DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK:
Sayani Gupta Birthday special : एक अभिनेत्री होने के साथ ही एक गायिका भी है सयानी गुप्ता, 5 साल की उम्र से कर दी थी अपने करियर की शुरुआत
सयानी गुप्ता बॉलीवुड की टैलेंटेड अभिनेत्रीयों में से एक मानी जाती हैं। इसके साथ ही सयानी गुप्ता एक अच्छी सिंगर भी हैं। सयानी गुप्ता ने अपने करियर की शुरुआत 5 साल की उम्र में कर दी थी।
अभिनेत्री सयानी गुप्ता का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में गिना जाता है । सयानी गुप्ता हमेशा ही अपने किरदार में पूरी तरह से रम जाती हैं। अभिनय के अलावा सयानी गुप्ता की आवाज़ भी बहुत ही ज्यादा अच्छी है । इसी कारण सयानी गुप्ता ने कई तरह वॉयस ओवर असाइनमेंट भी किए हुए हैं। आज सयानी गुप्ता अपना 39 वा जन्मदिन मना रही है। आज इस खास मौके पर जानते है सयानी गुप्ता से जुड़ी कुछ खास बातें…
शुरूआती जीवन
अभिनेत्री सयानी गुप्ता का जन्म 9 अक्टूबर साल 1985 को कोलकाता में हुआ था। सयानी गुप्ता ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट से अपना ग्रेजुएशन किया हुआ है। सयानी गुप्ता के पिता ऑल इंडिया रेडियो से जुड़े हुए रहे है । इसी वजह से ही सयानी गुप्ता भी बचपन से ही रेडियो की दुनिया से काफी वाकिफ हो गयी थी । सयानी गुप्ता के पिता एक उद्घोषक और संगीतकार और एक अच्छे गायक भी थे। इसी कारण सयानी गुप्ता ने बचपन से ही ऑडियो का काम करना शुरू कर दिया था । सयानी गुप्ता हमेशा कहती हैं कि मेरा बचपन का काफी ज्यादा समय ऑल इंडिया रेडियो के स्टूडियो में ही बीता हुआ था।
पहले काम के मिले थे 500 रुपये
एक जगह एक इंटरव्यू में सयानी गुप्ता ने बताया था कि जब वह सिर्फ 5 साल की थीं तभी उन्हें रेडियो विज्ञापन में नौकरी मिल गई थी । इस काम के लिए सयानी गुप्ता को 500 रुपये भी मिले हुए थे । इसके बाद सयानी ने वॉइस ओवर असाइनमेंट भी लेना शुरू कर दिया था। उन्होंने कई वॉयस ओवर भी किए हुए हैं और अब भी इससे ही जुड़ी हुई हैं। सयानी गुप्ता ने ‘बुरी नजर’ में वॉइस ओवर भी किया हुआ है। सयानी गुप्ता का ये भी कहना है कि उन्हें इस काम में बहुत ज्यादा मजा आता है।सयानी गुप्ता बचपन में बहुत लंबी-लंबी कविताएं भी सुना करती थीं।
सह-कलाकार की तरह माइक्रो फोन
सयानी गुप्ता हमेशा कहती हैं कि आवाज के साथ अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करने का अलग ही मजा होता है । वॉइस ओवर के साथ बहुत कुछ आज़मा सकते हैं। जब मैं माइक्रोफोन पर रिकॉर्ड करता हूं तो मुझे अपने सह-कलाकार जैसा महसूस होता है। यह लोगों तक पहुंचने का बहुत सशक्त माध्यम है। सयानी गुप्ता ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ से की थी। इस पर उन्होंने कहा कि वह हमेशा से फिल्मों में गाना चाहती थीं लेकिन मौका नहीं मिल रहा था। सयानी ने बचपन में कई बंगाली गाने गाए हैं। सयानी की इच्छा है कि वह अपनी फिल्मों के गाने खुद गाएं।
आखिर क्यों अभी तक सिंगल है सयानी गुप्ता
सयानी गुप्ता ने एक वेब शो ” सिंगल झुमका ” की रिलीज के दौरान बताया था की उन्हे शादी से काफी डर लगता हैं । सयानी गुप्ता ने कहा की समय काफी बदल गया है और आज के समय मे पति लोग अपनी पत्नियों को धोख़ा भी दे देते है। वो कहती है धोख़ा देना अच्छा नही है सयानी गुप्ता को धोख़ा खाने से काफी डर लगता है। इसलिए सयानी गुप्ता शादी नही करना चाहती है ।