Saturday, November 23, 2024

अटल बिहारी वाजपेयी – प्रधानमंत्री मोदी ने दी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि, जानें उनके जीवन की कुछ खास बातें

 

DIGITAL NEWS GURU NATIONAL DESK :-

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज:

आज देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। उनके जन्मदिन को देशभर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार 99वीं जयंती पर भाजपा इसे यादगार बनाने के लिए देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित करने वाली है।

हमेशा की तरह इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी जी ने अटल स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश भर के पार्टी पदाधिकारियों से सभी बूथों पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने और उनके अद्भुत व्यक्तित्व पर चर्चा करने को कहा है।

अटल बिहारी जी का प्रारंभिक जीवन :

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ था , इनके पिता एक स्कूल शिक्षक हुआ करते थे। इनके पिता कृष्णबिहारी वाजपेयी हिन्दी व ब्रज भाषा के सिद्धहस्त कवि भी थे। अत: काव्य कला उन्हें विरासत में प्राप्त हुई थी। अटल बिहारी जी ने अपना करियर पत्रकार के रूप में शुरू किया था और राष्‍ट्रधर्म, पांचजन्य और वीर अर्जुन का संपादन भी किया था।

अटल बिहारी वाजपेयी जी का राजनीतिक जीवन कैसा रहा :

वाजपेयी जी अपने छात्र जीवन के दौरान पहली बार राजनीति में तब आए जब उन्होंने वर्ष 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया था। वह राजनीति विज्ञान और विधि के छात्र थे और कॉलेज के दिनों में ही उनकी रुचि विदेशी मामलों के प्रति बढ़ गयी थी। 1951 में भारतीय जन संघ में शामिल होने के बाद उन्होंने पत्रकारिता छोड़ दी थी।

आज की भारतीय जनता पार्टी को पहले जन संघ के नाम से जाना जाता था।वाजपेयी जी राजनीति के क्षेत्र में चार दशकों तक सक्रिय रहे। वह लोकसभा में नौ बार और राज्यसभा में दो बार चुने गए जो कि अपने आप में ही एक कीर्तिमान है। वाजपेयी 1980 में गठित भाजपा के संस्थापक अध्यक्ष भी रहे।

 

पहली बार 1955 में लड़ा लोकसभा चुनाव :

अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने जीवन मे पहली बार 1955 में लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन अटल बिहारी जी को इस चुनाव मे हार का सामना करना पड़ा था. 1957 में अटल बिहारी वाजपेयी जी को जनसंघ पार्टी ने तीन लोकसभा सीटों लखनऊ, मथुरा और बलरामपुर से चुनाव लड़वाया था.

जिसमें उन्हे बलरामपुर सीट से जीत मिल सकी. 1957 से 1977 तक अटल बिहारी जी(जनता पार्टी की स्थापना तक) जनसंघ के संसदीय दल के नेता भी रहे. 1968 से 1973 तक वे भारतीय जनसंघ के राष्टीय अध्यक्ष पद पर बने रहे थे. अटल बिहारी जी 1977 से 1979 तक विदेश मंत्री भी रहे थे. वह 1996 में पहली बार प्रधानमंत्री बने. अटल बिहारी वाजपेयी भारत मे काफी इतने चर्चित और लोकप्रिय नेता बन गए थे कि उन्होंने एक अलग कीर्तिमान स्थापित किया था. वह पहले ऐसे सांसद बने जिन्हें चार राज्यों यूपी, एमपी, गुजरात और दिल्ली से चुना गया था.

अटल बिहारी वाजपेयी जी को प्राप्त  हुए  सम्मान :

 

1992 – पद्म विभूषण
1994 – लोकमान्य तिलक अवार्ड
1994 – बेस्ट सांसद अवार्ड
1994 – पंडित गोविन्द वल्लभ पन्त अवार्ड
2015 – भारत रत्न

अटल बिहारी वाजपेयी की मृत्यु कैसे हुई? :

अटल बिहारी वाजपेयी

अटल बिहारी वाजपेयी को साल 2009 में अचानक दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उनको बोलने में काफी हद तक दिक्कत होने लगी थी . वही अटल बिहारी वाजपेयी को 11 जून 2018 में किडनी में संक्रमण और कुछ अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था, जहां पर 16 अगस्त 2018 को उन्होंने अंतिम सांस ली थी.

ऐसा रहा था अटल सरकार का कार्यकाल :

अटल बिहारी वाजपेयी

अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रधानमंत्री रहते हुए भारत ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था। इसके साथ ही उनके कार्यकाल में पाकिस्तान से संबंधों में सुधार के लिए पहल भी की गई थी। भारत ने कारगिल के युद्ध में जीत भी हासिल कर ली थी। इसके अलावा वाजपेयी सरकार के दौरान स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना, टेलीकाम नीति भी लागू की गई।

YOU MAY ALSO READ :- कानपुर में Christmas and New year के चलते हैं धारा 144 लागू – आईए जानते हैं इसके बारे में डिटेल में

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page