Sunday, November 24, 2024

Sushant Singh Birthday special : जब ‘सावधान इंडिया’ के होस्ट सुशांत सिंह को नागरिकता संशोधन कानून(CAA) का विरोध करने के बाद शो से बाहर कर दिया गया था !

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :- 

सुशांत सिंह जन्मदिन विशेष  (Sushant Singh Birthday special):

बॉलीवुड और टीवी जगत के जाने माने अभिनेता सुशांत सिंह (Sushant Singh) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने सावधान इंडिया जैसे शो को होस्ट कर घर-घर में लोगों के दिल पर राज किया था और अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी थी । सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने साल 1988 में फिल्म सत्या से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म से उन्हें एक दमदार पहचान मिली थी।Biography of sushant singh Host of Savdhan India with Unknown Facts संघर्ष से कामयाबी तक का सफर - YouTube

सुशांत सिंह (Sushant Singh) का जन्म 09 मार्च, 1972 में उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुआ था। वह पेशे से एक एक्टर हैं और उनका मिजाज कुछ क्रांतिकारी किस्म का है। वो एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने न सिर्फ टीवी जगत बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने दमदार अभिनय का लोहा  मनवाया है।

आखिर क्यों सुशांत सिंह को सावधान इंडिया शो से बाहर कर दिया गया:

तो इसलिए SUSHANT SINGH को छोड़ना पड़ा SAVDHAAN INDIA - YouTube

सुशांत सिंह (Sushant Singh) पेशे से एक एक्टर हैं और मिजाज से कुछ क्रांतिकारी किस्म के इंसान हैं, जिन्हें सीएए से लेकर मीटू मूवमेंट पर बढ़-चढ़ कर अपनी बात रखते हुए देखा गया था |  अपने इसी मिजाज के चलते सुशांत को पेशेवर स्तर पर नुकसान झेलना पड़ा है |  खैर, वह इसे बोलने के अधिकार के मूल्य पर एक बहुत छोटा सा बलिदान मानते हैं |

सावधान इंडिया को लंबे टाइम से होस्ट कर रहे सुशांत सिंह (Sushant Singh) को नागरिकता संशोधन कानून(CAA) का विरोध करने के बाद शो से बाहर कर दिया गया था। जिस दिन सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने एंटी-सीएए प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया उसी दिन उन्हें सावधान इंडिया से बाहर किए जाने का नोटिस मिला था। हालांकि इस मामले में स्टार भारत ने अपने बयान में कहा था, ‘स्टार भारत सावधान इंडिया के नए बदलाव को लेकर आई प्रतिक्रियाओं से निराश है।

सावधान इंडिया लगातार पिछले 7 साल से अपने फॉर्मेट्स के साथ होस्ट को बदलता रहा है। रीसेंट होस्ट को अक्टूबर 2019 में वापस लाया गया था उनका ये कॉन्ट्रैक्ट जनवरी 2020 में समाप्त होना था। सावधान इंडिया के अगले फॉर्मेट में हमें होस्ट की जरूरत नहीं है इसी वजह से कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया गया है। चैनल के पास कोई राजनीतिक विचार नहीं है, ना ही ये फैसला किसी राजनीतिक विचारों से प्रभावित होकर लिया गया है।’

Savdhaan India के Host Sushant Singh CAA के खिलाफ प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने गए थे | Jamia Protest - YouTube

हालांकि, जब सुशांत से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया था कि वह नहीं जानते कि उन्हें सीएए के विरोध के चलते निकाला गया है या शो के बजट की वजह से ऐसा किया गया था | तब सुशांत ने खुद शो से निकलने की जानकारी को ट्विटर पर शेयर किया था |पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में सुशांत ने कहा था कि मैं प्रोटेस्ट में गया था और फिर रात को मेरे पास मैसेज आया कि यह मेरी शूट का आखिरी दिन होगा | यह एक इत्तेफाक हो सकता है या फिर बनी बनाई योजना थी । मैं कयास नहीं लगाना चाहता |

टीवी इंडस्ट्री के खिलाफ उठाई आवाज:

