उन्नाव में हृदय विदारक घटना से मचा कोहराम, करंट लगने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत
Digital News Guru Breaking News: उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र के लालमनखेडा के निवासी वीरेंद्र कुमार के घर के बरामदे में फर्राटा पंखा रखा हुआ था। पंखे का बटन ऑन होने के कारण उसमें करंट आ रहा था।
दुर्भाग्यवश एक बच्चा खेलते समय पंखे के संपर्क में आकर चिपक गया वो चिल्लाने लगा इस बीच तीन और बच्चो ने उसको छुड़ाने की जब कोशिश की तो वो तीनो भी एक एक करके पंखे मे आ रहे करेंट की चपेट मे आ गए और चारो ही बच्चो की मौके पर मौत हो गई जिससे परिवार सहित पूरे गांव मे कोहराम मच गया। इस घटना में दो सगे भाइयों और दो सगी बहनों की मृत्यु हो गई है। घटना के समय इन बच्चों के पिता वीरेंद्र कुमार और माता खेत पर धान की कटाई करने गए हुए थे। बहुत गरीब परिवार होने के कारण पति पत्नी मजदूरी कर के अपना घर चला रहे थे।
पड़ोस के लड़के ने दी घरवालो को घटना की शूचना
चारो बच्चे पंखे से चिपके पड़े हुए थे पड़ोस के एक युवक ने जब देखा तो पंखे का स्विच ऑफ कर के बच्चों के शरीर को हिलाया डुलाया लेकिन तब तक चारो बच्चों की मौत हो चुकी थी। युवक दौड़ कर खेत में पहुंचा और मां बाप को घटना की जानकारी दी। वहीं थानाध्यक्ष दिलीप प्रजापति ने मौके पर पहुंच कर शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिलाधिकारी के आदेश से शवों का रात्रि में ही पोस्टमार्टम हो सकता है। क्षेत्राधिकारी असुतोष कुमार ने चारो बच्चों के करेंट लगने से मौत का कारण बताया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
सभी बच्चों की उम्र 4 से 9 साल के बीच
मृतक बच्चों में मयंक (9), हिमांशी (8), हिमांक (6) और मानसी (4) शामिल हैं। बताया जा रहा है सभी आपस में सगे भाई-बहन हैं। चारों के शव देख परिजन बेहोश होकर गिरते रहे। मोहल्ले के लोग जब उनके घर पहुंचे, तो उनका भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया। हादसे की जानकारी बारासागर थाना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिलीप प्रजापति ने घटनास्थल पहुंच कर जांच पड़ताल की।
घटना के समय माता-पिता खेतों पर थे
बताया जा रहा है कि घटना के दौरान बच्चों के माता-पिता गांव से बाहर मजदूरी पर धान की फसल काटने गए थे। पड़ोस का एक युवक इसी रास्ते से गुजरा तो चारों बच्चों को जमीन पर पड़ा देखा। उसने पंखे को बंद किया और बच्चों को छूकर देखा तो सभी की सांसें थम चुकी थीं। इसके बाद वो खेतों पर दौड़कर गया और बच्चों के परिजनों को सूचना दी। चारों बच्चों की मौत के अब परिवार में कोई भी संतान नहीं बची है।
मजदूरी कर कर रहे थे परिवार का गुजर बसर
गांव के लोगों ने बताया कि वीरेंद्र बेहद गरीब परिवार से हैं। एक कमरे के कच्चे मकान में रहकर जीवन चला रहे थे। गांव और गांव के आसपास गांव में मजदूरी करके परिवार पाल रहे थे। अचानक सभी बच्चों की मौत होने के बाद दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हादसे की जानकारी राजस्व विभाग को दी गई है।
पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना पर पहुंची बारासगवर थाना पुलिस जांच पड़ताल के बाद चारों मृतक भाई-बहनों के शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कर मॉर्चरी भेजे गए हैं। डीएम की अनुमति के बाद रात में ही पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी है।
घटना को लेकर सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि चारों बच्चों की करंट लगने से मौत की बात सामने आई है। पुलिस मौके पर पहुंची थी। मृतकों में सगे 2 भाई और 2 बहनें हैं। शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।