दिल्ली: इस मेट्रो स्टेशन मे अब नहीं होगी पार्किंग की दिक्कत, कनॉट प्लेस में कार-बाइक पार्किंग हुई महंगी!
Digital News Guru Delhi Desk: कड़कड़डूमा दिल्ली मेट्रो के दूसरे सबसे व्यस्त कारिडोर ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21-नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी/वैशाली) और पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) के साथ इंटरचेंज स्टेशन है। इस स्टेशन से प्रतिदिन करीब 38 हजार लोग मेट्रो में सफर करते हैं। इसके तहत इस मेट्रो स्टेशन पर ऑटो कैब ई-रिक्शा सहित सभी वाहनों के लिए अलग-अलग लेन की सुविधा होगी। सभी वाहन चिन्हित जगह पर ही खड़े होंगे।
दिल्ली मेट्रो के प्रमुख इंटरचेंज स्टेशनों में शामिल कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के पास बहुस्तरीय स्मार्ट भूमिगत पार्किंग बनेगी। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने टेंडर प्रक्रिया शुरू की है। यदि सब कुछ योजना के अनुरूप हुआ तो टेंडर आवंटन के बाद अगले वर्ष इसका निर्माण शुरू हो जाएगा।
इस मेट्रो स्टेशन से रोजाना 38 हजार लोग करते हैं सफर
इससे कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा बेहतर होगी। कड़कड़डूमा दिल्ली मेट्रो के दूसरे सबसे व्यस्त कारिडोर ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21-नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी/वैशाली) और पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) के साथ इंटरचेंज स्टेशन है। इस स्टेशन से प्रतिदिन करीब 38 हजार लोग मेट्रो में सफर करते हैं।
कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में पहले से एक पार्किंग मौजूद है। कड़कड़डूमा में आवासीय और व्यवसायिक संपत्तियों के विकास के लिए डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) की बड़ी परियोजना प्रस्तावित है। इसलिए आने वाले समय में कड़कड़डूमा व्यवसायिक गतिविधियों का बड़ा केंद्र बनेगा।
इसके मद्देनजर डीएमआरसी इस स्टेशन को मल्टीमोडल ट्रांजिट के रूप में विकसित करेगा। इसके तहत इस मेट्रो स्टेशन पर ऑटो, कैब, ई-रिक्शा सहित सभी वाहनों के लिए अलग-अलग लेन की सुविधा होगी। सभी वाहन चिन्हित जगह पर ही खड़े होंगे।
41.47 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
इस योजना के तहत ही बहुस्तरीय स्मार्ट भूमिगत पार्किंग बनाने की योजना तैयार की गई है। टेंडर आवंटित होने के बाद 6070.12 वर्ग मीटर क्षेत्र में 41.47 करोड़ रुपये की लागत से दो वर्षों में इसका निर्माण पूरा होगा। इसमें 170 कारें और सौ दो पहिया वाहनों को खड़े करने की सुविधा होगी।
दिल्ली के कनॉट प्लेस (Connaught Place) में कार-बाइक पार्किंग हुई महंगी, अब करनी होगी जेब ढीली
बिना सार्वजनिक सूचना जारी किए एनडीएमसी द्वारा बढ़ाए गए पार्किंग शुल्क से लोग परेशान हो रहे हैं और कई जगह पर दोगुना शुल्क लेने पर भी आपत्ति जता रहे हैं। एनडीएमसी ने 27 नवंबर को साईं नेप्च्यून द्वारा संचालित होने वाली पार्किंग में पार्किंग शुल्क दोगुना करने का आदेश जारी किया लेकिन इसकी कोई सार्वजनिक सूचना जारी नहीं की गई।
दोगुना शुल्क लेने से लोग हैरान
वहीं इस मामले में एनडीएमसी के जनसंपर्क विभाग से पक्ष मांगा गया जो कि उपलब्ध नहीं हुआ। सार्वजनिक सूचना न जारी होने से पार्किंग में वाहन लगाने वाले लोग दोगुना शुल्क लेने से हैरान हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि एनडीएमसी (NDMC) Rs.20 प्रति घंटे के हिसाब से कनॉट प्लेस (Connaught Place) मे पार्किंग का शुल्क लेता था, लेकिन एनडीएमसी के चोरी छिपे जारी किए गए आदेश के बाद वहां पर 40 रुपये प्रति घंटे पार्किंग शुल्क लेने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
पार्किंग ठेकेदार काट रहे चांदी
एनडीएमसी (NDMC) ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर पार्किंग का शुल्क इसलिए दोगुना किया था ताकि दिल्लीवासी निजी वाहनों की बजाय सार्वजनिक वाहनों का ज्यादा उपयोग करें, लेकिन रविवार को कनॉट प्लेस में सभी पार्किंग में प्रवेश की लंबी-लंबी कतारें थी।
इतना ही पार्किंग भर जाने के बाद भी ठेकेदार तय स्थान से अतिरिक्त स्थान पर वाहनों को खड़ा करा रहे थे। इससे कनॉट प्लेस में कई जगह जाम भी लगा हुआ नजर आया।
जनपथ की ओर से कनॉट प्लेस में प्रवेश करते हुए मार्ग पर एक लेन की पार्किंग के लिए जगह आवंटित हैं लेकिन वाहनों के ज्यादा आने पर पार्किंग ठेकेदार ने तीन-तीन लेन लगा रखी थी। इससे सड़क पर वाहनों के निकलने का स्थान कम हो गया और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
पार्किंग में बड़े भ्रष्टाचार के लग चुके हैं आरोप
एनडीएमसी की पार्किंग संचालन में भ्रष्टाचार का मामला बार-बार उठता रहा है। पिछली काउंसिल की बैठक में ही पार्किंग में भ्रष्टाचार की जांच के लिए कमेटी के गठन का प्रस्ताव आया था।
उल्लेखनीय है कि 50 के करीब एनडीएमसी की ऐसी पार्किंग हैं जिनका आवंटन एनडीएमसी कई वर्षों से नहीं कर पाया है। इससे एनडीएमसी को राजस्व में नुकसान हो रहा है।
यह भी पढे: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज, दूसरे मुकाबले में भी बारिश डालेगी खलल!