Friday, November 29, 2024

Yami Gautam birthday special : यमी गौतम ने ने टीवी सीरियल से करी थी अपने करियर की शुरूआत, अपनी प्रतिभा के दम पर आज करती है मे बॉलीवुड राज !

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :

Yami Gautam birthday special : यमी गौतम ने ने टीवी सीरियल से करी थी अपने करियर की शुरूआत, अपनी प्रतिभा के दम पर आज करती है मे बॉलीवुड राज !


बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा यामी गौतम (Yami Gautam) अपना जन्मदिन 28 नवंबर को मानती हैं। यामी गौतम ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से करी हुई थी। इसके बाद यामी गौतम (Yami Gautam) ने बॉलीवुड के कई मशहूर कलाकारों के साथ काम किया और खूब नाम कमाया है।

यामी गौतम (Yami Gautam) के साथ काम करने वाले अक्सर यह कहते हैं कि उनको हर बात साफ और सीधे सुनना पसंद है। आज हम आपको उनके बारे में खास बातें बताते हैं

एक समय  पर यामी बनना चाहती थी आईएएस ऑफिसर  :


बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) का जन्म 28 नवंबर साल 1988 को हिमाचल प्रदेश के एक बिलासपुर जिले में हुआ था। यामी गौतम (Yami Gautam) ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हिमाचल प्रदेश से ही पूरी करी हुई है। अभिनय की दुनिया में अपना कदम रखने से पहले यामी गौतम चंडीगढ़ में लॉ की पढ़ाई को पूरा किया हुआ था । यामी गौतम एक समय आईएएस ऑफिसर भी बनना चाहती थीं । लेकिन बाद में यामी गौतम ने अभिनय की ओर रुख करने का फैसला कर लिया था ।

यामी गौतम (Yami Gautam) ने टीवी सीरियल से करी थी अपने करियर की शुरूआत:

अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) सबसे पहली बार टीवी सीरियल चांद के पार चलो में नजर आई हुई थीं। यह सीरियल साल 2008 में आया था। इसके बाद यामी गौतम (Yami Gautam) ने काफी लंबे समय तक छोटे पर्दे के लिए काम किया हुआ था । और यामी गौतम ने छोटे पर्दे पर ही कई दर्शकों के दिलों को जीत लिया था । अपनी फिल्मों में अभिनय की शुरुआत अभिनेत्री यामी गौतम ने कन्नड़ फिल्म उल्लास उत्साह से करी हुई थी। यामी गौतम की यह फिल्म साल 2009 में आई हुई थी। इसके बाद यामी गौतम ने पंजाबी और इसके साथ ही तेलुगु फिल्मों में भी काम किया हुआ था ।

साल 2012 में अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ यामी ने करी थी अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत:

 

अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ फिल्म विक्की डोनर (Vicky Donor) से करी हुई थी। यामी गौतम और आयुष्मान की यह फिल्म सुपरहिट साबित हो गयी थी । सभी दर्शकों ने आयुष्मान और यामी की जोड़ी को पर्दे पर खूब पसंद किया हुआ था । इसके बाद अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) ने बदलापुर, काबिल, उरी और बाला सहित कई शानदार फिल्मों में काम किया हुआ है और यामी ने बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बनाई हुई है।

सामाजिक कार्यों में काफी दिलचस्पी रखती है यामी गौतम (Yami Gautam):

 

अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) ने हिमाचल प्रदेश में भी एक जगह जमीन लेकर एक ग्रीन हाउस बनाया है और वहां वह आर्गेनिक खेती करती हैं। इसके अलावा वह अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखती हैं और योगा करने को बढ़ावा देती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर योगा करते हुए अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं।

एक प्रशिक्षित पोल डांसर भी है यामी गौतम (Yami Gautam):

 

अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) को डांस करना काफी ज्यादा पसंद है। इसके जरिए यामी गौतम (Yami Gautam) खुद को फिट भी रखती हैं। वर्कआउट के साथ – साथ यामी गौतम (Yami Gautam) पोल डांस भी करती हैं जो उनके सेक्सी फिगर को बनाए रखने में मदद करता है। यामी एक प्रशिक्षित पोल डांसर हैं। उन्होंने इसकी ट्रेनिंग फेमस डांसर आरेफा से ली हुई है।

YOU MAY ALSO READ :- Harivansh Rai Bachchan birth anniversary : 20वीं सदी के सबसे महान कवियो मे सर्वोपरि श्री हरिवंश राय बच्चन जी ने चार खंडों में लिखी है अपनी पूरी आत्मकथा !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page