Saturday, November 23, 2024

J. P. Dutta birthday special : बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता और निर्देशकों मे होती है जेपी दत्ता की गिनती, देशभक्ति पर बनाई है सबसे ज्यादा फ़िल्मे

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK:

J. P. Dutta birthday special : बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता और निर्देशकों मे होती है जेपी दत्ता की गिनती, देशभक्ति पर बनाई है सबसे ज्यादा फ़िल्मे

बॉलीवुड जगत मे एक से बढ़कर एक फिल्में बनाने वाले निर्माता-निर्देशक जेपी दत्ता आज अपना 74 वा जन्मदिन मना रहे है । निर्माता-निर्देशक जेपी दत्ता ने हमेशा ही देशभक्ति और युद्ध पर आधारित बहुत सारी शानदार बॉलीवुड फिल्में बनाई हुई हैं। जेपी दत्ता की इन फिल्मों को दर्शकों द्वारा भी खूब ज्यादा सराहा भी गया हुआ था ।

मशहूर फिल्मकार ओपी दत्ता के बेटे है जेपी दत्ता

निर्माता-निर्देशक जेपी दत्ता का जन्म 3 अक्तूबर साल 1949 को हुआ था। जेपी दत्ता के पिता मशहूर फिल्मकार ओपी दत्ता थे। निर्माता-निर्देशक जेपी दत्ता का पूरा नाम ज्योति प्रकाश दत्ता है। भारतीय सिनेमा में जब भी जेपी दत्ता का नाम लिया जाता है तो, ‘बॉर्डर’, ‘एल ओ सी- कारगिल’ और ‘उमराव जान’ सहित कई फिल्मों की याद आ जाती है। हालांकि जेपी दत्ता ने बॉलीवुड मे ज्यादा फिल्में तो नहीं बनाई हैं, लेकिन उनकी गिनती बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता और निर्देशकों के रूप में हमेशा होती है।

जेपी दत्ता ने सबसे ज्यादा देशभक्ति पर बनाई है फ़िल्मे

जेपी दत्ता को देशभक्ति और जंग पर आधारित फिल्में बनाने के कारण ही उन्हें सबसे अलग और बेहतरीन निर्माता-निर्देशक माना जाता है। उन्होंने अब तक कुल 11 फिल्में बनाई हैं जिसमें से ज्यादातर फिल्में देशभक्ति से प्रेरित रही हैं। जेपी दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत 1985 में फिल्म गुलामी से की थी। उनकी पहली ही फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया।

बॉलीवुड की सबसे फेमस फिल्म बॉर्डर जेपी दत्ता के करियर की शानदार फिल्मों में से एक मानी जाती है । फिल्म बॉर्डर साल 1997 में आई थी। फिल्म बॉर्डर के लिए जेपी दत्ता को राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ साथ अन्य पुरस्कारों से भी नवाजा गया था । उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो जेपी दत्ता ने अपने वक्त की हिन्दी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी से शादी की है। उनकी दो बेटियां निधि और सिद्धि दत्ता हैं।बड़ी बेटी निधि दत्ता अपने पिता के काम में सहयोग करती नज़र आती है। एक दिलचस्प बात तो ये भी है कि जेपी दत्ता बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने गुस्से के लिए सबसे ज्यादा मशहूर माने जाते हैं।

जेपी दत्ता ने किया है सिर्फ 9 फिल्मों का डायरेक्शन

जेपी दत्ता ने अपने बॉलीवुड करियर मे अबतक सिर्फ9 फिल्मों का किया ही डायरेक्शन किया हुआ है ।साल2003 में जेपी दत्ता एक बार फ़िर पैट्रियोटिक फिल्म ‘एलओसी कारगिल’ लेकर आए। करीब तीन साल बाद उन्होंने ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘उमराव जान’ बनाईं। इसके करीब 11 साल बाद वर्ष 2018 में दत्ता फिल्म ‘पलटन’ के साथ डायरेक्शन में लौटे, लेकिन यह फिल्म भी कमाई में फिसड्डी साबित हुईं। हालांकि, फिल्म को क्रिटिक्स और लोगों से सराहना मिली थी।

दत्ता ने अबतक कुल 9 फिल्मों का डायरेक्शन किया है। उन्होंने वर्ष 1976 में सबसे पहले फिल्म ‘सरहद’ का निर्देशन किया था, लेकिन यह फिल्म रिलीज नहीं हो सकी है। जेपी दत्ता की अधिकतर फिल्मों के संवाद उनके पिता लिखा करते थे।

क्‍या बॉर्डर फिल्म का सीक्‍वल बनाएंगे जेपी दत्ता?

जेपी दत्ता ने अपने एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया था । कि फिल्म ‘बॉर्डर सिर्फ 75 दिनों में शूट होकर तैयार हो गई थी। इतना ही नहीं, जब जेपी दत्ता से पूछा गया कि क्‍या वो भविष्‍य में कभी भी ‘बॉर्डर’ फिल्म का सीक्‍वल बनायेगे तो इस बात पर जेपी दत्ता ने एक झटके मे जवाब दिया कि नहीं बिल्‍कुल भी नहीं ।


यह भी पढे: Lal Bahadur Shastri birth anniversary : भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे लाल बहादुर शास्त्री, जय जवान जय किसान” के नारे को किया था प्रसिद्ध

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page