DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-
Dia mirza birthday special : सन् 2000 में मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीतने के बाद , फिल्म “रहना है तेरे दिल में ” से करी थी दिया ने अपने करियर की शुरूआत !
दिया मिर्जा (Dia mirza), एक भारतीय मॉडल अभिनेत्री और प्रोड्यूसर के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। दिया मिर्ज़ा का जन्म 9 दिसंबर साल 1981 को हैदराबाद के आंध्र प्रदेश में हुआ था। अभिनेत्री दिया मिर्जा (Dia mirza) ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से करी हुई थी ।
फिर इसके बाद दिया मिर्जा (Dia mirza) को बॉलीवुड में भी एक्टिंग करने का मौका मिल गया था । साल 2000 में दिया मिर्जा ने मिस इंडिया एशिया पैसिफिक का ताज भी अपने नाम किया हुआ था। इसी कार्यक्रम में दिया मिर्जा (Dia mirza) को मिस ब्यूटीफुल स्माइल (Miss Beautiful Smile), द सोनी व्यूरेज चोइस अवार्ड से भी नवाजा गया था। इसके बाद दिया ने कई बॉलीवुड फिल्मों में खूब नाम कमाई।
शुरूआती जीवन
अभिनेत्री दिया मिर्जा (Dia mirza) के पिता का नाम फ्रेंक हेंडरिक था । इनके पिता एक जर्मन इंटीरीयर डिज़ाइनर था। दिया मिर्जा की माँ का नाम दीपा मिर्ज़ा था । जब दिया मिर्जा (Dia mirza) सिर्फ 6 साल की थी तभी उनके माता-पिता दोनों अलग हो गए थे। और जब दिया मिर्जा (Dia mirza) जब 9 साल की थीं तभी उनके पिता का देहांत भी हो गया था। जिसके बाद दिया मिर्जा की माँ ने अहमद मिर्ज़ा (Ahmed Mirza) से दूसरी शादी कर ली। अहमद मिर्ज़ा का उपनाम दिया ने अपने नाम के साथ जोड़ लिया। अहमद मिर्ज़ा ने भी साल 2004 में दुनिया को अलविदा कह दिया था।
दिया मिर्जा (Dia mirza) की प्रारम्भिक शिक्षा :
दीया मिर्जा ने अपनी शुरूआती पढाई हैदराबाद से पूरी करी हुई है । इसके बाद दिया मिर्जा ने स्टेनली गर्ल्स जूनियर कॉलेज में अपनी उच्च शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी । उसके बाद दिया मिर्जा ने हैदराबाद में अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी (Ambedkar Open University) से पत्राचार के माध्यम से बैचलर ऑफ आर्ट्स (Ba) की डिग्री हासिल कर ली थी ।
दिया मिर्जा (Dia mirza) की शादी:
दिया मिर्जा (Dia mirza) ने 18 अक्टूबर साल 2014 को अपने बिजनेस पार्टनर और प्रेमी साहिल सिंघल (Sahil Singhal) से शादी रचा ली थी ।
दिया मिर्जा (Dia mirza) का फ़िल्मी करियर:
मिस इंडिया एशिया पैसिफिक का ताज दिया मिर्जा (Dia mirza) के सिर पर सजने के तुरंत बाद ही दिया मिर्जा (Dia mirza) के पास काफी बॉलीवुड फिल्मों की लाइन लग गयी थी। जिसके बाद दिया मिर्जा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म रहना है तेरे दिल में से करी हुई थी ।
इसमें फिल्म में उनके अपोजिट आर माधवन नज़र आये थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कुछ कमा नहीं पाई लेकिन फिल्म का संगीत काफी सुपरहिट हो गया था । इसके बाद दिया मिर्जा (Dia mirza) ने “दीवानापन” और “तुमको न भूल पाएँगे” जैसी फिल्मों में भी काम किया हुआ था । इसके बाद साल 2004 में अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा ने विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म परिणिता में भी काम किया हुआ था । साल 2006 में उन्होनें एक बार फिर विधु विनोद चोपड़ा की संजय दत्त के साथ लगे रहो मुन्ना भाई फिल्म में काम किया हुआ था ।
दिया मिर्जा (Dia mirza): एक सहयोगिता और दया की प्रतीक
दिया मिर्जा (Dia mirza, बॉलीवुड की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री, समाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरणविद, अपनी दया और सहयोगिता के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कई समाजिक और पर्यावरण संबंधित मुद्दों पर काम किया है।
उनके कुछ महत्वपूर्ण योगदान हैं:
– यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर के रूप में काम किया
– पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाई
– बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में सहयोग
दिया मिर्जा (Dia mirza) की दया और सहयोगिता ने उन्हें एक प्रेरणा स्त्रोत बनाया है। उनकी मानवता और समाजिक दायित्व के प्रति उनके योगदान को सलाम! वह सचमुच एक समाज सेविका हैं।
दिया मिर्जा (Dia mirza) की कुछ फिल्मों के नाम :
- रहना है तेरे दिल में,
- तुमको ना भूल पाएंगे,
- दस कहानियाँ,
- फाइट क्लब,
- लगे रहो मुन्ना भाई,
- क्रेजी 4,
- हम तुम और घोस्ट,
- कोई मेरे दिल में है।
YOU MAY ALSO READ :- Dharmendra birthday special : बॉलीवुड के HE-MAN कहे जाते है धर्मेद्र पाजी , 89 वर्ष की आयु मे भी करते है योग , सोशल मीडिया पे भी रहते है ऐक्टिव !