Saturday, November 23, 2024

पिटाई का विडिओ बनाकर दरोगा को किया ब्लैक्मैल- कथित पत्रकार पर होगी रिपोर्ट!

DIGITAL NEWS GURU KANPUR DESK :- 

पिटाई का विडिओ बनाकर दरोगा को किया ब्लैक्मैल- कथित पत्रकार पर दर्ज होगी रिपोर्ट!

 

कानपुर। कमिश्नरेट पुलिस के दरोगा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार रात जमकर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में दरोगा जी प्लास्टिक के पाइप से दो युवकों को पीटते नजर आ रहे हैं। हालांकि आपका अपना डिजिटल न्यूज गुरू वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। प्रकरण की जांच पुलिस कमिश्नर ने एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार को दी है।

दरसल वायरल वीडियो करीब डेढ़ माह पुराना बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में जो दरोगा दिख रहे हैं वह नवाबगंज थानाक्षेत्र के जागेश्वर मंदिर चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार हैं। एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि डेढ़ माह पहले अमरूद मंडी में मारपीट की जानकारी पर दरोगा सुरेंद्र मय पुलिस बल के पहुंचे थे। जहां दो युवक नशे की हालत में एक दूसरे से लड़ रहे थे।

दरोगा के समझाने पर भी आरोपित अलग नहीं हुए। इसबीच एक युवक दूसरे युवक पर चढ़ बैठा। तभी वहीं पास में प्लास्टिक का एक पाइप पड़ा था। जिसे उठाकर दरोगा ने युवकों पर हल्का बल प्रयोग किया। तब जाकर आरोपित दूर हटे। इस बीच किसी कथित पत्रकार ने वीडियो बना लिया और दरोगा से रुपयों की मांग की। दरोगा के इनकार के बावजूद आरोपित रूपये की मांग करते रहे।

लेकिन दरोगा ने रूपये नहीं दिये। जिसके बाद मंगलवार शाम सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया गया। प्रकरण की जांच एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार स्वयं कर रहे हैं। एसीपी के मुताबिक मामले की जांचकर सीपी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

कथित पत्रकार पर दर्ज हो सकता है मुकदमा:

दरसल वायरल वीडियो के मामले को दबाने के लिये दरोगा से अच्छी खासी रकम मांगी थी। यह रकम किसी कथित पत्रकार ने मांगी थी। दरोगा को रुपयों के लिये फोन भी किया गया था। लेकिन दरोगा ने गलती न होने के चलते रूपये देने से मना कर दिया था। वायरल वीडियो के बाद पूछताछ में दरोगा ने पूरी बात एसीपी को बतायी। एसीपी ने दरोगा को कथित वसूलीबाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिये हैं। एसीपी के मुताबिक जांच कर वसूली की कोशिश करने वाले कथित पर पत्रकार पर भी कार्रवाई की जाएगी।

वायरल वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की कोशिश की गई:

वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर देऱ शाम वायरल हुआ। जिसमें एक्स पर पोस्ट करने वालों ने दरोगा को खूब भला बुरा कहा। इतना ही नहीं पुलिस पर भी सवाल उठाए। दरसल वीडियो में युवक दूसरे के ऊपर चढ़ा बैठा है और पीट रहा है। इस बीच दरोगा समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह मानने को तैयार नहीं होते। जिसपर दरोगा ने डंडा उठाकर युवक को पीट दिया । पिटाई होते ही वह युवक दूर हट गया । इसके बाद दूसरे युवक के बाल पकड़कर दरोगा जी ने फिर पिटाई कर दी। इस चीज को लेकर दरोगा जी ट्रोल हो गये।

नशेबाजों को बच्चा बताकर गलत अफवाह फैलाई:

वायरल करने वाले ने बड़े शातिर तरीके से नशेबाजों को बच्चा बताकर वायरल वीडियो को गलत तरीके से पेश किया। एसीपी के मुताबिक आरोपित लड़कों ने भी पुलिस पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है। फिर भी मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

 कानपुर से ” एक मामला ये भी “:

गंगा बैराज पर चौकी इंचार्ज को थप्पड़ ज़़ड़ने वाली स्कूटी सवार युवती के करीब पहुची कोहना पुलिस:

कानपुर के गंगा बैराज में चेकिंग के दौरान एक महिला पुलिस से भिड़ गई थी ,उसने चौकी इंचार्ज को थप्पड़ मार दिया था घटना का विडिओ सोशल मीडिया पर वाइरल होने के बाद पुलिस महिला की तलाश कर रही थी ।इस मामले मे  कानपुर पुलिस को  अब सफलता मिलती हुई नजर या रही है ।

05/02/2024 :- कानपुर के गंगा बैराज में चेकिंग के दौरान एक महिला पुलिस से भिड़ गई थी ,उसने चौकी इंचार्ज को थप्पड़ मार दिया था घटना का विडिओ सोशल मीडिया पर वाइरल होने के बाद पुलिस महिला की तलाश कर रही थी ।

नवाबगंज में दिखी थप्पड़बाज युवती:

गंगा बैराज पर चौकी इंचार्ज को थप्पड़ ज़़ड़ने वाली स्कूटी सवार युवती के करीब कोहना पुलिस पहुंच चुकी है। एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार के मुताबिक युवती बैराज से होते हुए नवाबगंज में एक गली में चली गई है। फिर वहां से बाहर नहीं निकली। उसी गली में उसकी स्कूटी कहीं खड़ी हो गई। एसीपी के मुताबिक गली में एक एक घर की जांच की जा रही है। युवती व उसके साथ मौजूद महिला के खिलाफ कोहना थाने में रिपोर्ट दर्ज है। आरोपितों की धरपकड़ कर इंचार्ज के समझाने पर उनकी पिटाई कर दी थी। पुलिस ने आरोपित महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।YOU MAY ALSO READ :- अब्दु रोजिक ( Abdu Rozik ) से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई पूछताछ , आखिर क्या है पूरा मामला!

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page