DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-
Saif ali khan birthday special : नवाबी खानदान से संबंध रखते है सैफ, पद्मश्री अवार्ड से भी हो चुके है सम्मनित !
सैफ अली खान (Saif ali khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता मे से एक है तथा इनके अभिनय को देखते हुए साल 2010 में भारत सरकार की ओर से सैफ अली खान (Saif ali khan) को पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया। वर्सेटाइल अभिनेता के रूप में सैफ अली खान अपने किरदार से लाखों लोगों के दिलों में खास जगह बनायें है।
नवाबी खानदान से संबंध रखते है सैफ अली खान (Saif ali khan):
अभिनेता सैफ अली खान (Saif ali khan) का जन्म 16 अगस्त साल 1970 को दिल्ली में हुआ था । तथा इनके पिता का नाम मंसूर अली खान पटौदी है जो एक मशहूर भारतीय क्रिकेटर थे तथा सैफ अली खान की माँ का नाम शर्मिला टैगोर है, जो हिंदी फिल्म सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी है।
सैफ अली खान (Saif ali khan) का नाम एक नवाबी खानदान से समबंधित है।सैफ अली खान के पिता का नाम मंसूर अली खान है जो भारतीय क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक नवाब थे तथा इनका खानदानी रिश्ता पटौदी से है तथा सैफ की माँ का नाम शर्मीला टैगोर है, जो हिंदी फिल्म सिनेमा की फेमस अभिनेत्री रह चुकी हैइसके अलावा सैफ अली खान की दो बहन है।
बड़ी बहन का नाम सबा अली खान है। सबा खान फिल्मी चकाचौंध से दूर रहती है और ये इंटीरियर तथा फोटोग्राफ़ी जैसे कामों में अपना रुचि दिखाती है तथा सैफ की छोटी बहन का नाम सोहा अली खान है तथा सोहा एक जानी मानी अभिनेत्री है। सोहा ‘रंग दे बसंती’ तथा ‘तुम मिले’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी है।
सैफ अली खान (Saif ali khan) ने करी है दो शादियां:
सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह है तथा इन दोनो की शादी साल 1991 में हुई थी। सैफ अपनी पहली पत्नी से उम्र में 12 साल छोटे थे तथा इन दोनो का एक बेटा और बेटी है जो अब अपने पापा के ही तरह फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे है। साल 2004 में अमृता सिंह और सैफ अली खान के बीच तलाक हो गया।सैफ अली खान की दूसरी पत्नी करीना कपूर है। साल 2012 में सैफ ने करीना से शादी की थी तथा करीना कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक है और अब इनके दो बेटे है।
सैफ अली खान (Saif ali khan) का फिल्म डेब्यु:
साल 1993 में सैफ अली खान ने परंपरा फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखे थे तथा इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ सुनील दत्त, रवीना टंडन, आमिर खान, नीलम कोठरी, अनुपम खेर जैसे बड़े कलाकार इस फिल्म में शामिल थे, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, इस तरह सैफ अली खान की ‘परंपरा’ फिल्म असफल रही।
सैफ अली खान (Saif ali khan) का फिल्मी करियर:
सैफ अली खान (Saif ali khan) ने अपने करियर की शुरुआत परंपरा फिल्म से की, इसके बाद इनकी अगली फिल्म ‘आशिक़ आवारा’ के लिए सैफ अली खान को फिल्म फेयर का अवार्ड भी मिल चुका है । साल 1994 में सैफ की दो फिल्म ‘ये दिल्लगी’ तथा ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ आई हुई थी ।
सैफ अली खान (Saif ali khan) की करियर की टर्निंग प्वाइंट ‘हम साथ-साथ है’ फिल्म से हुई तथा यह फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी। ‘हम साथ-साथ है’ फिल्म पारिवारिक ड्रामा से सम्बंधित थी जो काफी हिट हुई थी ओर इस फिल्म से सैफ अली खान को एक स्टार के रूप में पहचान मिले।
इसके बाद सैफ अली खान (Saif ali khan) की रोमांटिक तथा कॉमेडी फ़िल्म ‘दिल चाहता है’ तथा ‘कल हो ना हो’ फिल्म आई, तथा इस फिल्म से सैफ को काफी प्रशंसा मिली। साल 2006 में इनकी ‘ओमकारा’ फिल्म आई। ‘ओमकारा’ फिल्म अपराधी ड्रामा पर आधारित था तथा ‘ओमकारा’ फिल्म के लिए सैफ अली खान को फिल्म फेयर का अवार्ड मिला था।
साल 2018 में सैफ अली खान (Saif ali khan) ने अपने करियर की शुरुआत OTT के माध्यम से किए तथा नेटफ़िल्कस पर इनकी पहली फिल्म ‘सेक्रेड गेम्स’ आई तथा यह सीरीज लोगों को काफी पसंद आई और इन सीरिज़ के द्वारा सैफ अली खान को काफी सराहना मिली।
इसके बाद साल 2020 में सैफ अली खान की एक ऐतिहासिक फिल्म ‘तान्हा जी’ आई थी। इस फिल्म में सैफ ने विलेन का किरदार निभाया हुआ था ।
उसके बाद सैफ अली खान (Saif ali khan) अमेजन वेव सीरीज पर प्रसारित ‘तांडव’ फिल्म में राजनेता का किरदार निभाते हुये नजर आए। इसके बाद सैफ साल 2021 में भूत पुलिस मे नजर आये थे उसके बाद साल 2022 मे फिल्म विक्रम वेधा मे नजर आये थे उसके बाद सैफ अली खान साल 2023 मे आदिपुरुष मे नजर आये थे ।
YOU MAY ALSO READ :- Understanding the Uniform Civil Code: A Path Towards Equality or a Challenge to Diversity?