DIGITAL NEWS GURU DELHI DESK:
इस बरसात के मौसम में क्या आप भी कीट पतंगों और कीड़ों से है परेशान? तो जाने इनकी घर में आने की वजह और कैसे गरेलू उपाय से इनसे करे बचाव!
बरसात यानी कि बारिश का मौसम काफी सुहावना और लोगों के लिए दिलचस्प होता है। इस मौसम में बहुत से लोग बारिश होने पर चाय पकौड़े बनवाकर इस मौसम का आनंद उठाते हैं । लेकिन साथ ही साथ कीड़े मकोड़े भी इस मौसम में अपनी दस्तक दे देते हैं।
जिसकी वजह से कई प्रकार की बीमारियों का सामना आप सभी को करना पड़ सकता है । बारिश के मौसम में हवा में नमी और पानी जमा होने के कारण इस मौसम में मछलियों की प्रजनन के दर काफी तेजी से बढ़ जाती है।
ऐसा करने वाले कुछ कीड़े दीवार पर रेंगते है तो कुछ पंखों वाले होते है तो कुछ जमीन पर चलने वाले होते है। यह कीड़े अगर हमारे खाने पीने की चीजों में संपर्क में आते है तो कई संक्रामक बीमारियां फैला सकते है। इसलिए घर को इन कीट-पतंगों से मुक्त रखना बेहद जरूरी है।
बारिश के मौसम में कीट पतंगों को घर में आने से रोकने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय भी कर सकते हैं। यदि आ भी जायेंगे तो तुरंत बाहर निकल जाएंगे।
बारिश होने के बाद पतंगों और कीट के बाहर आने का कारण पानी के सोर्स व हवा में नमी होना होता है। तिलचट्टे, पतंगे, मच्छर और चीटियां जैसे कई और भी कीट जिंदा रहने के लिए पानी पर निर्भर होते है। इसके अलावा कई कीड़े-मकोड़े नमी और अंधेरे की ओर आकर्षित होते हैं। बारिश के मौसम में यह सारी चीजें मुफीद होने के कारण इस वक्त इनकी संख्या काफी बढ़ जाती है।
बरसात के मौसम में कीड़े मकोड़े या किसी पतंग की ज्यादा एक्टिव होने का कारण एक यह भी है कि एक्टिव कई पौधे हवा में हार्मोन या रसायन छोड़ते हैं, जो कीड़ों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। ऐसे मौसम में चारों ओर हरियाली होने की वजह से कीट-पतंगे फूल-पत्तियां खूब खाते हैं। यही वजह है कि बारिश में कीड़-पतंगों की प्रजनन दर कई गुना बढ़ जाती है।
बारिश में कीट-पतंगों को अपने घर में आने से कैसे रोके
- बरसात के मौसम में घर के कोनों में गंदगी न जमा होने दें।
- यदि घर में बगीचा है तोउसकी नियमित साफ-सफाई करें।
- घर के खिड़की-दरवाजे बंद रखें।
- छत या बालकनी की लाइट्स ऑन नहीं रखें।
- घर के आसपास या भीतर कहीं पानी न जमा होने दें।
- पोंछा लगाते समय फिनाइल का इस्तेमाल जरूर करें।
- घर में गीला या सूखा कचरा जमा न होने दें।
बरसाती कीट-पतंगों को दूर रखने के घरेलू उपाय
- नींबू और बेकिंग सोडा का सॉल्यूशन बनाएं और इसे स्प्रे बोतल में डालकर कीड़ों पर स्प्रे करें।
- काली मिर्च का पाउडर पानी में मिलाएं और इसे घर के कोनों और दरारों में छिड़कें।
- नीम का तेल या पत्तियों को कीड़ों के ठिकानों पर रख दें।
- पेपरमिंट और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल्स को घर की दरारों में छिड़कें।
- खिड़की-दरवाजों की दरारों पर हल्दी पाउडर डालने से भी कीड़े भाग जाते हैं।
- कपूर की तेज गंध भी कीड़े-मकोड़ों को भगाने में बेहद कारगर है। बेकिंग सोडा और नींबू के रस को पानी में मिलाकर किचन और बाथरूम को साफ करें। इस मिश्रण को कीड़ों के ऊपर छिड़कने से कीड़े फटाफट से भाग जाएंगे। घर में छिपे कीड़े-मकोड़ों को भगाने में कपूर बेहद मददगार है। इसके लिए घर के कोनों में कपूर को जलाकर रख सकते हैं क्योंकि कपूर की तेज गंध और धुंए कीड़ो से कभी बर्दास्त नहीं होता है।
- बेकिंग सोडा को आटे में मिलाकर इसकी छोटी छोटी सी गोलियां बना लें। और इसे घर के कोनो और दरारों के आस पास रख दें। इससे कॉकरोच और चीटी जैसे कीड़े घर में प्रवेश नहीं करेगे।