Saturday, November 23, 2024

Sajid khan birthday special : साजिद खान का विवादों से है चोली दामन का साथ , फिल्म ‘डरना जरुरी है’ से साजिद ने करी थी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत !

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :- 

Sajid khan birthday special : साजिद खान का विवादों से है चोली दामन का साथ , फिल्म ‘डरना जरुरी है’ से साजिद ने करी थी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत !

बॉलीवुड फिल्मों के निर्देशक साजिद खान (Sajid khan) आज अपना 54 वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड फिल्मों में बतौर डायरेक्टर साजिद खान (Sajid khan) का करियर औसत से भी काफी कम रहा है, जिसमें कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफ़ल और बहुत सारी फिल्में सुपरफ्लॉप रही हैं।

साजिद खान (Sajid khan वर्ष 2018-19 में ‘मीटू’ कैंपेन के दौरान कई अभिनेत्रियों और मॉडल्स की ओर से उन पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर सुर्खियों में रहे थे। वैसे उनका विवादों से चोली दामन का साथ रहा है।

 

एक समय पार्टी, इवेंट्स में डीजे बजाने का काम किया करते थे साजिद खान (Sajid khan):


साजिद खान (Sajid khan) का जन्म 23 नवंबर साल 1971 को मुंबई में ही हुआ था। साजिद खान के पिता अपने दौर के एक फिल्म निर्माता थे। साजिद खान (Sajid khan) की प्रारंभिक शिक्षा मनेकजी कूपर स्कूल से पूरी हुई है । वहीं, उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई मीठीबाई कॉलेज से की।

जब वह 6 साल के थे तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। इसके बाद जब साजिद खान (Sajid khan) सिर्फ 14 साल के ही थे की इनके पिता का निधन हो गया था। उसके बाद साजिद ने मात्र 16 साल की उम्र में पार्टी, इवेंट्स में डीजे बजाने का काम शुरू कर दिया था।

साजिद खान (Sajid khan) को अपने बचपन से ही  फिल्म देखना का बहुत शौक था , साजिद खान (Sajid khan) को फिल्म देखने का  इतना शौक था कि 70 के दशक से लेकर आजतक की लगभग सभी बॉलीवुड फिल्में साजिद खान (Sajid khan) ने देखी हुई हैं। साजिद खान की बहन फराह खान (farah khan ) है ।

अभिनेता अजय देवगन के बेहद करीब हैं साजिद


फिल्म निर्देशक साजिद खान (Sajid khan) और बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन एक ही कॉलेज से पढ़ाई की थी और दोनों तब से बहुत करीबी दोस्त हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू मे कहा था कि अजय देवगन उनके खाने और सिगरेट के बिलों का भुगतान उस समय किया करते थे जिस समय उनके पास पैसा नहीं हुआ करते थे ।

फिल्म ‘डरना जरुरी है’ से साजिद ने करी थी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत

डायरेक्टर साजिद खान (Sajid khan) ने अपने फिल्म निर्देशन करियर की शुरुआत फिल्म ‘डरना जरुरी है’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘हे बेबी’, ‘हॉउसफुल’, ‘हाउसफुल-2’, ‘हिम्मतवाला’, ‘हमशकल्स’ जैसी फिल्में बनाईं। निर्देशन के अलावा साजिद ने फिल्मों में एक्टिंग भी की है। वह फिल्म ‘झूठ बोले कौवा काटे’, मैं हूँ ना’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में कैमियो रोल में नज़र आ चुके हैं।

 

MeToo अभियान के दौरान साजिद खान (Sajid khan) पर लग चुके है कई आरोप:

साल 2018 में #MeToo अभियान के दौरान सलोनी चोपड़ा, मंदाना करीमी, सिमरन कौर सुरी, करिश्मा उपाध्याय, राहेल व्हाइट और प्रियंका बोस ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद उनके हाथ से ‘हाउसफुल-4’ फिल्म के डायरेक्शन की कमान छीन ली गई थी। साजिद पर लगाया गया एक साल का प्रतिबंध इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने 10 दिसंबर साल 2019 को रद्द भी कर दिया था।

जनवरी साल 2021 में दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की बहन करिश्मा ने साजिद खान (Sajid khan) पर अपनी बहन को परेशान करने का आरोप लगाया हुआ था। वही दूसरी ओर मॉडल व एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने साजिद पर 19 जनवरी, साल 2021 को आपत्तिजनक हरकत करने का आरोप लगाया हुआ था ।

YOU MAY ALSO READ :- Indira Gandhi birth anniversary : भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनी थी इंदिरा गाँधी, भारत की ” लौह महिला ” के रूप मे भी आज भी याद करते है लोग

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page