Saturday, September 21, 2024

बिग बॉस (bigg boss) : जाने रियलिटी शो “बिग बॉस” से जुड़ी कुछ रोचक बाते और तथ्य !

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-

बिग बॉस (Bigg Boss):

बिग बॉस (bigg boss) इंडिया का सबसे बड़ा रियलिटी शो है। यह शो”बिग ब्रदर” की कॉपी है ,जो नीदरलैंड में सबसे पहले एंडेमोल ने प्रसारित किया था|बिग बॉस (bigg boss) भारतीय टीवी चैनल कलर्स पर प्रसारित किया जाता है |वर्तमान मै शो को सलमान खान होस्ट करते है।

बिग बॉस (bigg boss) में अलग-अलग जगह से ,अलग-अलग प्रोफेशन के, अलग-अलग जाति के, अलग-अलग जेंडर के लोग पार्टिसिपेट करते हैं। यह सब लोग एक ही घर में रहते हैं या यूं कहें इन्हें घर में कैद कर दिया जाता है। इनका बाहरी दुनिया से कोई लेना देना नहीं होता है। न हीं इन्हें बाहर की कोई इनफॉरमेशन दी जाती है और ना ही इन्हें मोबाइल फोंस या सोशल मीडिया का उपयोग करने दिया जाता है |

यह एक ऐसा शो है जहां प्रतियोगियों के चेहरे से नकाब उतरते हैं| गाली और झगड़ा तो इस शो का मसाला है| बिना गाली और झगड़े के शो अधूरा है |इस शो में ज्यादा तरह से लोगों को बुलाया जाता है जो सुर्खियों में हो|

बिग बॉस (bigg boss) का इतिहास (ओरिजिन ऑफ़ बिग बॉस) :

भारत में बिग बॉस (Bigg Boss) रियलिटी शो का निर्माण एंडमोल शाइन इंडिया ने किया था| इसका पहला शो साल 2006 में सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ था| जो की अरशद वारसी ने होस्ट किया था |इसके बाद यह कलर्स टीवी पर शिफ्ट हो गया| सलमान खान के अलावा अमिताभ बच्चन भी इस शो को होस्ट कर चुके हैं|आज की तारीख में बिग बॉस हिंदी ही नहीं बल्कि कई भाषाओं बंगाली, तमिल, मराठी आदि में भी आता है |

बिग बॉस (bigg boss) में क्या होता है-

बिग बॉस (bigg boss) में बिग बॉस द्वारा अपने ही नियम बनाए जाते हैं |जिसको सभी कंटेस्टेंट को फॉलो करना होता है |अगर कोई कंटेस्टेंट उसे नियम का उल्लंघन करता है ,तो वह दंड का भाग होता है ,स्वयं बिग बॉस उसको दंड देते हैं यहां पर दंड देने के लिए एक जेल भी उपस्थित होती है |यहां पर बिग बॉस खुद कंटेस्टेंट को टास्क देते हैं जो की सभी कंटेंस्टेंट्स पूरी शिद्दत से करते हैं |और टास्क जीतने पर उन्हें विशेष अधिकार और लग्जरी आइटम्स प्राप्त होते हैं।

आईए जानते हैं बिग बॉस के कुछ रोचक तथ्य

क्या कंटेस्टेंट घर के साफ सफाई स्वयं करते हैं?


हर किसी के दिमाग में यही सवाल आता है कितने बड़े घर की साफ सफाई यह कंटेंस्टेंट्स इतनी आसानी से कैसे कर लेते हैं ?तो लिए हम इसे पर्दा खोलते हुए आपको बताते हैं कि यह लोग खुद साफ सफाई नहीं करते हैं |बल्कि पूरी टीम होती है जो कि घर की सफाई करती है |

कंटेस्टेंट्स को इतने टास्क दे दिए जाते हैं कि उनके पास साफ सफाई का समय ही नहीं होता है| तो बस उनके कुछ शॉट साफ सफाई करते हुए दिखा दिए जाते हैं । जिससे कि हम सबको लगता है की एक कंटेस्टेंट्स खुद ही घर के साफ सफाई कर रहे हैं।जब सफ़ाई कर्मी सफ़ाई के लिए बिग बॉस हाउस में बुलाये जाते है, तब प्रतिभागियों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाता है क्योंकि किसी भी बिग बॉस प्रतिभागी को बाहरी व्यक्ति से बात करने की अनुमति नहीं होती।

बिग बॉस (bigg boss) के घर में हर जगह इतने शीशे क्यों लगे हुए हैं?


