Saturday, November 23, 2024

Armaan Malik birthday special : 4 साल की उम्र से ही अरमान ने संगीत सीखना कर दिया था शुरू, सबसे कम उम्र के गायक के रूप मे जानते है इनको लोग !

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :- 

Armaan Malik birthday special : 4 साल की उम्र से ही अरमान ने संगीत सीखना कर दिया था शुरू, सबसे कम उम्र के गायक के रूप मे जानते है इनको लोग !

गायक अरमान मलिक (Armaan Malik) बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगरों में से एक है । अरमान मलिक (Armaan Malik) ने मात्र 4 साल की उम्र से ही संगीत को सीखने का एक क्रेज था । साल 2015 में दो डेब्यू अवॉर्ड के साथ ही एक बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड भी अरमान ने जीता था । अरमान इस अवॉर्ड को जितने वाले सबसे कम उम्र के गायक है । अरमान ने हिंदी के अलावा और भी कई भाषाओं में गाना गाय हुए हैं आई एम के बारे में जानते हैं ।

 

अरमान मलिक (Armaan Malik) का  प्रारंभिक जीवन:

गायक अरमान मलिक (Armaan Malik) का जन्म 22 जुलाई साल 1995 को मुंबई मे हुआ था । अरमान के पिता का नाम डब्बू मलिक जोकि खुद बॉलीवुड मे एक म्यूजिक डायरेक्टर और संगीतकार के रूप मे काम करते है । अरमान की माँ का नाम ज्योति मलिक है जो कि खुद एक बॉलीवुड सिंगर है । अरमान मलिक के एक बड़ा भाई है जिनका नाम अमाल मलिक है

अरमान मलिक (Armaan Malik) ने 4 साल की उम्र से संगीत कर दिया था सीखना:

गायक अरमान मलिक (Armaan Malik) की शुरूआती शिक्षा जमनाबाई नरसी स्कूल मुंबई से ही हुई थी । उसके बाद अरमान ने मात्र 4 साल की उम्र से ही संगीत की बारीकियों को सीखना शुरू कर दिया था । अरमान रितु कौल और कादिर मुस्तफा खान के पास जा कर संगीत सिखा करते थे । इसके बाद अरमान ने म्यूजिक में ग्रेजुएशन किया हुआ था ।

अरमान मलिक (Armaan Malik) का करियर:

गायक अरमान मलिक (Armaan Malik) सिंगिंग के अलावा गिटार और पियानो भी बहुत अच्छे से बजा लेते है।

साल 2006 में टी. वी ने ज़ी टीवी के एक बड़े म्यूजिक रियलिटी सीरियल कंपटीशन में अरमान ने भाग लिया हुआ था । लेकिन अरमान थोड़े दिनों बाद ही इस कंपटीशन से है बाहर हो गए थे । अरमान को बॉलीवुड में एक बहुत बड़ा ब्रेक तब मिला जब अरमान ने साल 2008 में आयी अमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ “मेरे बडी” गाना गाने का एक मौका मिल गया था ।

इसके बाद अरमान मलिक ने universal music India के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया हुआ था ।उसके बाद अरमान ने T-Series के साथ भी एक एग्रीमेंट साइन किया था । इसके साथ ही अरमान ने arishta records के साथ भी कुछ एग्रीमेंट साइन किया हुआ था । इसके बाद से अरमान ने कभी पीछे मुड़ कर नही देखा है ।

 

इसके बाद अरमान मलिक (Armaan Malik) को ग्लोबल इंडिया म्यूज़िक अवॉर्ड के दो म्यूजिक अवार्ड का विजेता भी बन गये थे । और इसके साथ ही अरमान ने साल 2015 में बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड अपने नाम किया हुआ था । इस अवॉर्ड को अरमान मालिक ने सबसे कम उम्र के पाया हुआ था ।

उसके बाद अरमान मलिक (Armaan Malik) ने फिल्म हीरो फिल्म का एक गाना “मैं हूं हीरो तेरा” गाया हुआ था ।और “कैलेंडर गर्ल” मूवी मैं अभी “ख्वाहिशें”, फिल्म खूबसूरत में सोना महापात्रा के साथ “नैना” और उंगली फिल्में “औलिया” गाना हेट स्टोरी 3 के लिए “वजह तुम हो” गाना गया हुआ था ।

 

 एक अच्छे डबिंग आर्टिस्ट भी हैं अरमान मलिक (Armaan Malik):

अरमान मलिक (Armaan Malik) एक बेहतरीन सिंगर तो हैं ही इसके साथ ही वह अच्छे डबिंग आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के रेडियो वर्जन में सलीम के किरदार को आवाज दी थी। इसके अलावा फिल्म ‘माय नेम इस खान’ में भी उन्होंने एक इंग्लिश बच्चे की आवाज को हिंदी में डब किया है।

YOU MAY ALSO READ :- Sangram singh birthday special : बचपन मे संग्राम थे लकवा से पीड़ित, अपनी मेहनत के दम पर आज है दुनिया भर मे नाम !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page