फेमस शो CID में इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स का रोल निभाने वाले एक्टर दिनेश फडनीस का 57 साल की उम्र में हुआ निधन।
Digital News Guru Entertainment Desk: टीवी जगत से एक बड़ी दुखद खबर सामने आयी है। सोनी टीवी के बड़े लोकप्रिय शो CID में ‘इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स’ का रोल निभाने वाले एक्टर दिनेश फडनीस का निधन हो गया है। ये खबर सामने आते ही टीवी जगत के लोग और उनके फैंस सदमे मे है।
जानकारी के मुताबिक दिनेश फडनीस को कुछ दिन पहले हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल मे भर्ती करवाया गया था। उन्होंने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात मे कांदिवली के तुंगा अस्पताल मे दम तोड़ दिया। और हम सब को अलविदा कह दिया । दिनेश फडनीस ने 57 साल की उम्र अंतिम सांस ली।
काफी दिनों से जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे थे दिनेश फडनीस
रिपोर्ट्स के अनुसार , दिनेश लीवर, हार्ट और किडनी की समस्याओं से काफी समय से जूझ रहे थे। दिनों दिन उनकी हालत खराब हो रही थी। उनकी हालत काफी खराब होने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा था।
दिनेश फडनीस के बेहद करीबी दोस्त दयानंद शेट्टी ने उनके निधन की खबर की पुष्टि करी थी।
बोरीवली ईस्ट में किया गया अंतिम संस्कार
रिपोर्ट्स के अनुसार दिनेश फडनीस का अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर मुंबई के बोरीवली ईस्ट में किया गया। यहाँ पर CID सीरियल के सभी सदस्य आये थे साथ टीवी जगत के और भी कई लोग इनके अंतिम संस्कार मे पहुँचे थे।
पिछले दो दिन मे आया था कुछ सुधार – दयानंद
दिनेश फडनीस के खास दोस्त दयानंद ( इंस्पेक्टर दया) के अनुसार जब उन्हे अस्पताल में भर्ती किया गया था तब उनकी हालत नाजुक थी। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। लेकिन 2 दिन पहले दिनेश की हालत में सुधार देखने को मिला था। उनकी बॉडी अच्छी तरह से रिस्पॉन्ड कर रही थी। तब उनके घरवालों और करीबियों को उम्मीद थी कि वो जल्द ठीक होकर घर लौटेंगे। पर ऐसा नही हो सका।
हँसी का पिटारा थे दिनेश – दयानंद
दया ने आगे ये कहा,दिनेश के साथ जब भी रहते, वो हमें काफी हंसाते थे। वे टीम के सबसे लाडले सदस्य हुआ करते थे। हँसी का पिटारा थे दिनेश फडनीस, मेरी और उनकी दोस्ती बहुत साल पुरानी थी। उनके साथ जब भी रहते तो हमारी हंसी कभी नहीं रुकती थी। वो हमेशा हंसते रहते थे, यही उनकी खासियत थी। वो बहुत स्पेशल सोल थे। उनके साथ कई सारी स्पेशल मेमोरीज है मेरी,मैं अब सिर्फ उन मेमोरीज को याद कर सकता हूँ। वो मेरे सब से करीब थे।
फिल्मों में भी किया काम
दिनेश फडनीस ने फेमस क्राइम शो ‘CID’ में इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स से अपनी पहचान बनाई थी। हर घर उनको फ्रेडिक्स के नाम से ही जानता है। इसके अलावा दिनेश फडनीस फिल्मों मे भी काम कर चुके है। फिल्म ‘सरफरोश’ में उन्होंने इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी। उसके बाद ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ में भी वो नजर आए थे। इसके साथ ही 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘मेला’ में भी उनका कैमियो देखने को मिला, 2001 में रिलीज हुई ऑफिसर में भी वो इंस्पेक्टर के रोल में नजर आए थे। लेकिन इन सब के बावजूद उनको पहचान ‘CID’ में इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स से ही मिली।