Sunday, February 2, 2025

Dhvani Bhanushali birthday special : ‘दिलबर’ गाने से मशहूर हुईं ध्‍वनि भानुशाली,1.5 बिलियन व्यूज पाने वाली बनी यंगेस्ट स्टार है!

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :- 

Dhvani Bhanushali birthday special : ‘दिलबर’ गाने से मशहूर हुईं ध्‍वनि भानुशाली,1.5 बिलियन व्यूज पाने वाली बनी यंगेस्ट स्टार है!

ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) ने संगीत की दुनिया में बेहद ही कम उम्र में अच्छा खासा मुकाम हासिल कर लिया है। ध्वनि ने अब तक बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए हिट और शानदार गाने गा चुकी हैं। ध्‍वनि भानुशाली का जन्मदिन 22 मार्च को होता है। ऐसे में हम आपको जन्मदिन पर उनसे जुड़ी खास बातों से रूबरू करवाते हैं।

 

ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) ne गायकी  का हुनर उन्होंने दादा से सीखा था:

गायिका ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) का जन्म 22 मार्च साल 1998 को में मुंबई में हुआ था। इनके पिता का नाम विनोद और माता का नाम रिंकू भानुशाली है इनके पिता कंपनी टी-सीरीज के ग्लोबल मार्केटिंग एंड मीडिया पब्लिशिंग के अध्यक्ष हैं। ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) ने अपनी पूरी पढ़ाई मुंबई से ही पूरी करी थी। ध्वनि को संगीत की तरफ दिलचस्पी बचपन से ही हो गयी थी। ध्‍वनि भानुशाली के दादा प्रधान भानुशाली संगीत के पुजारी रहे हैं। ऐसे में गायिका का हुनर उन्होंने दादा से भी सीखा है।

 

 

बद्रीनाथ की दुल्हनिया से करी थी ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) ने अपने करियर की शुरूआत:

ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) ने अपने बॉलीवुड मे गाने की शुरुआत साल 2017 से शुरू कर दी थी। ध्वनि ने फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के गाने ‘हमसफर’ के फीमेल वर्जन को गाया था। उनके इस गाने को संगीत प्रेमियों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) को फिल्मों में गाने के लिए ऑफर मिलने शुरू हो गए थे। ध्‍वनि भानुशाली ने उसके बाद कई फिल्मों मे गाने गाये है ।

ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) को संगीत की दुनिया में असली पहचान फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के ‘दिलबर’ गाने से मिलना शुरू हो गयी थी। इस गाने को ध्वनि ने नेहा कक्कड़ और इक्का सिंह के साथ मिलकर गाया था। इस गाने ने काफी लंबे समय तक धमाल मचाया है। इतना ही नहीं 23 साल की ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) अपनी गायिकी से इतिहास में रच चुकी हैं। ध्वनि के अब तक ऐसे दो गाने हैं जिन्हें यूट्यूब पर 1 अरब से ज्यादा बार लोग देख चुके है।

 

“वास्ते” गाने से मिली ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) को  एक अलग पहचान:

टैलेंटेड और खूबसूरत बॉलीवुड सिंगर ध्वनि भानुशाली दुनियाभर में मशहूर हो चुकी हैं। हालांकि उन्हें ये पहचान अपने सुपरहिट गाने वास्ते के साथ मिली है, जो अब तक नए रिकॉर्ड्स बना रहा है। जी हां ध्वनि के इस मोस्ट पापुलर गाने को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।

यह गाना यूट्यूब पर 1.5 बिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है, जिसके साथ ही इस मुकाम को हासिल करने वाली ध्वनि सबसे कम उम्र की भारतीय कलाकार बन गई हैं

 

“इशारे तेरे”  गाने से ध्वनि ने की थी ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) ने  पॉप वर्ल्ड में शुरुआत:

 

 ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) ने “इशारे तेरे” गाने के साथ पॉप वर्ल्ड में अपने करियर कि शुरुआत कर दी थी और उसके बाद उन्होंने एक और हिट गाना “लेजा रे” गाया था। हालांकि, यह “वास्ते” था जिसने उन्हें भारतीय संगीतकारों की ए-लिस्ट में पहुंचा दिया। यह गाना बहुत हिट हुआ और इसने संगीत की दुनिया के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए, खासकर युवा श्रोताओं के बीच।

“वास्ते” विश्व स्तर पर टॉप 10 सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले म्यूजिक वीडियो की लिस्ट में भी शामिल हुआ और ध्वनि यू ट्यूब रिवाइंड 2019 में प्रदर्शित होने वाली इकलौती इंडियन म्यूजिक आर्टिस्ट थीं। आज इस गाने के सोशल मीडिया पर आधे मिलियन से भी ज्यादा रील मौजूद हैं।

 

ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) ने गाए कई सुपरहिट गाने:

वास्ते’ गाने के अलावा ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) ने और भी कई हिट गाने गाये हैं, जैसे कि ‘दिलबर’ गाना फिल्म (बाटला हाउस से), ‘दुनिया’ गाना फिल्म (लुका छुपी से), ‘साइको सैयां’ (साहो से) के साथ-साथ मेरा यार, डायनामाइट, कुड़ी मेरी, मेहंदी शुमार है। वहीं रीजनल गानों में पंजाबी गीत ‘लहंगा’ और एक हरियाणवी गीत ’52 गज का दामन’ शामिल हैं, जो ध्वनि के गाने को देश भर में चौथा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गीत बनाता है।YOU MAY ALSO READ :- Sanjay singh birthday special : इंजीनियर संजय सिंह कैसे बन गए आम आदमी पार्टी के सदस्य, केजरीवाल के खास !

 

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page