Sunday, November 24, 2024

Abhijeet Bhattacharya birthday special : साल 1983 में अभिजीत ने गाया था बॉलीवुड का पहला गाना, अपने करियर में लगभग 6 हजार से अधिक गाये है गाने !

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :

Abhijeet Bhattacharya birthday special : साल 1983 में अभिजीत ने गाया था बॉलीवुड का पहला गाना, अपने करियर में लगभग 6 हजार से अधिक गाये है गाने !

बॉलीवुड के मशहुर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) आज अपना 66 वां जन्मदिन मना रहे है। अभिजीत का जन्म 30 अक्टूबर साल 1958 में उत्तर प्रदेश में कानपुर के एक बंगाली परिवार में हुआ था। आज के समय अभिजीत भट्टाचार्य किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है।

अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने अपने पूरे सिंगिग करियर में लगभग 6 हजार से अधिक गाने गा चुके है। अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) एक समय पर कई सुपरस्टार्स की आवाज हुआ करते थे। अभिजीत भट्टाचार्य “वादा रहा समन” गाना गाकर सुपरहिट हो गए थे। आइए जानें इनके बारें ।

 

1983 में अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने गाया था बॉलीवुड का पहला गाना:


अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने 90 के दशक में एक से बढ़कर एक बॉलीवुड गाने गाए हुए है। अभिजीत को गानें के प्रति बचपन से ही काफी लगाव हो गया था। अभिजीत ने अपनी पूरी पढ़ाई कानपुर से ही करी हुई थी, और गाने का शौक होने के कारण वह मुबंई जाने का फैसला कर लिया था।

अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करके मुंबई चले आये थे । साल 1983 में अभिजीत को हिंदी फिल्मों में गाने का मौका मिल गया था । अभिजीत का पहला गाना ” प्रेम दुत आया ” था। इसके बाद से अभिजीत ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा और बॉलीवु़ड की कई शानदार फिल्मों के लिए गाने गाए हुए थे।

अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने शाहरुख की फिल्मों में गाया सबसे ज्यादा गाना:

आपको बता दें कि जब 90 के दशक में जब कुमार सानू (kumar shanu ) का और उदित नारायण (udit narayan )  का बोल बाला था तब उस वक्त अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने अक्षय कुमार (akshay kumar ) की खिलाड़ी फिल्म में “वादा रहा सनम “गाना गाया जो बहुत सुपर हिट हुआ था। फिर इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए। एक समय ऐसा था, जब अभिजीत सबसे ज्यादा फीस लेने वाले गायक बने।

अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने सबसे ज्यादा शाहरुख खान की फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। उन्होंने शाहरुख खान की ‘अंजाम’ फिल्म का गाना ‘बड़ी मुश्किल है खोया मेरा दिल है’ गाया था, जो काफी हिट साबित हुआ। इसके बाद उन्हें शाहरुख खान की आवाज कहा जाने लगा था।

काम के साथ विवादों  से भी घिरे रहते है अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya):

अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) को शाहरुख खान (shahrukh khan ) की आवाज कहा जानें लगा था, क्योंकि अभिजीत सबसे ज्यादा शाहरुख खान की फिल्मों में गाना गाए थे। जैसे कि फिल्म ‘यस बॉस’, ‘जोश’, ‘बादशाह’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘चलते-चलते’ और ‘मैं हूं ना’ सहित कई फिल्मों के लिए गाने गाए थे।

आपको बतलाते चलें कि ‘यस बॉस’ के ‘मैं कोई ऐसा गीत गाऊं’ गाने के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट मेल प्लेबैक अवॉर्ड मिला था। अभिजीत अपने गानों के साथ कई विवादित बयानों में भी शामिल हुए है।

बता दें कि जब सलमान खान (salman khan ) के द्वारा हुआ हादसा जिसे की हिट एंड रन केस केस का नाम दिया गया था। उसे अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) सपोर्ट करते हुए कह दिया था कि अगर कुत्ता रोड पर सोएगा तो कुत्ते की ही मौत मरेगा । अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) को अपने इस बयान की वजह से बहुत सारी आलोचना का सामना करना पड़ गया था।

अभिजीत भट्टाचार्य, एक प्रसिद्ध भारतीय गायक, अभिजीत भट्टाचार्य ने अपने गायन करियर में कई मील के पत्थर हैं। उनका सफ़र:

शुरुआत: 1980 के दशक में कोलकाता से शुरुआत हुई।
पहला ब्रेक: 1990 के दशक के बॉलीवुड में “मैं कोई ऐसा गीत गाऊं” गाने से।
उदय: “बादशाह” फिल्म के “टन टना टन” गाने ने उन्हें स्टारडम तक पहुंचाया।
मेहनत: 100 से अधिक फिल्मों में 500 से ज्यादा गाने गए।
हिट गाने: “सुन ओ मेरी सोणिए”, “तेरे लिए”, “चाँद तारे”।
पुरस्कार: फिल्मफेयर, आईफा, ज़ी सिने अवार्ड्स।
एक गायक जिसने दिल जीता, संगीत का सुल्तान, अभिजीत भट्टाचार्य का नाम हमेशा यादगार रहेगा।

YOU MAY ALSO READ :- Kriti Kharbanda birthday special : तमिल फिल्म से करी थी कृति ने अपने करियर की शुरूआत, इमरान हाशमी के साथ किया था अपना बॉलीवुड डेब्यू !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page