DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK:
Harrdy Sandhu birthday special : हार्डी संधू रह चुके है एक बेहतरीन गेंदबाज, गायक के साथ साथ अच्छे अभिनेता भी है संधू
किसी की भी शादी हो या कही पर कोई पार्टी और वहाँ पर डीजे पर हार्डी संधू के गाने न चलें, ऐसा तो कभी हो ही नहीं सकता है। सोच और नाह गोरिये, और टकीला शॉट, हॉर्न ब्लो और भी बहुत सारे सुपरहिट गानों के लिए हार्डी संधू आज दुनियाभर में काफी मशहूर हो गए हैं। पंजाब के लुधियाना से आने वाले हार्डी का पूरा नाम हरदविंदर संधू है।
आज हार्डी संधू अपना 37 वां जन्मदिन मना रहे हैं। और आज संधू के जन्मदिन के मौके पर हम बता रहे हैं उनके अब तक के करियर के बारे में। बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना देखने वाले हार्डी संधू, आखिर आज कैसे टॉप पंजाबी सिंगर बन गए है और अब तो संधू अपनी एक्टिंग का भी जलवा दिखा रहे हैं।
रह चुके हैं बेहतरीन गेंदबाज
बहुत कम लोग ही इस बात को जानते हैं कि हार्डी संधू का पहला सपना सिंगर बनना बिल्कुल भी नहीं था। बल्कि संधू तो भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाना चाहते थे। हार्डी की आवाज बचपन से ही काफी अच्छी थी लेकिन बचपन से ही संधू क्रिकेट के दीवाने थे। और इसके साथ ही भारत के लिए अंडर-19 टीम में उनका चयन भी हो गया था । संधू ने लगभग एक दशक तक क्रिकेट खेला हुआ है।
वह बेहतरीन गेंदबाज भी थे। लेकिन एक बार उन्हें बैक फ्रैक्चर भी हुआ और वह बिना किसी को बताए खेलते भी रहे थे। लेकिन संधू की हालत बिगड़ गई और उन्हें इसी कारण 6 महीने के लिए टीम से बाहर भी होना पड़ा था इसके बाद, वह फिर से खेलने लगे और उनका सिलेक्शन अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भी हुआ था। पर इससे पहले उनकी कोहनी में चोट लग गई थी । जिस कारण वह खेल नहीं पाए थे ।
सपना टूटा तो सिंगिग को बनाया अपना पैशन
हार्डी ने बहुत बार कोशिश की लेकिन वह अपनी चोटों के कारण क्रिकेट से दूर होते चले गए और संधू का सपना भी टूट गया और संधू डिप्रेशन में चले गए थे । इसी दौरान म्यूजिक ने उन्हें काफी हील किया और फिर संधू ने सिंगिंग में करियर बनाने की ठान ली थी । क्योंकि वह 4 साल की उम्र से ही गाना गाते थे और लोग उनकी आवाज के दीवाने भी थे.
उनके इस सपने को पूरा करने के लिए उनके परिवार ने उन्हें खूब सपोर्ट किया था । संधू ने म्यूजिक की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया और फिर अपने दो गाने भी बनाए थे? उन्होंने 2012 में अपना एक एल्बम भी लॉन्च किया था । लेकिन यह ज्यादा नहीं चल सका था। इसके बाद संधू ने ठान लिया कि अगर अगला गाना नहीं चला तो वह सिंगिग को भी छोड़ देंगे ।
इसके बाद संधू ने बी प्राक के साथ मिलकर ‘सोच’ गाना रीलीज किया था और यह गाना सुपरहिट भी रहा था । और इस गाने को एयरलिफ्ट फिल्म के लिए हिंदी में रीमेक भी फिल्माया गया था । इस गाने के बाद संधू ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा है ।
आज उनके नाम एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने भी गाये हुए हैं । सिंगिग के बाद संधू ने एक पंजाबी फिल्म, यारां दा कैचअप से अपना एक्टिंग डेब्यू भी किया हुआ था । बात बॉलीवुड की करें तो उन्होंने रणवीर सिंह की फिल्म 83 में मदनलाल का किरदार निभाया था। उनके अभिनय की काफी सराहना हुई।