Saturday, November 23, 2024

बिजनौर : बहन को ससुराल विदा कराने आए भाई की आज सुबह मंगलवार को मेरठ – दिल्ली हाईवे पर कार में जलकर हुई मौत !

DIGITAL NEWS GURU UTTAR PRADESH DESK :- 

बिजनौर :बहन को ससुराल विदा कराने आए भाई की आज सुबह मंगलवार को मेरठ – दिल्ली हाईवे पर कार में जलकर हुई मौत !

बिजनौर में आज सुबह मंगलवार को चलती कार पर ट्रक पलट गया जिससे हादसे में कार चला रहे कारोबारी की बहुत ही बुरी तरह से जलकर मौत हो गई। कार की पिछली सीट पर बैठी कारोबारी की पत्नी, बहन और 3 बच्चों को आसपास के लोगों ने रेस्क्यू करके बाहर निकाला। इनकी हालत सही है।

हादसा बिजनौर कोतवाली क्षेत्र की बैराज रोड पर आज सुबह मंगलवार सुबह 5:30 बजे हुआ। मेरठ-दिल्ली हाईवे पर एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को साइड से टक्कर मारी। इससे चावल की बोरियों से भरे ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया। वह सामने से आ रही अमेज कार पर पलट गया।

पुलिस ने बताया कि इमरान (32) की हादसे में मौत हो गई। इमरान की पत्नी तबस्सुम (28), तीन बच्चे रिहान (7), ईशु (5), अमायरा (2) और बहन नजराना को रेस्क्यू कर लिया गया। इमरान हरियाणा के पानीपत का रहने वाला था। उसकी फिरोजाबाद में हैंडलूम की फैक्ट्री है।

कार के अगले हिस्से पर गिरा ट्रक:

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक कार के अगले हिस्से पर पलटा। इस वजह से इमरान स्टेयरिंग और सीट के बीच दब गया। बाकी कार के पिछले हिस्से पर बोरियां गिरी। ऐसे में पिछली सीट पर बैठे परिवार को ज्यादा चोट नहीं लगी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने बोरियां हटाई। कार का पिछला शीशा तोड़कर दो महिलाओं और बच्चों को बाहर निकाला। इतनी देर में कार में आग लग गई। थोड़ी देर बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम पहुंची।

पुलिस ने क्रेन से ट्रक को हटवाया:

क्रेन से जब तक ट्रक को हटाया गया। तब तक कार में बहुत ही भीषण आग लग चुकी थी। रेस्क्यू टीम ने इमरान को निकालने की कोशिश की लेकिन वह इतनी बुरी तरह फंसा हुआ था कि उसे निकाला नहीं जा सका। थोड़ी देर बाद पुलिस ने आग बुझाई। इमरान को रेस्क्यू करके नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बहन को ससुराल विदा कराने आया था इमरान:

इमरान की बहन नजराना की 18 अप्रैल को शादी हुई थी। वह बहन को ससुराल से विदा कराने के लिए आया था। सुबह 4 बजे बिजनौर के रेहड़ से फरीदाबाद के लिए रवाना हुआ। रास्ते में यह दुर्घटना घट गई । इमरान की पत्नी ने बताया कि हम पानीपत जा रहे थे। तभी एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकराया, जिससे चावल से भरा ट्रक हमारी गाड़ी पर पलट गया। हमारा परिवार 25 वर्ष से फरीदाबाद में ही रहता है। रेहड़ में इनका पैतृक घर हैं , हम लोग ननद की विदाई के लिए रविवार को आए थे।

YOU MAY ALSO READ :- Covid Vaccine Covishield Side Effects: किस कंपनी ने बनाई थी कोविड-19 की कोविशील्ड वैक्सीन आखिर इस कंपनी पर, क्या-क्या लगे है आरोप? आईए जानते है !

 

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page