Saturday, November 23, 2024

Amit Shah birthday special : संगठन को समझने का हुनर ​ और जमीनी स्तर पर रणनीति बनाने में अमित शाह को महारत है हासिल

Amit Shah birthday special : संगठन को समझने का हुनर ​ और जमीनी स्तर पर रणनीति बनाने में अमित शाह को महारत है हासिल

 

देश के गृहमंत्री अमित शाह (amit shah ) आज अपना 60 वां जन्मदिन मना रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह क्रिकेट और शतरंज और संगीत में काफी गहरी रुचि रखते हैं। अमित शाह ने साल 2014 में भाजपा अध्यक्ष का पद संभाला हुआ था। अमित शाह की बुद्धि और विवेक की सभी लोग तारीफ करते है । आज अमित शाह के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे मे…

अमित शाह का जन्म और परिवार

अमित शाह का जन्म 22 अक्तूबर साल 1964 को मुंबई के एक संपन्न गुजराती परिवार में हुआ था ।अमित शाह के पिता का नाम अनिलचंद्र शाह और अमित शाह की माता का नाम कुसुमबेन शाह था। गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी का नाम सोनल शाह और इन दोनो के एक बेटा है जिसका नाम जय शाह है।

 

अमित शाह का राजनीतिक सफर

अमित शाह का पूरा परिवार शुरूआत से ही आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा हुआ था। यही से अमित शाह ने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करी थी । अपने कॉलेज के समय में ही अमित शाह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य बन गए थे ।

फिर उसके बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे । भाजपा में शामिल होने के बाद शाह को खूब सफलता मिली। वहीं उनको सबसे बड़ी उपलब्धि साल 2002 में मिली थी। इस साल उनको गुजरात का गृहमंत्री बनाया गया था। अमित शाह की काबिलियत को देखते हुए भाजपा ने साल 2014 में उनको पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। उनके नेतृत्व में भाजपा ने चुनावों में भारी जीत हासिल की और इस तरह से 10 साल बाद पार्टी सत्ता में लौटी।

वहीं अमित शाह काफी लंबे समय तक भाजपा के अध्यक्ष रहे थे । फिर बाद में भाजपा पार्टी की कमान जेपी नड्डा को सौंप दी गई थी। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब फिर से दूसरी बार भाजपा की सरकार बनीं तु तो अमित शाह को देश का गृहमंत्री बना दिया गया था ।

 

भाजपा के चाणक्य कहे जाते है अमित शाह

अमित शाह को भारतीय जनता पार्टी का चाणक्य भी कहा जाता है और ऐसा इसलिए क्योंकि शाह को संगठन को समझने का हुनर की साथ साथ ​​ जमीनी स्तर पर रणनीति बनाने में काफी महारत हासिल है। इसका परिचय खुद अमित शाह ने साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनावों में दिया हुआ था। साल 2014 और साल 2019 के चुनावों में भाजपा सरकार ने ने बंपर सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाई हुई थी ।

यह शाह का कमाल था कि भाजपा ने ऐसे राज्यों में भी सरकार बनाई, जहां पर पार्टी लंबे समय से सत्ता में नहीं थी। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री ने उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के अलावा पूर्वोत्तर में भी बीजेपी का किला मजबूत किया है। शाह ने ऐसे हालातों में बीजेपी की सरकार बनवाई है, जब भाजपा पार्टी की सरकार बनने का कोई आसार नहीं था। बता दें कि अमित शाह ने साल 1991 में सबसे पहले लोकसभा चुनाव में गांधीनगर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का चुनाव प्रबंधन संभाला था। राजनीतिक जानकारों की मानें, तो शाह को राजनीति के अलावा कुछ और नजर नहीं आता है।

you may alos read :- Understanding the Air Quality Index: Good vs. Bad AQI and Its Impact on Health

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page