जैकलिन फर्नांडिस की इस साल रिलीज नहीं हुई कोई भी फिल्म, 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दर्ज हुई हुआ था क्रिमिनल केस
जैकलिन ने अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी में स्पेशल अपीयरेंस जरूर दिया था लेकिन वर्क फ्रेंड की बात करें तो इस साल जैकलिन की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है जैकलिन के करियर की पिछली कई फिल्म सुपर फ्लॉप रही है। 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दर्ज हुई हुआ था क्रिमिनल केस…
क्या है जैकलीन पर आरोप ?
ED के मुताबिक, सुकेश ने जैकलिन से दोस्ती करने के बाद उसके ऊपर 7 करोड रुपए से ज्यादा खर्च कर दिए थे, सुकेश ने जैकलीन को महंगी ज्वैलरी 4 पर्शियन बिलियन 57 लख रुपए का एक घोड़ा बहरीन में रह रहे जैकलिन के पेरेंट्स को 1.89 करोड़ की दो गाड़ियां तथा जैकलिन के भाई को SUV और जैकलीन की बहन को सवा करोड़ की बीएमडब्ल्यू कार यह सारी चीज गिफ्ट की थी।
जैकलीन का यह कहना है कि उन्हें सुकेश के बारे में नहीं पता था कि वह कौन है और क्या करता है उसने खुद को एक बड़ा बिजनेसमैन बताया था। प्रशांत पाटिल जैकलिन के वकील का कहना है कि इस मामले में जैकलिन खुद एक पीड़िता है।
अगस्त 2021 में हुई थी FIR
ED की एफ़आईआर पिछले साल अगस्त में दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक्स ऑफिस विंग द्वारा दर्ज किए गए वसूली मामले से जुड़ी थी। सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ इस एफ़आईआर में रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर सिंह की पत्नी आदिती सिंह से धोखाधड़ी करने और उनसे एक्सटॉर्शन मनी लेने का भी आरोप है फिलहाल सुकेश दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।
मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े PMLA 2002 के तहत जैकलीन ने कोई भी अपराध नहीं किया है और जैकलिन किसी भी तरह के अपराध में शामिल नहीं थी।
जैकलीन ने दावा किया है कि ED द्वारा लिए गए सबूत उनकी की बेगुनाही साबित कर देंगे
एक्ट्रेस ने 8 अगस्त 2021 ECIR, 17 अगस्त 2022 की सेकंड सप्लीमेंट्री कंप्लेंट और इस मामले में की गई कार्यवाही को रद्द करने की मांग करते हुए अपनी याचिका में कहा है कि ED द्वारा दायर किए गए सबूत साबित करते हैं कि जैकलिन निर्दोष है और चंद्रशेखर के टारगेट्स अटैक की शिकार है ।
याचिका में कही गई जैकलीन की कुछ खास बातें
- एक्ट्रेस ने याचिका में कहा कि सुकेश के ब्लैक मनी को वाइट करने में उनका कोई हाथ नहीं है और ना ही जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखर और उसके सहयोगियों के अपराध की कोई जानकारी थी। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े PMLA 2002 के तहत जैकलीन ने कोई अपराध नहीं किया और ना ही वह किसी भी तरह के अपराध में शामिल थी।
- ने अपने खिलाफ 200 करोड रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले को रद्द करने के लिए
दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है परिवर्तन निदेशालय की शिकायत और उनके सप्लीमेंट्री चार्ज शीट में अभिनेत्री को आरोपी बनाए जाने के खिलाफ उन्होंने अदालत में याचिका दायर की है। - जैकलिन को इस पूरे मामले में ED ने सहआरोपी बनाया है वही दिल्ली पुलिस ने जैकलिन को जबरदस्ती वसूली के केस में गवाह बताया है।