DIGITAL NEWS GURU DELHI DESK:
आइए इस होली के त्यौहार को अपनो साथ मिलकर और खूबसूरत बनाया जाए: इस होली दीजिए कुछ खास अंदाज में अपनो को शुभकामनाएं !
भाईचारे का त्योहार है होली, सारे गिले-शिकवे भूलकर गले मिलने का त्योहार है होली, अपनों के साथ प्रेम और दोस्ती की नई शुरुआत करने का त्योहार है होली! आइए इस होली के त्योहार को अपनों के साथ मिलकर और खूबसूरत बनाया जाए। डिजिटल न्यूज़ के साथ मिलकर अपनों को दे होली शुभकामनाएं!
वर्षो से कहा जाता है कि होली के दिन दिल खिल जाते हैं और दुश्मन भी गले मिल जाते हैं। इसी एकता और प्रेम की भावना को मजबूत बनाने के लिए होली का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन अपनों को रंगों और मिठाइयों के साथ होली की शुभकामनाएं दी जाती हैं।
साल 2024 में होली का त्योहार कल यानि 25 मार्च को मनाया जाएगा। इस खुशी के उत्सव पर सभी खूब नाच-गाना और मस्ती-मजाक करते हुए नज़र आएंगे । प्रेमियों ,दोस्तों और परिवारजनों के साथ होली मनाने का मजा ही कुछ और होता है। होली के गानें, मीठी-मीठी गुजिया और रंगों के फुहार की बात ही निराली होती है।
इस खास मौके को और खास बनाने के लिए डिजिटल न्यूज़ गुरु आपके लिए कुछ खास संदेश लाया हैं, जो आपकी होली की मस्ती को और बढ़ा देंगी। इन संदेशों के जरिए आप अपने दोस्तों और परिवारजनों को एक नए अंदाज में होली की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
1. हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ से हैपी होली!
2. रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार!
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार, यही है होली का त्योहार!
3.लाल गुलाबी रंग गुलाल उड़ रहा,
झूम रहा है सारा संसार,
खुशियों की आई है बहार अपार,
छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
4.मथुरा की खुशबू
गोकल का हार
वृन्दावन की सुगंध
बरसाने का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार!
5. गुलाल की बौछार,
पिचकारी की धार
होली का त्योहार है आया
सबको रंगों में नहाया!
6. हर रंग में गुलाबी,
हर खुशी में उदासी,
होली का यह प्यारा त्योहार
आपके जीवन में लाये खुशियों की बरसात!
7. . ये रंगों का त्योहार आया है,
साथ अपने खुशियां लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग
सबसे पहले भिजवाया है
हैप्पी होली 2024
9. होली त्योहार है रंग और भांग का
हम सब यारों का
घर में आये मेहमानों का
गली में गली वालों का
मोहल्ले में मौहल्ले वालों का
देश में देशवालों का
बुरा ना मानो होली है
10. होली का गुलाल हो
रंगो की बहार हो
गुंजिया की मिठास हो
सबके दिलों में प्यार हो
ऐसा होली का त्योहार हो
होली मुबारक हो!
यह भी पढे: गुजिया : चाँद जैसी दिखती है वो, टेस्ट है उसका लाजवाब, होली की शान है, ‘गुजिया’ है उसका नाम! जानिए गुजिया की परंपरा और इतिहास …