DIGITAL NEWS GURU SPORTS DESK:
Deepak Chahar birthday special : दीपक चाहर को बचपन से ही था क्रिकेट का शौक, टी20I मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी है दीपक
दीपक चाहर एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में राजस्थान क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। दीपक के नाम टी20 इंटरनेशन में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े का रिकॉर्ड दर्ज है। वह टी20I मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।
दीपक चाहर का जन्म 7 अगस्त साल 1992 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था, लेकिन दीपक का पूरा बचपन सूरतगढ़, गंगानगर, राजस्थान में बिता. दीपक के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर है और उनकी मां का नाम पुष्पा चाहर है . दीपक ने अपनी पढाई जे.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, आगरा, उत्तर प्रदेश से 10वीं और 12वीं की पूरी करी थी. इसके बाद दीपक चाहर ने हनुमानगढ़ क्रिकेट अकादमी से क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया।
दीपक को बचपन से ही था क्रिकेट का शौक
दीपक चाहर को बचपन से ही क्रिकेट का काफी शौक था दीपक ने बेहद कम उम्र में ही क्रिकेट मैच को खेलना शुरू कर दिया था। दीपक के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर ने दीपक को एक सफल क्रिकेटर बनाने के लिए अपनी एयरफोर्स की नौकरी तक को छोड़ दिया था। दीपक के पिता उनको रोज सूरतगढ़ से 50 किलोमीटर दूर हनुमानगढ़ क्रिकेट अकादमी क्रिकेट सिखाने के लिए ले जाया करते थे ।
जहां पर कोच नवेंदु त्यागी ने दीपक को सारी क्रिकेट की बारीकियां सीखाई थी। दीपक के पिता सुबह 4:30 बजे से रात 10 बजे तक लगातार अपने बेटे की गेंदबाजी और फिटनेस पर खूब काम किया करते थे।16 साल की उम्र में, दीपक चाहर को साल 2008 में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी के तत्कालीन निदेशक, ग्रेग चैपल ने अस्वीकार कर डाला था । हालांकि, दीपक चाहर ने हार नहीं मानी थी और कई अकादमी के दरवाजों पर दस्तक देते रहे थे । अंततः साल 2010 में उन्हें 2010-11 रणजी सीजन के दौरान राजस्थान की टीम में शामिल भी कर लिया गया था ।
दीपक चाहर के रिकॉर्ड्स
दीपक चाहर ने अपने नाम पर टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड दर्ज है। दीपक ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट झटके लिए थे ।
टी – 20 क्रिकेट में दीपक चाहर भारत देश के लिए हैट्रिक लेने वाले सबसे पहले गेंदबाज बने हुए है ।
गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज से दीपक ने करी है शादी
भारत के तेज गेंदबाज़ों मे से दीपक चाहर ने 1 जून साल 2022 को अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ शादी के बंधन मे बंध गए थे। आगरा के मैरिज गार्डन में दीपक ने जया के साथ सात फेरे लिए थे। इससे पहले दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। उनकी लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प रही। जया से दीपक की पहली मुलाकात उनकी बहन मालती चाहर ने कराया था। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और फिर प्यार हो गया। साल 2021 मे आईपीएल के दौरान ही दीपक चाहर ने सभी दर्शकों से भरे स्टेडियम में अपनी गर्लफ्रेंड जया को प्रपोज कर डाला था ।और जया को सभी के सामने अंगुठी भी पहना दी थी।