Digital News Guru: इजरायल और हमास (Israel-Hamas War) के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका सहित कई देशों ने इजरायल को समर्थन जारी किया है। ऐसे में हालिया तौर पर सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने जारी युद्ध हालातों और गाजा में हमलों को लेकर इजरायल और अमेरिका को चेतावनी दी है।
याद दिला दे कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) बीते 15 जुलाई 2022 के दिन अपनी सऊदी अरब यात्रा के दौराऩ जेद्दाह पहुंचे थे, जहां उन्होंने अल सलमान पैलेस में प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed Bin Salman) से मुलाकात की थी।
Israel-Hamas War: अब अमेरिका-इजरायल को दी चेतावनी
सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Saudi Arabia Crown Prince Mohammed Bin Salman) ने अमेरिका और इजरायल (Israel-Hamas War) को चेतावनी दी है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि गाजा में लगातार हो रहे जमीनी हमले सिर्फ हिंसा को बढ़ावा देंगे, जिसके चलते आने वाले समय में संकट और अधिक गहरा होता जाएगा। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि इससे समूचे मध्य-पूर्व (Middle East) में तबाही होने के आसार हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने रियाद में 10 अमेरिकी सांसदों से बातचीत की थी। जिसको लेकर बताया जा रहा है कि इस बैठक में विशेषरूप से फिलिस्तीनी नागरिकों की सुरक्षा पर बात हुई। बता दें कि, प्रिंस सलमान ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बासी से कहा था कि वह हमेशा फिलिस्तीनियों के अधिकार, उम्मीदों और शांति के पक्ष में खड़े है।
Israel-Hamas War रोकना चाहता है सऊदी अरब
एक रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान गाजा में जारी इजरायली हमला रोकना चाहते हैं। ऐसे में प्रिंस ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति अब्बासी, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह और जॉर्डन के प्रमुख अब्दुल्लाह इस विषय में विस्तृत चर्चा की है। ऐसे में बताया जा रहा है कि वह किसी भी तरह से जारी इस Israel-Hamas War को किसी तरह से खत्म करना चाहते हैं।
बीते 07 अक्टूबर को शुरू हुए इजरायल-हमास जंग (Israel-Hamas War) को लेकर मोहम्मद बिन सलमान सक्रिय हुए हैं, लेकिन इसी के साथ ही वह बगैर आक्रामक हुए इस मामले पर बेहद सी सूझबूझ कूटनीतिक तरीके से काम ले रहे हैं। हालांकि, बताया जा रहा है कि वह उनका ध्यान जल्द ही मामले को शांत करने पर केंद्रित है।
Israel-Hamas War: गाजा पट्टी में भारी तबाही, अबतक 8,000 से अधिक की मौत
इजरायल और हमास के बीच जारी जंग (Israel-Hamas War) बीते 07 अक्टूबर से लेकर अभीतक दिन-ब-दिन भयावह रूप लेती जा रही है। ऐसे में हमलों के मद्देनजर सामने आ रहे आंकड़ों के मुताबिक गाजा में अबतक 8,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारी संख्या में गाजा (Gaza) की आबादी अस्पतालों व अन्य शरणार्थी कैंपों में रहने के लिए मजबूर है।
एक रिपोर्ट में मुताबिक गाजा में बिजली और पानी की आपूर्ति भी ठीक प्रकार से नहीं हो पा रही तथा भोजन को लेकर भी तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि शरणार्थी कैंपों में एकमात्र खारे पानी की सीमित आपूर्ति की जा रही है, जिसका भोजन बनाने से लेकर अन्य नित्य कार्यों में उपयोग हो रहा है।
also read- https://digitalnewsguru.com/why-has-onion-price-crossed-rs70-per-kg-today/