Sunday, November 24, 2024

बिल्ली पालना परिवार को पड़ा भारी…एक सप्ताह में पिता पुत्र की मौत से मचा हड़कंप।

बिल्ली पालना परिवार को पड़ा भारी…एक सप्ताह में पिता पुत्र की मौत से मचा हड़कंप।

Digital News Guru Kanpur Desk: कानपुर देहात के अकबरपुर शहर में सप्ताह भीतर पिता-पुत्र की मौत से हड़कंप मच गया। बताया जहां रहा है कि दोनों मौतें पालतू बिल्ली में फैले रैबीज के कारण हुई हैं पहले बिल्ली को एक आवारा पागल कुत्ते ने काटा था। उससे बिल्ली में रैबीज के लक्षण आए।

HIGHLIGHTS

  • कानपुर देहात की कातिल बिल्ली !
  • बिल्ली ने काटा, मौत, मातम और सन्नाटा
  • रैबीज के लक्षण पर झाड़फूंक
  • पागल कुत्ते ने बिल्ली को काटा था, जानवर पालने का जानलेवा शौक!

बिल्ली ने घर में कई लोगों को काट लिया। इससे घर वाले रैबीज का शिकार हो गए। बेटा नोएडा में जॉब करता था जबकि पिता सरकारी जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक थे। घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया मच गया। अब पड़ोसियों को यह डर सता रहा था कि कहीं वह लोग भी बिल्ली के संपर्क में तो नहीं आए थे ऐसा तो नहीं है कि परिवार के किसी सदस्य में रैबीज के सिम्टम्स हो इसी डर से पड़ोस में रहने वाले कई लोगों ने अपनी जांच भी कराई है और जिस परिवार के में दो लोगों की मौत हुईं हैं उनके पूरे परिवार को जांच के लिए कानपुर महानगर भेजा गया है।

कानपुर देहात के अकबरपुर कस्बे में रहने वाले इम्तियाजउद्दीन (58) ने वर्षों पूर्व एक बिल्ली पाली थी। उस बिल्ली को 3 महीने पूर्व पागल कुत्ते ने काट लिया था जिससे उसमें वायरस आ गया था फिर घर जाकर बिल्ली ने अजीम अख्तर उर्फ अज्जू को काट लिया। शुरुआती दौर में उसे कुछ नहीं हुआ। अजीम अख्तर उर्फ अज्जू एमबीए कर चुका है और नोएडा में जॉब कर रहा था।

बताया गया कि महीने भर पूर्व वह भोपाल गया था रिश्तेदारी में शादी थी जिस कारण उसने जमकर खरीदारी की लेकिन भोपाल में ही उसकी तबीयत खराब हुई और उसने घर वालों से संपर्क किया घर वाले इलाज करने लगे लेकिन अज्जू ने अपने पिता से कहा कि उसे बिल्ली ने काटा था लग रहा है। उसी का जहर फैल गया है और अब वह बचेगा नहीं फिर भी परिवार के लोग उसे अच्छी जगह इलाज करने का प्रयास कर रहे थे।

लेकिन बीच में ही उसने दम तोड दिया घटना से पिता इम्तियाजउद्दीन पर गहरा प्रभाव पड़ा और वह सदमे में चले गए। हालांकि उस बिल्ली ने उन्हें भी काटा था पुत्र की याद ताजा कर वह रोने लगते थे और तरह-तरह की हरकतें करने लगे थे।

पड़ोस के लोगों ने बताया कि उनमें भी वायरस आ गया था जिस कारण वह अलग-अलग हरकतें कर रहे थे। परिजन इलाज करा रहे थे इटावा के पास किसी झाड़ फूंक करने वाले के पास ले गए थे जहां से आराम मिलने की बात परिवार के लोगों द्वारा बताई गई ,एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से इलाक़े में से सन्नाटा पसर गया था और लोग सहम से गए थे पिता पुत्र की मौत के बाद परिवार के अन्य सदस्यों को जांच के कानपुर के बड़े अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

यह भी पढे: करोड़पति शिक्षक राजेश गौतम की हत्या का हुआ खुलासा, प्रेमी ठेकेदार संग मिल पत्नी ने कराई थी हत्या। 

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page