भूकंप ने नेपाल में मचाई तबाही, मरने वालो की संख्या 130 के पार, भारत में भी डर का माहौल
Digital News Guru Delhi Desk: पिछले कुछ महीनो से दिल्ली एनसीआर वाले भूकंप के झटको से बहुत ज्यादा गहरा रिश्ता निभा रहे है। वही कल रात (3 नवंबर) को आए भूकंप ने दिल्ली सहित यूपी, बिहार, उत्तराखंड और राजस्थान सहित कई राज्यों को हिला कर रख दिया।
नेपाल में शुक्रवार रात 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, ● जिसके झटके भारत की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। भूकंप में नेपाल में अब तक 136 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 150 से अधिक लोगों के घायल होने की भी सूचना है । रुकुम पश्चिम में 36 और जाजरकोट में 34 लोग मारे गए हैं। रुकुम पश्चिम के डीएसपी नामराज भट्टराई और जाजरकोट के डीएसपी संतोष रोक्का के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है।
जाजरकोट जिले के पुलिस उपाधीक्षक संतोष रोका ने कहा, शनिवार सुबह 3 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, जाजरकोट और पश्चिमी रुकुम में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। अकेले जाजरकोट में 44 मौतें हुई हैं। रोका ने बताया कि मृतकों में नलगढ़ नगर पालिका की उपमहापौर सरिता सिंह भी शामिल हैं। जजरकोट में 55 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।जिसमे से 5 घायलों को सुरखेत स्तिथ करनाली प्रांत अस्तपाल भेजा गया है।
नेपाल के पीएम पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ आज सुबह एक चिकित्सकीय दल के घटना स्थल पर पहुंचे। पीएम ने बताया कि नेपाल पुलिस और नेपाल सेना को बचाव कार्य में लगाया गया है।
शुरुआती जानकारी में पश्चिम रुकुम जिले के पुलिस उपाधीक्षक ने जानकारी दी कि पश्चिम रुकुम में मरने वालो की संख्या 36 तक पहुंच गई है । आथबिस्कोट नगर पालिका में 36 लोगों के मरने की सूचना है। सानीभेरी ग्रामीण नगर पालिका में पांच और लोगों की मौत हुई है।
आपको बता दें कि रात करीब 11 बजकर 32 मिनट पर आए भूकंप के कारण लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा। भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था। नेपाल में एक महीने के भीतर तीसरा तेज भूकंप था।
गाजियाबाद के एक निवासी ने बताया की उन्होंने करीब 15 सेकंड तक झटके महसूस किए है। उनका कहना है कि उन्होंने खिड़कियों की खड़खाहट भी सुनी।
भूकंप के तेज झटके दिल्ली, नोएडा सहित यूपी और बिहार भी महसूस किए गए। वही नोएडा, दिल्ली की बड़ी बड़ी इमारतों में रहने वाले लोग बाहर निकले तो वही झटके राजस्थान और उत्तराखंड में महसूस किए गए।
वही बात की जाए अगर यूपी की तो यूपी में लखनऊ, कानपुर, फिरोजाबाद, गोंडा, अमेठी, प्रतापगढ़, बहराइच, गोरखपुर और भी कई जिलों में तेज झटके महसूस किए गए।