सर्वश्रेष्ठ 5 कारें: दिवाली में लेना चाहते है कार तो ये खबर आपके काम की हो सकती है!
Digital News Guru Automobile Desk: भारतीय ऑटोमोटिव बाजार अलग अलग कई कारों के सेगमेंट से भरा हुआ है और खरीदारों को पसंद के मामले मे परेशान कर लेता है। लोगों के बीच सबसे प्रसिद्ध खरीदारी मे से एक सर्वश्रेष्ठ बजट मे कार को चुनना है। लोगों को ऐसी कार चाहिए । जो उनके बजट मे हो। उसके साथ ही देखने मे अच्छी लगे।
बजट कार कई प्रकार की हो सकती है। और अलग अलग खरीदने वालों के हिसाब से हो सकती है।
आज हम आप को सर्वश्रेष्ठ 5 कारें बतायेगे। जो आप के बजट मे होगी और उनकी कीमत 5 से 10 लाख के अंदर ही होगी। यहाँ हम बाजार मे उपलब्ध कुछ बेहतरीन बजट कारों पर एक नज़र डालते है…

टाटा टियागो- टॉप 5 बजट कारों मे सबसे पहले बात करेगे। भारतीय हैचबैक टाटा टियागो की। टाटा टियागो तीन ईधन वरिएंट है। पेट्रोल, सीएनजी, और इलेक्ट्रिक। टाटा टियागो के ये तीनों ईधन वरिएंट बहुत अच्छे है। इसमें 2 गियरबॉक्स है ( मैनुअल और स्वचालित) खरीदारों के लिए ये अच्छा विकल्प है। टाटा टियागो देखने मे काफी आकर्षक दिखती है। अंदर से देखने मे भी अच्छी और प्रीमियम है। इसकी छत की जो लाइने है वो इसके लुक को और अच्छा कर देती है।
टाटा टियागो भारतीय ग्राहकों के बीच काफी पसंद करी जाती है। टाटा टियागो की शुरूवाती कीमत 5.60 लाख है। और ये कार 8.15 लाख तक आती है।
टाटा टियागो (सीएनजी) की विशेषताएँ
पॉवर- 73 पीएस
ट्रांसमिशन – 5 स्पीड मैनुअल
ईधन -26.6 किमी
ईधन प्रकार – पेट्रोल , सीएनजी
बैठने की क्षमता – 5

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस- हुंडई कई सालों से भारतीय ग्राहकों की पसंद बना हुआ है।हुंडई ने बाजारों मे बहुत सारी कारें उतारी हुई है। उनमे से है। हुंडई ग्रैंड आई10 निओस ये कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों का मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है।
ग्रैंड आई10 निओस के बारे मे सब से अच्छी बात है इसका शानदार इंटीरियर इसमें एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8 इंच का टच स्क्रीन है। इसमें 4 एयरबैग्स मिलेंगे।
इसमें एडल्ट प्रोटेक्शन फीचर मिला है साथ ही इस कार माइलेज भी अच्छा है। इस कार की शुरूवाती कीमत 5.73 लाख से शुरू है। यह कार अगर आप लेना चाहते है तो अच्छा विकल्प है।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की मुख्य विशेषताएँ
इंजन -1.2 लीटर
पॉवर -83 पीएस ( पेट्रोल) 69 पीएस ( सीएनजी)
ईधन क्षमता -21 किमी प्रति लीटर
बैठने की क्षमता – 5

रेनॉल्ट ट्राइबर- रेनॉल्ट ट्राइबर ने अपनी कई तरह की कारें निकाली। लेकिन जब रेनॉल्ट ने अपनी कार ट्राइबर निकाली तब बड़ी हलचल मच गयी। इस कार मे 7 लोग बैठ सकते है। इस कार का आकर एक एमपीवी जैसा है। इसका छोटा बोनट और बड़ा पैसेंजर सेल इसको देखने मे और आकर्षित बनाता है। इसमें 4 एयरबैग दिये जाते है। रेनॉल्ट ट्राइबर ने सुरक्षा के हिसाब से 4 स्टार जीते है। पर अगर आप तेज कार चलाने के शौकीन है तो ये कार आप के लिए सही नही होगी। इस कार मे ऑटोमैटिक लॉक फंक्शन है ये कार बड़े परिवार वालो के लिए अच्छा विकल्प है। इस कार की शुरूवाती कीमत 6.33 लाख से शुरू है।
रेनॉल्ट ट्राइबर RXZ की मुख्य विशेषताएँ
इंजन -999cc
पावर -71 BHP
ईधन क्षमता – 18.20 किमी प्रति लीटर
बैठने की क्षमता – 7

मारुति सुजुकी बलेनो- जब भी बाजार मे कार की कोई भी बात होती है तो मारुति की कारें हमेशा टॉप मे रहती है। मारुति सुजुकी की सारी कारें बाजार मे बहुत अच्छी बिक रही है।। मारुति ने 2015 मे मारुति सुजुकी की नई कार निकाली जिसका नाम बलेनो था।
मारुति बलेनो कार मारुति सुजुकी की प्रमुख कारों मे से एक है। इसका डिजाइन आधुनिक तरीके से डिजाइन किया गया है। ये कार बहुत किफायती है। इस कार को हर तरह की नवीनतम सुविधाओं से अपडेट किया गया है। ये कार केवल पेट्रोल मे ही उपलब्ध है। इस कार का माईलेज 22.35 किमी प्रति लीटर है। इस कार को सुरक्षा के मामले मे अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है। इस कार मे 6 एयरबैग मिलते है। ये कार भारत की किफायती कारों मे से एक है। इस कार की शुरूवाती कीमत 6.61 लाख है।
मारुति सुजुकी बलेनो अल्फ़ा की विशेषताएँ
इंजन -1197cc
पावर – 80.50BHP
ईधन क्षमता – 22.35 किमी प्रति लीटर
ईधन प्रकार – पेट्रोल
बैठने की क्षमता -5

मारुति सुजुकी डिजायर- मारुति सुजुकी डिजायर भारत मे आधारित पहली है सेडान मे से एक है। और ये भारत की पहली सब 4 मीटर कारों मे से एक है। अब अपनी ये तीसरी पीढी मे है। ये कार आराम के मामले मे सब से आगे है। मारुति सुजुकी डिजायर केवल पेट्रोल कार है। इस कार का इंजन काफी प्रतिक्रियाशील है इस कार मे ड्राइविंग करना काफी आसान है। इस कार मे चाइल्ड सेफ्टी लॉक और एयरबैग है साथ ही इस कार मे ब्लूटूथ सपोर्ट भी है। एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ टच स्क्रीन भी आप को मिल जायेगा। आराम और अच्छी ड्राइविंग के लिए मारुति सुजुकी डिजायर एक अच्छा विकल्प है। मारुति सुजुकी डिजायर की शुरूवाती कीमत 6.44 लाख है
मारुति सुजुकी डिजायर VXI की विशेषताएँ
इंजन -1197cc
पावर-88.70BHP
ईधन क्षमता-22.41 किमी प्रति लीटर
बैठने की क्षमता – 5
भारत उन बाजारों मे से एक है जहाँ अभी भी छोटी कारों का मूल्य है। यहाँ पर ऐसी कई कारें है जिनका डिज़ाइन और कीमत दोनों चीज़े अच्छी है। अगर आप का परिवार छोटा है तो आप 7 लाख के अंदर की कोई भी कार खरीद सकते है।



                                    



