कल है चंकी पांडे की लाडली अनन्या पांडे का जन्मदिन
Digital News Guru Entertainment Desk: अनन्या पांडे बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल है। अनन्या पांडे चंकी पांडे और भावना पांडे की बेटी है। चंकी पांडे बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता है। 30 अक्टूबर को अपना 25 जन्मदिन मनाएगी। साल 1998 को जन्मी अंनन्या पांडे बॉलीवुड बैकग्राउंड से है। अनन्या को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। वह अपने पापा चंकी पांडे के साथ कभी कभी उनके फिल्म के सेट मे भी जाया करती थी।

सिर्फ 25 साल की उम्र मे वह अपने पिता से भी दो कदम आगे निकल गयी है। अनन्या पांडे की फैन फॉलोइंग और पॉपुलरिटी बहुत है। वह यूथ मे बहुत पसंद करी जाती है। अनन्या पांडे का ड्रेसिंग सेंस भी काफी अच्छा है। वह जो भी पहनती है वह उनको बहुत सूट करता है और लोग भी उनको सभी ड्रेस मे बहुत पसंद करते है।
अनन्या ने अपनी पढाई धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल् स्कूल से पूरी की। अनन्या ने अपने स्नातक की पढाई कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय लॉस एंजिल्स से पूरी की है। अनन्या अभी अपने परिवार के साथ मुंबई वाले पाली हिल वाले घर मे रहती है।
करियर:- अनन्या पांडे ने अपने करियर की शुरूवात ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से करी थी। पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित ये फिल्म अनन्या पांडे की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म थी। अनन्या पांडे के साथ इस फिल्म मे टाइगर श्रॉफ, और तारा सुतारिया भी थी। तारा सुतारिया की भी ये डेब्यू बॉलीवुड फिल्म थी। 65 करोड़ की लागत मे बनी ये फिल्म ने बॉलीवुड मे औसत कमाई की। इस फिल्म ने मात्रमात्र 98.60 करोड़ की कमाई की। यह फिल्म सब से कम रेटिंग वाली फिल्मों मे से एक है।
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के बाद अनन्या की कॉमेडी फिल्म ‘ पति पत्नी और वो ‘ आयी। इस फिल्म मे अनन्या के साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेंडेनेकर थी। इस फिल्म ने 5 दिन मे सिर्फ 40 करोड़ और इस फिल्म की पूरी कमाई मात्र 41.64 करोड़ ही हुई थी। अनन्या का ये फिल्म भी फ्लॉप हो गयी थी। इनकी एक फिल्म आयी खाली पीली ये फिल्म सुपर फ्लॉप हो गयी थी। अनन्या पांडे की 2023 मे आयी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2 ‘ सफल रही है इस फिल्म मे अनन्या के साथ आयुष्मान खुराना थे ।
इस फिल्म को दर्शको ने बहुत प्यार दिया। इस फिल्म ने 140 करोड़ रुपए की कमाई की। ये अनन्या के करियर की एक सफल फिल्म है। 17 नवंबर को अनन्या की ‘ खो गये हम कहा’ फिल्म रिलीज़ होगी। इस फिल्म मे अनन्या के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी, और आदर्श गौरव होंगे। अब देखना ये होगा की अनन्या की ये फिल्म हिट होती है या फ्लॉप?
इतने करोड़ की मालकिन है अंनन्या
अंनन्या पांडे को आज का हर यूथ जनता है। अंनन्या पांडे 70 करोड़ की मालकिन है। अनन्या ने ज्यादा हिट फिल्में तो नही दी है लेकिन हर महीने की कमाई लाखों मे होती है। सोशल मिडिया मे अनन्या की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। अनन्या के इंस्टाग्राम मे लाखों फॉलोवर्स है।
अनन्या अपनी एक रीलस् या फोटो डाल दे । तो उंसके लाईक करने और कॉमेंट करने भर से इनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। हाल फिलहाल के दिनों मे अनन्या एक इवेंट मे पहुँची थी। जहाँ उन्होंने 1,70,000 रुपए की ड्रेस पहनी थी। साथ ही एक अवार्ड शो मे उन्होंने ब्लैक गाउन साथ मे बो लगा हुआ जिसको गलिया लाहाव ने डिजाइन किया था उस गाउन की कीमत 2,30,000 रुपए थी।
अनन्या को कपड़ो के साथ गाड़ियों का भी शौक है। अनन्या पांडे के पास रेंज रोवर( कीमत 1 करोड़) है। साथ ही मर्सिडीज बेंज ई क्लास( कीमत 1 करोड़ से भी ज्यादा) और बीएमडब्लू ( कीमत 60 लाख से ज्यादा) गाड़िया है।
बॉयफ्रेंड: अनन्या पांडे करण जय सिंह को डेट कर चुकी है। लेकिन अब उनका नाम आदित्य रॉय कपूर के साथ जोडा जा रहा है। अभी इन लव बर्ड्स को मुंबई के एक रेस्टोरेंट मे साथ देखा गया है। साथ ही कुछ समय पहले पुर्तगाल से दोनों की कुछ फोटो सामने आयी थी। जिसमे ये दोनों लव बर्ड्स साथ मे बहुत खूबसूरत नज़र आ रहे थे। लेकिन अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को स्वीकारा नही है।
यह भी पढे: अपने से 13 साल बड़े लड़के को डेट कर रही है अनन्या पांडे!







