Sunday, November 24, 2024

Sukhwinder Singh birthday special :सुखविंदर सिंह बॉलीवुड के एक मात्र ऐसे गायक है जिनको मिला है हॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड ऑस्कर

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK:

Sukhwinder Singh birthday special :सुखविंदर सिंह बॉलीवुड के एक मात्र ऐसे गायक है जिनको मिला है हॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड ऑस्कर

सुखविंदर सिंह बॉलीवुड ने मात्र 13 साल की उम्र से ही गानों को कंपोज करना शुरू कर दिया था । इसके साथ ही सुखविंदर सिंह बॉलीवुड के एक ऐसे गायक है जिनको उनके गीत ‘जय हो’ के लिए हॉलीवुड का सबसे बड़ा पुरुस्कार ऑस्कर मिला हुआ है ।

इस गाने को गुलजार ने लिखा था और इस गाने को ए आर रहमान ने अपनी धुनों से सजाया हुआ था । इस गाने को म्यूजिक के लिए दिये जाने वाले सबसे महान पुरुस्कार ग्रैमी अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है ।

8 साल की उम्र मे सुखविंदर सिंह ने दी थी स्टेज पर परफॉर्मेंस

बॉलीवुड गायक सुखविंदर सिंह का जन्म 18 जुलाई साल 1971 को पंजाब के अमृतसर मे हुआ था । सुखविंदर आज अपना 55 वा जन्मदिन मना रहे है । सुखविंदर सिंह ने मात्र 8 साल की उम्र मे ही स्टेज शो करना शुरू कर दिया था । सुखविंदर सिंह ने अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस लता मंगेशकर के सामने उन्ही के गाने पर दी थी ।

इसके बाद 13 साल की उम्र मे सुखविंदर सिंह ने एक गायक मलकीत सिंह के लिए गाना ‘तूतक तूतक तूतिया’ को कंपोज किया था । सुखविंदर सिंह एक गायक के अलावा एक संगीत निर्देशक भी है । सुखविंदर सिंह ने अब तक कम से कम बॉलीवुड की 10 फिल्मों मे बतौर संगीत निर्देशक भी काम किया हुआ है ।

सुखविंदर सिंह और ए आर रहमान की जोड़ी है हिट

सुखविंदर सिंह और ए आर रहमान की जोड़ी बॉलीवुड मे काफी हिट है । सुखविंदर सिंह और ए आर रहमान ने बॉलीवुड मे कई हिट गाने दिये हुए है । इन दोनो ने मिलकर अब तक फिल्म ‘दिल से’ का गाना छैया – छैया, रमता जोगी, नई मै समझ गयी, फिल्म ‘ताल’ का गाना ताल से ताल मिला, इसके बाद गाना रुत आ गयी रे, ये जो जिंदगी है, जाने तु मेरा क्या है , पिया हो, ये सारे ही गाने इन दोनो के सबसे फेमस गानों मे आते है ।

सुखविंदर सिंह और ए आर रहमान की इस जोड़ी का सबसे प्रसिद्ध गाना फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ का जय हो है । बॉलीवुड के अलावा इन दोनो ने मिलकर तमिल सिनेमा मे भी काफी हिट गाने दिये हुए है ।

सुखविंदर सिंह का करियर

सुखविंदर सिंह को उनका पहला गाना फिल्म “कर्मा” मे मिला हुआ था । इस फिल्म के गाने मे सुखविंदर सिंह ने सिर्फ 2-3 लाइन ही गाई हुई थी । लोगो को उस समय उनकी आवाज़ कोई खास नही लगी थी । इसके बाद सुखविंदर सिंह संगीत की और बारीकियों को सीखने के लिए इंग्लैंड चले गए थे ।

कुछ समय बाद सुखविंदर सिंह वापस मुंबई आ गए और फिर से अपना काम शुरू कर दिया था । सुखविंदर सिंह ने माधुरी दीक्षित की फिल्म “खिलाफ” के गाने आजा सनम मेरी जान चली के लिए अपनी आवाज़ दी थी । फिल्म तो फ्लॉप साबित हुई थी । लकिन सुखविंदर का ये गाना काफी हिट हो गया था । इसके बाद तो सुखविंदर सिंह ने हिट गानों की लाइन लगा दी थी ।

इसके साथ ही सुखविंदर सिंह को फिल्म ‘दिल से’ के गाने छैया – छैया के लिए साल 1999 मे बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर का अवॉर्ड मिला हुआ था ।

सुखविंदर सिंह का ‘चक दे ​​इंडिया’ गाना है सभी देशवासियों की जान

सुखविंदर सिंह ने साल 2007 में शाहरुख खान अभिनीत ‘चक दे ​​इंडिया’ का टाइटल ट्रैक गाया। न केवल यह गाना चार्टबस्टर बन गया बल्कि पिछले कुछ वर्षों में यह भारत का खेल गान बन गया है। यह गीत स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में भी बजाया जाता है।


यह भी पढे: Priyanka chopra birthday special : बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का है आज जन्मदिन, तमिल फिल्मों से रखा था फिल्मी दुनिया मे कदम

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page