हालांकि मीडिया में आई एक खबर के मुताबिक श्री देवी अपनी बेटी जान्हवी को डॉक्टर बनते हुए देखना चाहती थी। हालांकि जाह्नवी ने अपनी मां को मनाने के लिए पिता बोनी कपूर की खूब मदद ली थी । और इस तरह जान्हवी को बॉलीवुड में एंट्री के लिए श्रीदेवी की रजामंदी भी मिल गयी थी ।
लॉस एंजेलिस से सिखा था जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने एक्टिंग का कोर्स:
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने मुंबई के धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करी थी । शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद जाह्नवी ने लॉस एंजेलिस में द ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूड’ से थिएटर से एक्टिंग का कोर्स कर लिया था । इसके बाद जाह्नवी ने मुंबई मे भी फिल्म संस्थान से एक्टिंग का कोर्स कर लिया था । फिर साल 2018 में आई फिल्म धड़क के साथ जाह्नवी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था ।
श्री देवी नहीं देख पाई थी अपनी बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का डेब्यू:
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का सपना था कि वो अपनी मां की तरह बॉलीवुड अभिनेत्री बने। और जान्हवी के कई सालों के बाद जब उन्हें ये मौका मिला था तो उसे देखने के लिए उनकी मां ही नहीं रही थी । असल में जान्हवी की डेब्यू फिल्म धड़क की रिलीज होने से महज चंद दिन पहले ही श्री देवी इस दुनिया को अलविदा कह चुकी थी। वहीं जाह्नवी को इस हादसे के बाद फिर से अपनी नॉर्मल जिंदगी में लौटने में काफी लंबा समय लग गया था । क्योंकि जान्हवी अपनी मां श्री देवी के सबसे ज्यादा करीब थी।
इतने करोड़ की मालिकन है जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor):
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) एक लग्जरी कार की मालिकन हैं। जान्हवी कपूर कई सारे विज्ञापन में भी नजर आ चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जान्हवी कपूर की टोटल नेटवर्थ करीब 82 करोड़ रुपये बताई जाती है । जान्हवी कपूर फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से भी काफी पैसा कमाती हैं। इसके अलावा जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टेज परफॉर्मेंसेस और मॉडलिंग से भी एक मोटी कमाई करती हैं।
YOU MAY ALSO READ :- Makarand deshpande birthday special: आमिर खान के साथ मकरंद देशपांडे ने की थी अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत, फ़िर भी क्यों है फ्लॉप हीरो की लिस्ट मे इनका नाम!