तारक मेहता का उल्टा चश्मा : दया बेन की वापसी को लेकर मेकर्स ने दिया बड़ा अपडेट जिसे देख भड़क गए लोग।
Digital News Guru Entertainment Desk: 28 जुलाई 2008 को SAB TV पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज भी लोगो का चेहरे पर मुस्कान बनाए हुए है। जेठालाल- भिड़े की नोक- झोक से लेकर टप्पू सेना की शरारतों तक दर्शको को सब पसंद आता है।
लेकिन बीते कुछ सालो मे दर्शको के कुछ पसंदीदा चेहरे शो को अलविदा कह चुके है। कुछ के चेहरे तो बदल गए लेकिन उन चेहरो की तरह दर्शको के दिल मे जगह नहीं बना पाए। अलविदा कह चुके चेहरो मे एक चेहरा दयाबेन ( दिशा वाकानी )का भी था लेकिन आज तक उनकी जगह कोई ले नहीं पाया है। हालांकि शो मे अभी तक बताया गया है कि वह अपनी माँ के पास रुकी हुई है। हालांकि दयाबेन के जाने के बाद कई और एक्टर्स ने शो को अलविदा कह दिया। अब हाल ही में ‘तारक मेहता’ के मेकर्स ने दया भाभी की वापसी को लेकर एक अपडेट शेयर किया जिसे सुनते ही फैंस भड़क उठे हैं।
तारक मेहता से लेकर अंजलि भाभी और सोढ़ी जैसे कई किरदारों के चेहरे इतने सालों में बदल चुके हैं, लेकिन अब तक ‘जेठालाल’ की पत्नी ‘दयाबेन’ को कोई भी शो में रिप्लेस नहीं कर पाया है। दयाबेन की शो में वापसी को लेकर निर्माता असित मोदी ने कई बार सफाई दी और लोगों को विश्वास दिलाया कि वह वापस जरूर आएंगी।
हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। अब हाल ही में मेकर्स ने एक प्रोमो के साथ ये दयाबेन की वापसी पर मुहर लगाई, लेकिन इस खबर को सुनकर उछलने की जगह सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्से में पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
सालो बाद हो रही दया बेन की वापसी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा भले ही दर्शकों का कितना भी पसंदीदा हो, लेकिन दयाबेन के बिना फैंस को ये शो कहीं न कहीं अधूरा सा लग रहा है। कई वर्षो के इंतज़ार के बाद मकेर्स ने यह बाद पक्की की है कि सबकी चहेती दयाबेन शो मे वापसी कर रही है।
(इंस्टाग्राम पोस्ट देखने के लिए यहा क्लिक करे )
मेकर्स ने हाल ही में जेठालाल और चंपकलाल का एक वीडियो तारक मेहता के उल्टा चश्मा के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो में जेठालाल अपने बेटे टप्पू को ये बताते हुए दिखाई दे रहे हैं कि तुम्हारे मामा सुंदरलाल, तुम्हारी मम्मी को अहमदाबाद से लेकर आ रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो को देखकर फैंस गुस्सा हो गए।
इस वजह से सोशल मीडिया पर भड़के लोग
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कई फैंस अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि दयाबेन शो में वापसी नहीं कर रही हैं, मेकर्स ये हरकत सिर्फ शो की टीआरपी लाने के लिए कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “तारक मेहता का उल्टा चश्मा को बायकॉट करें”। एक अन्य यूजर ने लिखा, “हमें पता है दया भाभी नहीं आने वाली है, आप लोग ये सब सिर्फ टीआरपी के लिए कर रहे हैं।
एक और यूजर ने लिखा, “असित कुमार मोदी ये सच में हद हो गयी है। अब सच में कुछ भी नाटक हुआ, तो मैं ये शो देखना बंद ही कर दूंगा”। आपको बता दें कि दिशा वकानी ने प्रेग्नेंसी के दौरान इस शो से ब्रेक लिया था। हालांकि, वह इसके बाद वापस शो में नहीं लौटीं।
यह भी पढे: ‘Animal’ पहले दिन कर सकती है करीब 40 करोड़ की कमाई, ‘सैम बहादुर’ से मिलेगी जबरदस्त टक्कर