Sunday, February 2, 2025

Rajinikanth birthday special : साउथ में सुपरस्टार रजनीकांत का कद है भगवान के बराबर , तमिल फिल्म “अपूर्व रागंगल” से करी थी अपने करियर की शुरूआत

Rajinikanth birthday special : साउथ में सुपरस्टार रजनीकांत का कद है भगवान के बराबर , तमिल फिल्म “अपूर्व रागंगल” से करी थी अपने करियर की शुरूआत

एक समय पर बस कंडक्टर का काम सँभालने वाले अभिनेता रजनीकांत (Rajinikanth) आज साउथ के साथ साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के भी सुपर स्टार बन गए है। सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) का पूरा नाम शिवाजीराव गायकवाड हैं।

साउथ में रजनीकांत (Rajinikanth) का कद भगवान के बराबर है, रजनी ने बहुत नाम कमाया और कई सारे आवार्ड भी जीते हुए है। आज रजनीकांत के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे मे..

रजनीकांत (Rajinikanth) का प्रारंभिक जीवन

रजनीकांत (Rajinikanth) का जन्म 12 दिसम्बर 1950 को कर्नाटक प्रदेश के बैंगलूर में एक मराठी परिवार में हुआ था। उनकी माता का नाम जिजाबाई और पिता का नाम रामोजी राव था, उनके पिता बैंगलोर के पुलिस कांस्टेबल और माता गृहिणी थी।

बचपन में उनके घर की आर्थिक स्थिती ज्यादा अच्छी नहीं थी। रजनीकांत अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। जब रजनी केवल 6 साल के थे तभी उन्होंने अपनी माता को खो दिया था। साल 1956 में रजनीकांत के पिता के रिटायर हो जाने के बाद उनका पूरा परिवार बैंगलोर के हनुमंत नगर में ही रहने लगा था और वही एक घर भी बनवा लिया था ।
रजनीकांत की शुरुवाती शिक्षा गाविपुरम गवर्नमेंट कन्नड़ मोर्डन प्राइमरी स्कूल में हुई।

 

रजनीकांत (Rajinikanth) का निजी जीवन :

रजनीकांत (Rajinikanth) ने 26 फरवरी साल 1981 को तिरुपति के आन्ध्र प्रदेश में लता से शादी करी हुई थी । लता महिलाओं के “एथिराज कॉलेज” की एक छात्रा थी और उन्होंने अपने कालेज की मैगजीन के लिए अभिनेता रजनीकान्त का इंटरव्यू भी लिया था। रजनीकान्त और लता की दो बेटियां भी हैं, जिनका नाम ऐश्वर्या और सौंदर्या है।

रजनीकांत (Rajinikanth) फ़िल्मी करियर :

रजनीकांत (Rajinikanth) ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात साल 1975 में बनी तमिल फिल्म “अपूर्व रागंगल” से की थी। इस फिल्म में निर्देशक बालचन्दर में उनको श्रीविद्या के पति का छोटा सा रोल दिया था और कमल हसन इस फिल्म में मुख्य अभिनेता थे। इस फिल्म की काफी सराहा गया और इस फिल्म को तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था।

अभिनेता रजनीकांत (Rajinikanth), निर्देशक के. बालाचंदर को ही अपना गुरु मानते हैं । लेकिन रजनीकांत को असली पहचान निर्देशक एस. पी मुथुरामन की साल 1977 मे आई फिल्म “चिलकम्मा चेप्पिंडी” से मिली हुई थी । इसके बाद एस.पी. की ही अगली फिल्म “ओरु केल्विकुर्री” में वे पहली बार हीरो के तौर पर अवतरित हुए थे । इसके बाद कभी भी रजनीकांत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और दर्जनों हिट फिल्मों की लाइन लगा दी। “बाशा” (1995), “मुथू” (1995), “अन्नामलाई” (1992), “अरुणाचलम” (1997), “थालाप्ति” (1991) उनकी कुछ बेहेतरीन फिल्मों में से एक हैं।

रजनीकांत (Rajinikanth) ने साउथ की कई अलग भाषा जैसे कि मलयालम और कन्नड़ भाषा की फिल्मो में भी काम किया हुआ है। साल 1983 में रजनीकांत ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म “अँधा कानून” में बॉलीवुड ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम किया हुआ था।
इसके साथ ही रजनीकांत हॉलीवुड फ़िल्मो मे भी काम कर चुके है।

साल 2007 में आयी फ़िल्म शिवाजी में उनके रोल के लिए रजनीकांत ने 26 करोड़ रुपए की कमाई करी हुई थी, उस समय जैकी चैन के बाद अभिनेता रजनीकांत ही एशिया के सबसे महंगे अभिनेता बन गए थे। रजनीकांत ने भारत में दूसरी भाषाओ की फिल्मो में भी काम किया है, बल्कि रजनीकांत ने दूसरे देशो में भी फिल्मो में काम किया है, उन देशो में यूनाइटेड स्टेट भी शामिल है। एक्टिंग के साथ ही वे प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर भी है। फ़िल्म करियर के साथ ही वे एक लोकोपकारी, आध्यात्मवादी और समाज सेवी भी है।

रजनीकांत की 2010 के बाद आई हुई फिल्में निम्नलिखित हैं:

बड़े बजट और व्यावसायिक रूप से सफल फिल्में

1. एन्थिरन (2010) – यह एक विज्ञान-कथा फिल्म है, जिसमें रजनीकांत और ऐश्वर्या राय बच्चन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
2. काबाली (2016) – यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रजनीकांत, राधिका आप्टे और विंस्टन चाओ ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
3. काला (2018) – यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें रजनीकांत, नाना पाटेकर और हुमा कुरैशी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
4. पेट्टा (2019) – यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें रजनीकांत, विजय सेतुपति और सिमरन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
5. अन्नात्थे (2021) – यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें रजनीकांत, नयनतारा और कीर्ति सुरेश ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

इन फिल्मों की विशेषताएं

इन फिल्मों में रजनीकांत की अदाकारी और अभिनय क्षमता का जादू देखने को मिला। उनकी फिल्में न केवल भारत में बल्कि विश्वभर में प्रशंसा प्राप्त करती हैं। रजनीकांत की फिल्में अक्सर उनकी अद्वितीय शैली और अभिनय के लिए जानी जाती हैं।

YOU MAY ALSO READ :- Yuvraj singh birthday special : 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीत के रियल हीरो है युवराज सिंह , कैंसर से लड़ते हुए भी खेल था 2011 का वर्ल्ड कप !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page