Savdhaan India Host Sushant Singh Returns To Twitter

हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वाले सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने टीवी इंडस्ट्री का काला सच उजागर किया था। उन्होंने कहा था कि यहां बच्चों से अवैध तरीके से काम कराया जाता है। सीरियल की शूटिंग के लिए बच्चों की परीक्षाएं छोड़ दी जाती हैं. 18-20 घंटे काम कराया जाता है, जबकि कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है कि आप 5 घंटे से ज्यादा काम नहीं करा सकते।

सुशांत का फिल्मी करियर:

Sushant Singh celebrates Savdhan India Seccess | Vscoop - YouTube

उन्होंने 1998 में रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘जंगल’ से भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे थे. वह इसके बाद पीरियड ड्रामा ‘डॉक्टर बाबासाहब आंबेडकर’ और ‘लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ में नजर आए  |

वह बॉलीवुड की दसियों फिल्मों में नजर आए हैं और अपने शानदार अभिनय और स्क्रीन प्रजेंस से लोगों का मनोरंजन करते रहे हैं | उन्होंने तेलुगू सिनेमा में भी काम किया है | दिलचस्प बात यह है कि वह एक एक्टर ही नहीं, लेखक भी हैं |  वह किताब ‘क्वीन ऑफ क्राइम’ के सह-लेखक हैं |  इसके अलावा सुशांत  सुशांत कौन, जोश, जंगली, दम, डरना मना है, लक्ष्य, रक्त चरित्र जैसी फिल्मों में दमदार किरदार निभा चुके हैं।

डकैत के लुक मे ही कर ली थी अपनी गर्लफ्रेंड मोलिना से शादी:

बहुत ही ख़ास हैं सावधान इंडिया के इस होस्ट की वाइफ | NewsTrack Hindi 1

मोलिना सिंह चर्चित थियेटर गुरु इब्राहिम अल्काजी की शिष्या हैं।  फिल्म जंगल की शूटिंग के दौरान सुशांत ने जब मोलिना से शादी की तो उस समय स्थिति यह बनी कि इस एक्टर को अच्छे ढंग से तैयार होने का मौका तक नहीं मिला । जंगल में डकैत बने सुशांत सिंह (Sushant Singh) को निर्देशक ने शादी के लिए ब्रेक नहीं दिया. नतीजा यह हुआ कि डकैत के गेट-अप के रूप में सुशांत ने जो बाल और दाढ़ी बढ़ाई हुई थी, उसी लुक में उन्होंने मोलिना सिंह से शादी की।

राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्मों में रीयलिटी पर जोर देते रहे हैं, इसलिए किरदारों को उनकी फिल्म में विग या नकली दाढ़ी वगैरह नहीं मिलती।  सुशांत ही नहीं, जंगल में राजपाल यादव का किरदार भी ऐसा था कि उन्हें हफ्तों तक बाल धोने का मौका नहीं मिला ।  फिल्म में फरदीन खान और उर्मिला मातोंडकर के साथ सुनील शेट्टी भी अहम भूमिका में थे। इस फिल्म में सुशांत का परफॉरमेंस इतना बढ़िया था कि उन्हें 2001 में बेस्ट विलेन  के लिए आइफा और जी सिने अवार्ड् मिले थे ।

OTT  से ज्यादा छोटा पर्दा (टीवी) पसंद है:

एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत सिंह (Sushant Singh) से पूछा गया कि आप उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं, जिन्होनें टीवी, ओटीटी और फिल्मों में एक साथ बैलेंस बनाना रखा है? इसपर सुशांत ने कहा कि “आप इसे मेरी खुशकिस्मती बोले या बदकिस्मती के फिल्म और ओटीटी में काम करने के बाद भी मुझे टीवी में काम करना जरूरी है, क्योंकि टीवी में मुझे सबसे अच्छे पैसे मिलते हैं. सावधान इंडिया की खास बात ये भी है कि मैं यहां खुद को पेश करता हूं, टीवी पर एक ही तरह के शो चलते हैं और मैं उनका हिस्सा नहीं बन पाता हूं। “

YOU MAY ALSO READ :- Darsheel Safary Birthday Special : फिल्म “तारे जमीन पर” के चाइल्ड आर्टिस्ट दर्शील सफारी को अब आप देखकर जाएंगे चौंक ! जानिए दर्शील अब कहां और क्या कर रहे हैं ?

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page