दिव्या खोसला कुमार ने की थी 19 साल मे सिर्फ तीन फिल्में, अब है टी-सीरीज की मालकिन
Digital News Guru Birthday Special- यारियाँ जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्देशन करने वाली दिव्या खोसला कुमार आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही है।
जन्मदिन विशेष – दिव्या खोसला कुमार का जन्म दिल्ली मे 27 नवंबर 1987 को हुआ था। इनके माता पिता दिल्ली मे ही रहते थे इसलिए दिव्या ने अपनी सारी पढाई दिल्ली मे रह कर ही करी थी। दिव्या के पिता एक बिजनेस मैन थे और उनकी माता जी स्कूल मे अध्यापिका थी। दिव्या अपने स्कूल समय मे काफी शांत स्वभाव की थी। दिव्या एक जगह इंटरव्यू मे बताती है की मेरी माँ ने मुझे काफी ज्यादा फिल्में नही देखने दी हम बहुत ही सीमित फिल्में देखते थे। दिव्या खोसला कुमार कहती है की उन्होंने हम आप के है कौन फिल्म को पहली बार थिएटर मे देखा था।
19 साल मे आ गयी थी मुंबई
दिव्या खोसला कुमार बताती है की उन्होंने पढाई पूरी करी। और फिर मुंबई आ गयी। क्यों की उनको एक्ट्रेस बनना था। दिव्या बताती है की मुंबई आने के बाद मैंने स्ट्रगल् किया मैंने लोकल ट्रेन का सफर भी किया। और दिव्या ने 7 साल पी जी मे रही थी।
कैसे रहा करियर
दिव्या खोसला कुमार ने अपने 19 साल के करियर मे सिर्फ 3 फिल्में करी है। दिव्या को बॉलीवुड मे पहला ब्रेक हनी हनी गाने से मिला। इस संगीत वीडियो मे उनको सलमान खान के साथ देखा गया था। उसके बाद उन्हे फाल्गुनी पाठक के संगीत वीडियो’ अय्यो रामा’ (2000) मे देखा गया। उसके बाद साल 2003 मे कभी यादों में आओ और 2003 मे ही कुणाल गांजावाला के वीडियो सांग ‘ज़िद ना करो ये दिल का मामला है मे भी देखा गया था।
2004 मे उनको पहली फिल्म मिली ये फिल्म थी ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो’ इस फिल्म मे अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, बॉबी देओल, आदि थे। इस फिल्म मे दिव्या खोसला कुमार ने अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाया था। इस फिल्म के बाद दिव्या के बाद काफी फिल्मों के ऑफर आने लगे। लेकिन उनकी शादी के कारण उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया।
2017 मे ‘सनम रे ‘फिल्म के गाने ‘अक्कड़ बक्कड़’ और ‘हमने पी रखी हैं’ में अभिनय किया। दिव्या इस फिल्म की निर्देशक भी थी। इसी साल इन्होंने लघु फिल्म ‘बुलबुल’ मे भी अभिनय किया था। साल 2019 मे दिव्या ने नेहा कक्कड़ के गाने ‘ याद पिया की आने लगी ‘ से दर्शको के दिल मे एक अलग जगह बना ली और 2020 मे बी प्राक के गीत ‘बेशरम बेवफ़ा’ में भी दिखायी दी। ये गाना भी काफी पसंद किया गया।
साल 2021 मे फिल्म ‘ सत्यमेव जयते 2 ‘ मे दिखाई दी ये फिल्म हिट रही । 2023 मे दिव्या की यारियाँ 2 फिल्म आई थी जिसमे उनके साथ पर्ल वी पूरी भी थे ये फिल्म फ्लॉप रही।
दिव्या ने अपने करियर मे कई फिल्में निर्देशित करी है। जैसे 2014 मे आई फिल्म ‘ यारियाँ ‘ दिव्या के करियर की ये पहली फिल्म थी जिसको दिव्या ने निर्देशित किया था ये फिल्म हिट रही थी । फिर 2017 मे सनम रे ‘खानदानी शफाखाना ‘(2019), ‘बाटला हाउस’ (2019), ‘मरजावां’ (2019), ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी'(2020), और ‘इंदु की जवानी’ (2020) जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।
2023 मे आयी ‘ यारियाँ 2 ‘ इस फिल्म का निर्देशन भी किया और इस फिल्म मे अहम भूमिका भी निभाई थी।
टी-सीरीज के मालिक से की है शादी
दिव्या जब अपनी पहली फिल्म ‘ अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ की शूटिंग कर रही थी तो टी – सीरीज के मालिक और गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार ने दिव्या को पहली बार वही देखा । देखते ही उनको दिव्या काफी पसंद आ गयी। धीरे से इनकी दोस्ती हो गयी और दोनों मैसेज मे बातें करने लगे।
लेकिन दिव्या किसी अमीर लड़के से शादी नही करना चाहती थी कुछ समय बाद दिव्या ने भूषण कुमार से बात करना कम कर दिया। इसे भूषण काफी परेशान रहने लगे। इसके बाद एक दिन भूषण कुमार ने दिव्या के माता पिता को अपने घर बुलाया और अपनी शादी का प्रस्ताव रखा। दिव्या के माँ पिता जी इस शादी के लिए मान गए उसके बाद 13 फरवरी 2005 को दोनों ने माता वैष्णो देवी मन्दिर मे शादी कर ली और 2011 मे दिव्या माँ बनी और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया।
दिव्या खोसला और भूषण कुमार अपनी शादीशुदा जिंदगी मे काफी खुश है। दिव्या के अपने कई प्रोजेक्ट मे बिजी है।
यह भी पढे: गर्लफ्रेंड से जुड़े साहिल की मौत के तार, दोस्तों से पूछताछ जारी।