Saturday, November 23, 2024

Honda Amaze 2024 : न्यू फीचर्स के साथ बदली बदली सी नजर आएगी होंडा अमेज सेडान , जानिए कब तक होगी लॉन्च !

DIGITAL NEWS GURU AUTOMOBILE DESK :- 

Honda Amaze 2024 : न्यू फीचर्स के साथ बदली बदली सी नजर आएगी होंडा अमेज सेडान , जानिए कब तक होगी लॉन्च !

होंडा कार्स इंडिया (HONDA CARS INDIA ) इस साल भारत के बाजारों में अपनी पॉपुलर सेडान होंडा अमेज (Honda Amaze) के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च करने कि योजना कर रही है, जिसमें नए प्लैटफॉर्म के साथ ही एक बेहतर लुक-डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स  आप सब को देखने को मिल सकता है। अपडेटेड होंडा अमेज (Honda Amaze) सेगमेंट की टॉप सेलिंग मारुति डिजायर और हुंडई ऑरा को कड़ी काफी कड़ी टक्कर दे सकती है

होंडा कार्स इंडिया (HONDA CARS INDIA ) फिलहाल भारतीय बाजार में अमेज और सिटी जैसी सेडान कारों के साथ ही एसयूवी सेगमेंट में एलिवेट बेचती है। इस जापानी कंपनी ने साल 2024 के लिए कुछ खास तैयारियां की हैं और कहा जा रहा है कि इस साल भारतीय बाजार में नई जेनरेशन अमेज लॉन्च की जा सकती है। अमेज के अपडेटेड अवतार में काफी सारे कॉस्मैटिक बदलाओं और नए प्लैटफॉर्म के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में आगामी इमेज कैसी हो सकती है, आइए इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

अब बदली-बदली सी सेडान नजर आएगी होंडा अमेज (Honda Amaze) :

होंडा अमेज (Honda Amaze) 2024 के बारे में मीडिया मे जिस तरह कि रिपोर्ट्स सामने  निकल के आ रही है, उसके मुताबिक  एक तरफ इसके एक्सटीरियर में रियर और फ्रंट लुक में काफी

बहुत सारी तब्दीलियां देखने को मिलेंगी, जिससे कि यह स्पोर्टी लुक और लेटेस्ट डिजाइन वाली कार कहलायेगी वहीं, अमेज के अपडेटेड मॉडल के इंटीरियर में भी काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। इसमें नया डैशबोर्ड, एंबिएंट लाइटिंग, बड़ा सा फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑट और ऐप्पल कार प्ले सपोर्ट, ऑटोमैटिक एसी, सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा समेत और भी कई खूबियां हो सकती हैं।

होंडा अमेज (Honda Amaze) ADAS से होगी  लैस!

सबसे दिलचस्प जानकारी ये भी सामने आ रही है कि वो ये है कि होंडा अमेज (Honda Amaze) के अपडेटेड मॉडल में होंडा सेंसिंग सूट, यानी अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी देखने को मिल सकता हैं। आगामी अमेज के एडैस में लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, रोड डिपार्चर वॉर्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और हाई बीम असिस्ट के साथ ही कोलिजन मिनिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम सहित और भी कई सारे फीचर्स इसमे हो सकते हैं।

होंडा अमेज (Honda Amaze) के इंजन में बदलाव की संभावना  बेहद कम:

होंडा अमेज (Honda Amaze) 2024 के इंजन में किसी तरह की बदलाव की संभावनाएं काफी कम लग रही है। इसमें मौजूदा मॉडल वाला इंजन हो सकता है, जो कि 1.2 लीटर 4 सिलिंडर नेचुरली एस्पिरेटेड  वाला पेट्रोल इंजन है और यह 90 बीएचपी की पावर और 110 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

माना जा रहा है कि होंडा अपनी आगानी होंडा अमेज (Honda Amaze) को 6 स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स के साथ पेश कर सकती है। बाद बाकी इस सेडान के नए प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होने की खबरें आ रही हैं। आने वाले समय में होंडा की तरफ से आधिकारिक घोषणा के बाद ही इस बारे में ठोस जानकारी मिल सकती है।इन सबके बीच आप लोगों को ये भी बता दें कि होंडा अगले 3 सालों के दौरान कम से कम 4 और नई एसयूवी भारत में लॉन्च कर सकती है और हर कार सेगमेंट अलग – अलग होगा।

होंडा अमेज (Honda Amaze) इन पाँच  कलर्स  मे होगी लॉन्च :

होंडा अमेज (Honda Amaze) 5 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है – मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक, रेडियंट रेड मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, लूनर सिल्वर मेटैलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक। होंडा अमेज (Honda Amaze) भारतीय बाजार मे अपने 10 साल पूरे कर चुकी है ।

YOU MAY ALSO READ :- प्रो कबड्डी सीजन 10 की विजेता बनी पुनेरी पलटन,फाइनल मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को दी मात।

 

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page