DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK:
Divya dutta birthday special : फिल्मों मे आने से पहले मॉडलिंग किया करती थीं दिव्या दत्ता, चार साल की उम्र से था अभिनय का शौक
बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता (Divya Dutta) ने हिंदी सिनेमा की बहुत सारी शानदार फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से सभी दर्शकों पर एक छाप छोड़ी है और आज भी दिव्या दत्ता बॉलीवुड सिनेमा मे सक्रिय हैं। अपनी प्यारी सी मुस्कान और अभिनय से सबका दिल जीतने वाली दिव्या दत्ता 25 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाती हैं।
अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने न सिर्फ हिंदी फिल्मों बल्कि अंग्रेजी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और मलयालम जैसी भाषाओं में भी काम किया है। दिव्या दत्ता ने अपने करियर में ज्यादातर सपोर्टिंग रोल प्ले किए हैं लेकिन अपनी काबिलियत के बल पर एक अलग मुकाम पाया है और आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आज जन्मदिन के मौके पर जानते हैं एक्ट्रेस की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।
पंजाब से ताल्लुक रखती हैं दिव्या दत्ता
अभिनेत्री दिव्या दत्ता ( Divya Datta) का जन्म 25 सितंबर साल 1977 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था । अभिनेत्री दिव्या दत्ता एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। अभिनेत्री दिव्या दत्ता जब सिर्फ 7 साल की ही थीं तो तभी उनके पिता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया । दिव्या दत्ता की मां ने अकेले ही उनका पूरा पालन पोषण किया हुआ था । दिव्या दत्ता की मां का नाम डॉ. नलिनी दत्ता था । दिव्या दत्ता की माँ एक सरकारी अधिकारी भी थीं।
फिल्मों मे आने से पहले मॉडलिंग किया करती थीं दिव्या दत्ता
अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने साल 1994 आयी फिल्म इश्क में जीना इश्क में मरना’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करी थी । अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने अपने बॉलीवुड करियर में सौ से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया हुआ है। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले दिव्या पंजाब के रीजनल टीवी कमर्शियल्स के लिए मॉडलिंग किया करती थीं। इतना ही नहीं वह एक डबिंग आर्टिस्ट भी रह चुकी हैं।
एक्ट्रेस ने लीजा रे और आफताब शिवदासानी की फिल्म ‘कसूर’ में लीजा रे डबिंग भी की थी। दरअसल उस समय तक लीजा रे ठीक से हिंदी नहीं बोल पाती थीं। अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने अपनी कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय करने की वजह से कई तरह के पुरस्कार भी जीते हुए हैं । साल 2018 में आयी फिल्म ‘इरादा’ के लिए दिव्या दत्ता को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है । दिव्या दत्ता ने अब अपना ओटीटी पर भी डेब्यू कर लिया है।
चार साल की उम्र से था अभिनय का शौक
अभिनेत्री दिव्या दत्ता अपने बचपन मे कुछ ज्यादा ही एक्टिव थीं और दिव्या दत्ता को बचपन से ही अभिनय का भी शौक था। दिव्या दत्ता ने एक बार एक इंटरव्यू मे बताया था कि जब मैं चार साल की थीं तब मुझे एक दिन लगा कि मैं बहुत अच्छा अभिनय कर लेती हूं। उन दिनों ही अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन रिलीज हुई थी और इस फिल्म का गाना ‘खइके पान बनारस वाला’ बहुत ज्यादा हिट हुआ था।
दिव्या ने भी बिग-बी का पान खाकर नाचने वाला स्टाइल देख रखा था तो घर में वह इसी गाने पर खूब डांस किया करती थीं। दिव्या कहती हैं कि “मम्मी का दुपट्टा लेकर मैं उसे कमर में बांध लेती और होठों पर पान वाली लाली लाने के लिए खूब सारी लाल लिपस्टिक लगा लेती। हमारे घर पर बाकायदा इसका शो हुआ करता था। उनकी पार्टी चलती और मेरा डांस।’