Saturday, November 23, 2024

नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री में जयपुर क्राइम ब्रांच का छापा, हजारो किलो नकली घी किया बरामद, बड़ी ब्रांड्स के खाली पैकेट भी मिले

नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री में जयपुर क्राइम ब्रांच का छापा, हजारो किलो नकली घी किया बरामद, बड़ी ब्रांड्स के खाली पैकेट भी मिले

Digital News Guru Rajasthan Desk: जोधपुर शहर के बोरानाड़ा स्थित इंडस्ट्री एरिया में जयपुर क्राइम ब्रांच ने गुरुवार देर रात डेढ़ बजे कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच की टीम ने धेनुश्री नाम से संचालित फैक्ट्री पर कार्रवाई कर चार हजार लीटर घी और साढ़े तीन हजार लीटर वनस्पति घी बरामद किया है।

इस घी को बाजार में बेचने की तैयारी थी। इसके साथ -साथ ही फैक्ट्री से सड़ा हुआ तेल और क्रीम भी प्राप्त हुआ है।

जयपुर क्राइम ब्रांच को बोरानाडा में संचालित फैक्ट्री में नकली घी बनाने की सूचना पर एडीजी दिनेश एमएन के नेतृत्व में टीम ने विवेक विहार थाना पुलिस को सूचना देकर फैक्ट्री पर दबिश दी। इस दौरान घी बनाने का काम चल रहा था। फैक्ट्री में भारी मात्रा में सड़ा घी मिला। कार्रवाई के दौरान टीम को फैक्ट्री में सरस, धेनुश्री, यश, राघव, सम्राट व भारत प्रोडक्ट सहित अलग-अलग ब्रांड के कार्टन व पाउच भी मिले हैं। इससे यहां नकली घी का कारोबार चलने का संदेह है।

कार्रवाई के दौरान अलग-अलग पैक किए घी के सैंपल लिए। कार्रवाई के दौरान देर रात तक मौके पर जयपुरसे आई टीम के आशाराम चौधरी व इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर और विवेक विहार थाने से हैड कॉन्स्टेबल मौजूद थे।

फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ करने पर बताया कि फैक्ट्री के प्रोपराइटर भजनलाल विश्नोई हैं। पुलिस टीम ने उन्हें मौके पर बुलाने के लिए कहा है। कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री मैनेजर ऋषि शर्मा मौके पर पहुंच गए थे।

जानकारी के अनुसार जयपुर क्राइम ब्रांच की टीम को जोधपुर में बड़े स्तर पर नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का इनपुट मिला था। इस पर गुरुवार रात को 9 बजे के करीब जयपुर से टीम में शामिल आईटी के आशाराम व इंस्पेक्टर सुभाषसिंह तंवर के साथ विवेक विहार थाना पुलिस ने बोरानाडा के पास संचालित होने वाली धेनूश्री कम्पनी पर दबिश दी।

टीम को वहां पर 4 हजार लीटर के करीब देसी घी व 3500 लीटर सड़ा हुआ वनस्पति घी मिला। यहां सुबह 4 बजे तक कार्रवाई चली। यहां बड़ी मात्रा में अलग-अलग ब्रांड के पैकेट भी मिले हैं।

पैकिंग का पूरा प्लांट लगा रखा, एक ही नम्बर के चार ट्रक

जांच के दौरान टीम को सभी ब्रांड के बड़ी मात्रा में घी पैक करने का प्लांट मिला। साथ ही अलग-अलग ब्रांड के पैकेट भी मिले। आशंका है कि घटिया क्वालिटी के घी को यहां महंगे ब्रांड के पैकेट में पैक कर बाजार में बेचा जा रहा था।

फैक्ट्री में सात ट्रक भी मिले हैं। इसमें एक ही नंबर के चार ट्रक भी मौके से मिले हैं। जानकारी के अनुसार इनमें से चार ट्रकों पर एक ही सीरीज के नंबर पाए गए। वहीं तीन ट्रकों पर अलग-अलग नंबर थे। इसे लेकर पुलिस ने मैनेजर से पूछा तो कहा कि यहां पर गाड़ियों का कबाड़ पड़ा है और ये गाड़ियां चलती ही नहीं हैं। इसके कारण ही नबर प्लेट उतारकर दूसरी गाड़ी पर लगा दी गई।

बताया जा रहा है कि जहां कार्रवाई हुई वहां घी बनाने की फैक्ट्री की तरह संचालित हो रहा था। कहां से माल आएगा, कहां प्रोसेस होगा, कहां तैयार होगा, कहां पैकिंग की जाएगी व कहां से माल बाजार में जाएगा।

 

बताया जा रहा है कि जहां कार्रवाई हुई वहां घी बनाने की फैक्ट्री की तरह संचालित हो रहा था। कहां से माल आएगा, कहां प्रोसेस होगा, कहां तैयार होगा, कहां पैकिंग की जाएगी व कहां से माल बाजार में जाएगा, की पुख्ता व्यवस्था थी। कार्रवाई में प्लास्टिक के 50 कंटेनर मिले। एक-एक कंटेनर में लगभग 35 किलो के करीब खराब व सड़ी हुई क्रीम भरी हुई थी।

फूड इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाया

फैक्ट्री में मिले पाम ऑयल के टैंकर में रखा ऑयल तो तेलनुमा था, लेकिन जब उसमें कुछ बाहर निकालकर रखा तो कुछ ही देर में वह घी जैसा हो गया। ऐसे में पाम ऑयल के भी नकली होने की संभावना है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नकली घी के संदेह में देर रात फूड इंस्पेक्टर को भी मौके पर बुलाया गया। यहां से घी के अलग-अलग सैंपल लिए गए है। इनकी जांच के लिए भेजा जाएगा। इसकी रिपोर्ट करीब 10 से 15 दिन में आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढे: बाल-बाल बची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कार दुर्घटना मे आई माथे पर चोट, अब ख़ासी बुखार नही छोड़ रहा उनका पीछा!

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page