DIGITAL NEWS GURU SPORTS DESK:
Gautam Gambhir Birthday special : क्रिकेट की दुनिया में गौतम गंभीर ने लहराया हुआ है अपना परचम , भाजपा के सांसद भी रह चुके है गंभीर
आज यानी की 14 अक्तूबर को टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। गंभीर की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम कई नए इतिहास रचने को तैयार हैं। गौतम गंभीर भारतीय टीम को एक नए मुकाम पर पहुंचाने की कोशिश में लगे हैं।
न सिर्फ क्रिकेट की दुनिया में अपना परचम लहराने वाले गौतम गंभीर दिल्ली से भाजपा के सांसद भी रह चुके हैं।हालांकि भारतीय क्रिकेट हेड कोच बनने के लिए गौतम गंभीर ने इस पद से रिजाइन भी दे दिया था। इस समय गौतम गंभीर का फुल फोकस भारतीय क्रिकेट टीम की परफेक्ट कोचिंग में हैं। आज गौतम गंभीर के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें…
गौतम गंभीर का डेब्यू मैच
बता दें कि क्रिकेटर ने महज 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरूकर दिया था। गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्तूबर साल 1981 को दिल्ली मे हुआ था । गौतम गंभीर ने सिर्फ 22 साल की उम्र में भारतीय टीम के लिए खेलना शुरूकर दिया था। साल 2003 में गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच से अपने करियर की शुरूआत करी हुई थी। उसके बाद साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गौतम गंभीर ने अपना टेस्ट मैच से डेब्यू किया हुआ था।
शानदार रहा इंटरनैशनल करियर
गौतम गंभीर बाएं हाथ के ओपनर हैं। जिन्होंने 147 टेस्ट में 11 शतकीय पारी की मदद से 5238 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी 206 रन की पानी सबसे यादगार रहे। गंभीर ने 58 वनडे खेले हैं और इस फॉर्मेट में उनके 4,154 रन हैं। इस फॉर्मेट में क्रिकेटर ने 9 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं। इसके साथ ही साल 2007 मे गौतम गंभीर विश्व कप मे पाकिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ 75 रन की पारी खेली हुई थी।
पाकिस्तान को धोया
टी20 वर्ल्ड कप 2007 के दौरान गौतम गंभीर ने बेहद शानदार पारी खेली थी। पाक के खिलाफ फाइनल मैच में गंभीर ने 75 रन की पारी खेली थी। जिसके कारण भारतीय टीम20 ओवर में 157 रन बनाये हुए थे। इसी दौरान भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हराकर पहली बार हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया था ।
ODI वर्ल्ड कप
भले ही साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी को विनिंग सिक्स के लिए काफी सराहना मिली थी। लेकिन इस मैच में गंभीर की पारी को भी भुलाया नहीं जा सकता है। गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर 97 रन बनाए थे। गंभीर 3 रन से शतक बनाने से चूक गए थे।
लेकिन उनकी पारी से ही भारतीय टीम अपना लक्ष्य हासिल करने में सफल रही थी।भारत के बतौर हेड कोच गंभीर काफी शानदार दिख रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज खेली हुई थी और इसी दौरान टीम इंडिया ने दोनों ही फॉर्मेट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का सूपड़ा पूरी तरह से साफ कर दिया था।