Saturday, September 21, 2024

Honda Elevate : एसयूवी खरीदने का मन बना रहे है तो होंडा एलीवेट बन सकती है आपकी अच्छी चॉइस !

Digital News Guru Automobile Desk:

Honda Elevate : एसयूवी खरीदने का मन बना रहे है तो होंडा एलीवेट बन सकती है आपकी अच्छी चॉइस !

बाजार में आज के टाइम में एसयूवी सेगमेंट का बहुत ज्यादा टसन बना हुआ हैं, क्योंकि एक प्रॉपर एसयूवी सभी प्रकार के कठिन रास्तों में चलने में सहायक होती हैं, जबकि अधिकांश एसयूवी के मामले में ऐसा नहीं है ।

भारत में एसयूवी लवर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट पेश किए गए है और इनमें होंडा की ब्रैंड न्यू एसयूवी एलिवेट(Honda Elevate) भी है। एलीवेट (Honda Elevate) शानदार लुक और फीचर्स वाली एसयूवी है और इसे इंडियन मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

होंडा की भारतीय बाजार में इस इकलौती एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस के साथ ही मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा समेत अन्य पॉपुलर एसयूवी से है। हालांकि, होंडा कारों को लेकर भारतीय ग्राहकों में क्रेज देखने को मिलता है और इसका फायदा एलिवेट को मिल सकता है।

आपको बताते चले की Honda Elevate का 90 प्रतिशत से ज्यादा निर्माण स्थानीय रूप से किया गया है जिससे भारत में गाड़ियां बनाने की होंडा की प्रतिबद्धता को और भी  मजबूती प्राप्त  हुई है। ऑल-न्यू होंडा एलिवेट को सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था और इसी महीने से इसकी डिलीवरी शुरू हो गई थी । कंपनी ने पहले ही एलिवेट की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी थी।

कुल 4 वेरिएंट में आती Honda Elevate:

एसयूवी को चार अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया जाएगा जिसमें एसवी वी वीएक्स और जेडएक्स शामिल है। इस ऑर्टिकल के माध्यम से आपको फीचर्स और संभावित कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Honda Elevate बेस मॉडल:

एलीवेट एसवी वेरिएंट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 17-इंच व्हील कवर, एलईडी हैडलैंप, फोगलैंप ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, पीएम2.5 एयर फिल्ट्रेशन, इसके अलावा, इसमें फोल्डिंग रियर सीटें, रियर पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं। बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 11 लाख रु है।

Honda Elevate वी वेरिएंट:

इसमें बेस मॉडल के कंपैरिजन में अधिक फीचर्स देखने को मिलते हैं। V वेरिएंट की कीमत 12 लाख रुपये से 13 लाख रुपये है।

Honda Elevate वीएक्स वेरिएंट:

वीएक्स ट्रिम लेवल में एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप, 17-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, रूफ रेल्स, सिंगल-पेन सनरूफ, लेनवॉच कैमरा, 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो-फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम भी मिलता है। इस प्रीमियम पैकेज की कीमत 14 लाख रुपये से 15 लाख रुपये है।

Honda Elevate टॉप मॉडल:

ZX वेरिएंट एडवांस ड्राइवर एसिस्ट यानी (ADAS) फीचर्स से लैस है। इसमें 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो-डिमिंग इंटीरियर रियरव्यू मिरर, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और क्रोम दरवाजे के हैंडल सहित कई फीचर पैकेज मिलता है। होंडा एलिवेट ZX वेरिएंट की कीमत 16 लाख रुपये से 17 लाख रुपये है।

Honda Elevate ने बढ़ाई सेल :

पिछले साल सितंबर में होंडा एलिवेट एसयूवी के लॉन्च होने के बाद से होंडा कार्स की बिक्री में काफ़ी हद तक बढ़ोतरी देखी गई है। 4,000 से ज्यादा यूनिट की औसत बिक्री के साथ, इसने होंडा को पिछले कुछ महीनों में अपनी बिक्री मात्रा में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हासिल करने में मदद की है।

Honda Elevate की कीमत और स्पेसिपिकेशन

होंडा एलिवेट कार की कीमत 11.58 लाख रुपये से 16.48 लाख रुपये तक एक्स-शोरूम तय है। यह एसयूवी कार पहले ही 20,000 बिक्री का आंकड़ा क्रॉस कर चुकी है। होंडा एलिवेट को केवल 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 119 बीएचपी और 145 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता हैं।

कितने कलर शामिल है

होंडा एलिवेट मे कुल सात कलर शामिल किए गए है पर्ल व्हाइट, रेडियंट रेड, मेट्रोड ग्रे ,ऑरेंज,गोल्डन ब्राउन, ओडिसन ब्लू, लुनार सिल्वर ये सात कलर शामिल हैं।

YOU MAY ALSO READ :- Udita goswami birthday special: फिल्मों में बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली अभिनेत्री , अब कहां गुम हैं ?

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page