DIGITAL NEWS GURU EDUCATION DESK:
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों का इंतजार आज 1:30 बजे खत्म होने वाला है, बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से आई बड़ी अपडेट : यहां प्राप्त करें डायरेक्ट लिंक
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से आई बड़ी अपडेट के अनुसार, बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों का इंतजार आज बहुत जल्द खत्म होने वाला है। इस वर्ष लगभग 16 लाख 94 हजार स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड 10वीं के एग्जाम दिए थे
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 23 मार्च, 2024 को घोषित कर दिया गया था। उसी दौरान से ही स्टूडेंट्स और अभिभावक दसवीं (मैट्रिक) रिजल्ट पर अपडेट का इंतजार कर रहे थे।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), पटना बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024, आज मार्च 31 को दोपहर 2:00 बजे जारी करेगा है। बिहार बोर्ड शीघ्र ही ऑफिसियल बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट की डेट एंड टाइम की घोषणा जल्द ही जारी कर सकता है। परिणाम घोषित होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट – biharboardonline.bihar.gov.in 2024 पर देख सकेंगे।बिहार बोर्ड की ओर से रिजल्ट की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स को प्रोविजनल मार्कशीट भी ऑनलाइन ही डाउनलोड करनी पड़ेगी। इसके लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद होमपेज पर कक्षा 10वीं या मैट्रिक परिणाम लिंक ओपना करना होगा। फिर अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना है। अपनी डिटेल्स दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करना है। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करने का विकल्प वहीं मिलेगा। बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 का परिणाम कभी भी जारी किए जा सकते हैं। रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स को मार्कशीट में निम्नलिखित विवरण मिलेंगे।
•छात्र का नाम
•पिता का नाम
•कॉलेज/स्कूल का नाम
•रोल कोड
•रोल नंबर
•रजिस्ट्रेशन नंबर
•स्ट्रीम(विज्ञान/वाणिज्य/कला)
•विषयवार अंक प्राप्त किये गये
•एग्रिगेट मार्क्स
परिणाम की स्थिति
बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों पर नजर डालेंगे तो पता चलता है कि बीएसईबी 10वीं परिणामों का प्रदर्शन साल-दर-साल अच्छा होता जा रहा है। 2016 में बिहार बोर्ड 10वीं का पासिंग प्रतिशत टोटल। 40 % था ,जो साल 2023 तक आते आते 81.04 यानी कि दोगुना हो चुका है। बीएसईबी 10वीं मैट्रिक का पिछले 8 साल का प्रदर्शन कुछ इस तरह से रहा है।
2023 में 81.04 प्रतिशत
2022 में 79.88 प्रतिशत
2021 में 78.17 प्रतिशत
2020 में 80.59 प्रतिशत
2019 में 80.73 प्रतिशत
2018 में 68.89 प्रतिशत
2017 में 50.12 प्रतिशत
2016 में 40.16 प्रतिशत
मार्कशीट में चेक कर लें ये सारी डिटेल
मार्कशीट डाउनलोड करने के बाद चेक कर लें कि आपका रोल नंबर, नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्म तिथि, स्कूल और पर्सनल डिटेल सही तरीके से दी गई हैं या नहीं । ई-मार्कशीट में कोई गलती होने की स्थिति में, अपने स्कूल से हार्ड कॉपी प्राप्त होने तक वेट करें। हार्ड कॉपी वह डॉक्यूमेंट है जिसका उपयोग आप भविष्य में करेंगे। अगर आपकी मार्कशीट में गलती बनी रहती है, तो आपको इसकी जानकारी अपने विद्यालय को देनी होगी तथा उसमें सुधार के लिए अनुरोध करना होगा।
यह भी पढे: सीए फाउंडेशन एग्जाम के परिणाम घोषित, ऐसे चेक करे अपना रिज़ल्ट…