Sunday, November 24, 2024

दरवाजा तोड़ने के लिए मशहूर हुए CID के दया, डिस्कस थ्रो के चैंपियन थे दयानंद शेट्टी

दरवाजा तोड़ने के लिए मशहूर हुए CID के दया, डिस्कस थ्रो के चैंपियन थे दयानंद शेट्टी

Digital News Guru Birthday Special: सी आई डी के और छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता दयानंद शेट्टी आज अपना जन्मदिन मना रहे है.उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है।

दयानंद शेट्टी को असली पहचान छोटे पर्दे के सुपरहिट और सबसे चर्चित शो सीआईडी से मिली थी। जन्मदिन के मौके पर हम आपको दयानंद शेट्टी से जुड़ी खास बातों से रूबर करवाएंगे। आईए जानते है उनके बारे मे कुछ खास बातें…

दयानंद शेट्टी बचपन मे बनना चाहते थे स्पोर्ट्समैन

दयानंद शेट्टी का जन्म 11 दिसंबर 1969 को कर्नाटक में हुआ था। अभिनय की दुनिया में आने से पहले दया शानदार स्पोर्ट्समैन थे. वह बचपन से ही स्पोर्ट्समैन बनना चाहते थे, दया शॉटपुट और डिस्कस थ्रोअर जैसे खेल को खेलते थे। इनखेलों में उन्होंने कई पुरस्कार भी जीते थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था,एक बार खेलते समय अचानक उन्हें पैर में गंभीर चोट लग गई जिसके कारण उन्हें खेल को अलविदा कहना पड़ा। दया साल 1994 में महाराष्ट्र से डिस्कस थ्रो के चैंपियन भी रह चुके है |

CID ​​में इंस्पेक्टर दया के रोल से मिली कामयाबी

दया ने चोट के कारण अपने खेल को अलविदा कह दिया था, लेकिन इसके बाद दया ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इन्होंने अपने शुरुआती करियर में कई विज्ञापनों में काम किया , साथ ही कई थिएटर आर्टिस्ट के रूप काम करके भी कई पुरस्कार भी जीते थे।

पहली बार दया को बड़े पर्दे पर 1996 में आई फिल्म ‘दिलजले’ में एक शूटर के रूप में देखा गया था। इसके बाद
उनकी लंबी चौड़ी कद काठी की वजह से उन्हें 1998 में टीवी शो CID ​​में इंस्पेक्टर दया का रोल ऑफर किया गया था, और इसी रोल से दया को काफी कामयाबी मिली थी।

कई फिल्मों और सीरियल मे किया है काम

हाल फिलहाल उन्हे अजय देवगन की फिल्म ” सिंघम रिटर्न्स” में भी देखा गया था। इसके अलावा वह कई अन्य धारावाहिक जैसे गुटुर गु, कुसुम, झलक दिखला जा, खतरों के खिलाड़ी आदि में भी काम कर चुके हैं। उन्हें अभी तक सिर्फ चार फिल्मों में देखा गया है। दया ने 4 फिल्मों मे काम करने के बावजूद भी बॉलीवुड मे अपनी एक अलग जगह बना ली है।

फिल्म” सिंघम रिटर्न्स” मे दया एक पुलिस अफसर के किरदार मे नज़र आये थे। अजय देवगन के साथ उनके अभिनय को लोगों ने खूब पसंद किया था।

दयानंद शेट्टी सीआईडी सीरियल से करीब दो दशक से जुड़े हुए थे। उनके अभिनय को दर्शकों ने हमेशा खूब सारा प्यार और बहुत पसंद किया है। दयानंद शेट्टी साधारण जिदंगी जीने के लिए जाने जाते हैं। वह लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करते हैं, “उनकी निजी जिंदगी की बात की जाए तो दया मुंबई में अपनी पत्नी और एक बेटी के साथ रहते हैं।”

दरवाजे तोड़ने का स्टाइल लोगों को खूब पसंद था

एक इंटरव्यू में दया से पूछा गया था, कि आपने अभी तक सीआईडी ​​में जितने भी दरवाजे तोड़े हैं? क्या आप के पास उनका कोई रिकॉर्ड है, इस पर दया ने कहा था कि ‘मेरे पास इस चीज़ का कोई रिकॉर्ड नहीं रखा गया है, हालांकि अगर ऐसा नहीं होता तो ये गिनीज़ बुक में दर्ज हो जाता। मैं साल 1998 से ही दरवाजा तोड़ता चला आ रहा हूं। शो के शुरुआत में एक सीन हुआ था जिसमें दरवाजा बंद था तो मेरे निर्देशन ने उसे तोड़ने को कहां था।’ फिर मैने उस दरवाजे को तोड़ दिया. और मेरा दरवाजा तोड़ने का स्टाइल लोगों के दिमाग में क्लिक हो गया, और सभी लोगों को बहुत अच्छा लगा।’

यह भी पढे: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या मामला : 4 दिन तक एक जगह से दूसरी जगह ठिकाना बदलकर पुलिस को कैसे चकमा देते रहे शूटर्स?

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page