Monday, February 3, 2025

कानपुर: छात्रा से की बदतमीजी, शिक्षक ने डाटा तो छात्र ने शिक्षक पर चलाई गोली।।

कानपुर: छात्रा से की बदतमीजी, शिक्षक ने डाटा तो छात्र ने शिक्षक पर चलाई गोली।

Digital News Guru Kanpur Desk:- कानपुर में एक निजी स्कूल के बाहर 9वीं के छात्र ने अपने टीचर पर गोली चला दी। टीचर के गले पर गोली के छर्रे लगे हैं। साथ ही, एक 9वीं क्लास की छात्रा भी घायल हुई है। छात्र अपने चचेरे भाई के साथ टीचर पर हमला करने आया था। चचेरा भाई 11वीं क्लास में पढ़ता है। दोनों नाबालिग हैं।

हमला करने के बाद मौके से भाग गए। टीचर से एक दिन पहले यानी गुरुवार को छात्र को क्लास में डंडा मार दिया था। वजह थी कि छात्र ने एक छात्रा पर कमेंट किया था। छात्रा ने इसकी शिकायत टीचर से कर दी थी। इसके बाद टीचर ने उसी के सामने छात्र की पिटाई की थी। लड़की के सामने बेइज्जती होने से छात्र भड़क गया।कॉलेज गेट पर फायरिंग होने के चलते वहां भगदड़ मच गई। स्कूली बच्चों ने भागकर जान बचाई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह पूरा मामला कानपुर के चौबेपुर के भजनलाल इंस्टीट्यूट का है।चौबेपुर के भजनलाल इंस्टीट्यूट में बदनपुर गांव में रहने वाले दो चचेरे भाई पढ़ते हैं। एक 11वीं का छात्र है, जबकि छोटा भाई 9वीं में पढ़ता है। गुरुवार को 9वीं के छात्र पर एक छात्रा ने कमेंट कर रहा था। छात्रा की शिकायत पर टीचर विकास तिवारी ने 9वीं के छात्र को डांटा। उसके पैर में डंडा भी मारा।

इसके बाद छात्र ने अपने चचेरे भाई को भी पूरी घटना के बारे में बताया। दोनों ने तय किया कि टीचर से बदला लेंगे। शुक्रवार सुबह दोनों भाई तमंचा लेकर स्कूल पहुंचे। विकास अपने एक साथी टीचर के साथ स्कूल पहुंचे। दोनों छात्रों ने उन्हें स्कूल गेट पर ही रोक लिया। विकास तिवारी के बाइक से उतरते ही दोनों भाइयों ने टीचर पर फायर कर दिया।इसमें एक छात्र का फायर मिस हो गया।

वहीं, दूसरे भाई की गोली टीचर के गले को छूते हुए निकल गई। कई छर्रे टीचर को लग गए। छात्रों ने फिर फायर किया तो एक गोली स्कूल में प्रवेश कर रही एक छात्रा के पैर में जा लगी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल टीचर विकास को अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक हेल्थ सेंटर में तैनात चिकित्सक सुबीर सिंह कटियार के मुताबिक गले में जो निशान दिखाई दे रहे हैं, उनका परीक्षण कराया जा रहा है। फायर दूर से किया गया है। वरना वारदात और बड़ी हो सकती थी।तमंचे कहां से आए, ये भी पता किया जा रहा।

घटना का पता चलते ही पुलिस कमिश्नर कानपुर स्वर्णकार भी मौके पर पहुंचे। DCP पश्चिम विजय ढुल ने बताया की टीचर की तहरीर पर आरोपी छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच चल रही है। स्कूल में तमंचा लेकर आए छात्रों के पास तमंचे कहां से आए? छात्रों के माता-पिता क्या करते हैं और उनके परिवार का कहीं कोई आपराधिक इतिहास तो नहीं, ये भी पता किया जा रहा है।

यह भी पढे: कानपुर में चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज, दोषी पाए जाने पर डीसीपी साउथ ने किया निलंबित!

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page