Saturday, November 23, 2024

कानपुर में लगातार 9 घंटे तक बारिश के साथ आज सुबह ओलावृष्टि भी हुई , यूपी के 50 जिलों में बारिश का अलर्ट!

DIGITAL NEWS GURU UTTAR PRADESH DESK :-

कानपुर में लगातार 9 घंटे तक बारिश के साथ आज सुबह ओलावृष्टि भी हुई , यूपी के 50 जिलों में बारिश का अलर्ट!

उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला अगले 48 घंटों तक जारी रहेगा। कानपुर-लखनऊ में शनिवार देर रात तक बारिश होती रही। प्रदेश में बारिश और बिजली गिरने के हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई। झांसी में देर शाम ओले गिरे। आज प्रदेश के 50 जिलों में गरज-चमक के साथ आंधी और बारिश का अलर्ट है। वहीं बारिश से तापमान में भी 9 डिग्री की गिरावट आई है।

कानपुर में देर रात तक मूसलाधार बारिश:

कानपुर में शाम 6 बजे शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देर रात 2 बजे तक जारी रहा। इस दौरान बारिश कभी तेज तो कभी मध्यम होती रही। मौसम विभाग के मुताबिक, देर रात तक करीब 12 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। शाम 6 से रात 2 बजे तक 8 घंटे के दौरान करीब 8 मिमी. बारिश दर्ज की गई। गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चलती रहीं।3 मार्च यानि की आज की सुबह  भी कानपुर में लगातार बारिश होती  रही ,और  इसके साथ भी करीब सुबह  7.55 बजे पर  ओले भी गिरे। जिसके करीब आधे घंटे बाद  8.15 पर बारिश बंद हुई और हल्की धूप भी निकल आई और साथ ही बादल भी है ।

झांसी में भी तेज बारिश के साथ गिरे ओले:

झांसी में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। सहारनपुर, आगरा, अयोध्या, जालौन, संतकबीरनगर और मथुरा में रुक-रुककर बरसात जारी रही। झांसी, मेरठ, मथुरा में पहले तेज आंधी आई। फिर गरज-चमक के साथ बारिश हुई।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट:

प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर नगर व देहात में भारी बारिश का अलर्ट है।

3 मार्च यानि की आज कानपुर में रुक रुक  बारिश हो रही है। और  इसके साथ ही  आज प्रात:  7.55 पर लगभग 5 मिनट तक ओलावृष्टि भी हुई। किसके बाद  करीब 8.15 पर बारिश बंद हुई और हल्की धूप निकाल आई  और इसके  साथ ही बादल कानपुर मे छाए हुए है ।

इन जिलों में मध्यम बारिश, तेज हवाओं का येलो अलर्ट:

वहीं बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर,बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा,मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर,संभल और बंदायू में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश व तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है।

4 मार्च तक जारी रहेगी बारिश:

कानपुर की सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया, 4 मार्च को रात तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 5 मार्च को दोपहर बाद धूप निकल सकती है। हालांकि बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।

बारिश ने 9 डिग्री तक गिराया तापमान:

आपको बता दे की बीते 24 घंटे से उत्तर  प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में  लगातार हो रही बारिश के चलते  प्रदेश के अधिकतम तापमान में  भी भारी गिरावट दर्ज की गई है।  उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा लखीमपुर का तापमान 9 डिग्री तक नीचे गिर गया है ।

इसके बाद बरेली का 8, शाहजहांपुर का 7, कानपुर, बिजनौर, आगरा और बहराइच के तापमान में 6 डिग्री की कमी दर्ज की गई। वहीं अधिकतम तापमान घटकर 27 और न्यूनतम औसत तापमान 15 डिग्री तक आ गया है।

हवाओं ने बनाया मजबूत विक्षोभ:

कानपुर की  सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं ने एक मजबूत विक्षोभ बनाया है। इसका असर कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश तक होगा। यह सीजन का सबसे मजबूत डिस्टर्बेस है। अगले 48 घंटे तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

you may also read :- Honda Amaze 2024 : न्यू फीचर्स के साथ बदली बदली सी नजर आएगी होंडा अमेज सेडान , जानिए कब तक होगी लॉन्च !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page