अक्सर लोगों को यह सवाल सताता रहता है कि बिग बॉस में इतने शीशे क्यों लगे हुए हैं ?तो इसका कारण यह है कि इन मिरर्स में एक साइड से खुद का चेहरा ,दूसरी साइड से घर के अंदर का पूरा एरिया दिखता रहता है |शीशे की दूसरी तरफ बिग बॉस की एडिटिंग टीम ही होती है |जो की अंदर से इन घरवालों पर नजर रखती रहती है|

क्या बिग बॉस (bigg boss) शो scripted है ?

यह सवाल आमतौर पर हर एक के मन में आता है |बल्कि कंटेस्टेंट के एलिमिनेशन के बाद सबसे पहले उनसे यही सवाल पूछा जाता है ,क्या यह शो स्क्रिप्ट है ?तो लिए हम आपको बता दें जहां तक की यह शो स्क्रिप्ट तो नहीं बल्कि एडिटेड जरूर है |मेंकर्स अपने मुताबिक हर चीज एडिट करके बाहरी दुनिया में दिखाते हैं| यह शो स्क्रिप्ट हो भी सकता है लेकिन इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

कंटेस्टेंट के कपड़े कहां से और कैसे आते हैं?


जैसा कि आपने देखा होगा की हर एपीसोड में कंटेंस्टेंट्स डिजाइनर कपड़े पहने दिखाई देते हैं| तो उनके कपड़े यह 3 महीने के एक साथ नहीं लाते हैं । बल्कि हर हफ्ते इनका डिजाइनर या इनका कोई फैमिली मेंबर इन्हें भेजता रहता है। और यहां पर हम कोई ब्रांडेड प्रोडक्ट नहीं ले जा सकते हैं |

वीकेंड का खाना कहां से आता है ?


रियलिटी शो बिग बॉस (bigg boss) में हर वीकएंड पर सलमान खान के घर से खाना आता है हर वीकएंड पर कंटेस्टेंट के लिए सलमान अपने घर के शेफ से लजीज पकवान बनते हैं और वीकेंड पर कंटेस्टेंट को प्रोवाइड करते हैं|

अन्य बिग बॉस के तथ्य

➡️बिग बॉस (bigg boss) हाउस में किसी भी प्रतिभागी को अपने साथ किताबें लाने की अनुमति नहीं होती। आवश्यकता पड़ने पर पवित्र और धार्मिक किताबें जैसे गीता , कुरान , बाइबिल बिग बॉस ही प्रदान करते है। जो कि शो में नहीं दिखाया जाता है।

➡️ बिग बॉस (bigg boss) शो बीच में छोड़ने की बिल्कुल भी अनुमति नहीं होती है| अगर फिर भी कंटेस्टेंट अपनी मर्जी से शो छोड़ना चाहता है ,तो उसे दो crore की राशि का जुर्माना देना पड़ता है।

➡️बिग बॉस (bigg boss) हाउस में बिग बॉस की जो आवाज़ की सुनाई पड़ती है, वह अतुल कपूर (Atul Kapoor) की है| जो की Marvel Iron Man में Jarvis के किरदार और Sherlock Holmes में James Moriarty के किरदार को अपनी आवाज़ दे चुके है।

➡️बिग बॉस (bigg boss) में अगर कोई व्यक्ति अल्कोहल आदि का नशा करता है तो उसे टीवी पर नहीं दर्शाया जाता है बल्कि उसको जूस के डब्बे में भरकर शराब दी जाती है।
➡️ बिग बॉस (bigg boss) में किसी भी कंटेस्टेंट को किसी भी पॉलीटिकल पार्टी की बात करना allowed नहीं है।

➡️ बिग बॉस (bigg boss) में इंग्लिश भाषा का प्रयोग करना वर्जित है अगर कोई कंटेस्टेंट इंग्लिश में बात करता है तो बिग बॉस द्वारा दंडित किया जाता है।

बिग बॉस (bigg boss) में हम क्या नहीं ले जा सकते हैं:-

1. कोई भी धर्म ग्रंथ की किताब का घर में ले जाना वर्जित है

2. हम घर पर घड़ी मोबाइल फोन जैसी चीज नहीं ले जा सकते हैं |

3.घर पर पेन पेंसिल या किसी प्रकार का कागज ले जाना माना है |

4.घर में कोई भी धारदार वस्तु नहीं ले जा सकते हैं|

5 . घर में कोई ब्रांडेड प्रोडक्ट ले जाना माना है|यहां किसी भी ब्रांड का प्रमोशन नहीं कर सकते हैं |

6. किसी भी  प्रकार का हथियार  बिग बॉस के घर में ले जाना वर्जित है

YOU MAY ALSO READ :- Legends league cricket 2023 : All details of Schedule, Broadcast, Squads and live streaming

हम आशा करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट जरूर पसंद आई होगी अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी और आप हमसे जुड़े रहना चाहते हैं तो इसके लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें  या हमारी एंड्रॉयड एप को अभी डाउनलोड करे और हमारे साथ जुड़े रहे हैं।

 

 

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page