Tuesday, February 4, 2025

एलेनहाउस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में गरीब बच्चों के साथ मनाया गया दीपोत्सव

एलेनहाउस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में गरीब बच्चों के साथ मनाया गया दीपोत्सव

Digital News Guru Kanpur Desk: एलेनहाउस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के संस्थान परिसर में एन०जी०ओ० (क्लोज टू माई हार्ट) के समायोजन से गरीब बच्चों के साथ दीपोत्सव उत्सव ए-एलन का आयोजन दिनांक 10/11/2023 को हुआ।

आयोजन की शुरूआत संस्थान के कैम्पस डायरेक्टर प्रो० (डॉ) भगवान जगवानी, निदेशिका डॉ० रूबी चावला एवं एन०जी०ओ० (क्लोज टू माई हार्ट) के कार्यकर्ताओं के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन बच्चों को खुशी के लम्हे देना है जिससे वो राष्ट्र के पावन उत्सव को मनाने से अभाववश वंचित रह जाते हैं।

इस आयोजन के अन्तर्गत बच्चों को सर्वप्रथम दीपावली के विषय में बताते हुए कई चलचित्र दिखाए गए फिर उनके साथ कई प्रकार के खेल भी खेले गए जिसमें विजेता बच्चों को पुरूस्कृत किया गया तत्पश्चात कैम्पस निदेशक महोदय के माध्यम से सभी बच्चों को गिफ्ट, मिठाई, पटाखे, मोमबत्ती इत्यादि वितरित कर शुभकामनायें दी गयीं। बच्चों के परिवार के दृष्टिकोण के तहत जिस तरह यह दीवाली मनाई गयी है उससे बच्चे बहुत खुश हैं तथा उनके मन में पढ़ाई के प्रति जागरूकता भी जागी है।

संस्थान के कैम्पस डायरेक्टर प्रो० (डॉ) भगवान जगवानी के अनुसार इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से गरीब बच्चों के मन में भी हम प्रसन्नता के साथ-साथ आज के परिदृश्य से भी उनको वाकिफ कराते हुए उन्हें उच्चतर शिक्षा के लिए भी प्रेरित किया जाता है जो कि उनके स्वयं के तथा राष्ट्र के सर्वागीण विकास के लिए अत्यन्त आवश्यक है।

संस्थान की निदेशिका डॉ० रूबी चावला ने आयोजन के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के लिए एन०जी०ओ० (क्लोज टू माई हार्ट) के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन युवाओं को ज्ञान सक्षम बनाने का परिचायक है।

एलेनहाउस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन श्री मुख्तारूल अमीन जी एवं संयुक्त सचिव श्री जावेद हाशमी जी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संस्थान के सभी सदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर संस्थान के डीन फैकल्टीज एवं सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।

यह भी पढे: कानपुर में ट्रेन से कटे मौसेरे भाई, दिवाली हुई खूनी

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page