DIGTAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-
Master Saleem Birthday special : “हे बेबी” फिल्म के गाने ‘मस्त कलंदर’ गाना गा के काफी फेमस हुए थे मास्टर सलीम, आज नही है किसी भी पहचान के मोहताज !
बॉलीवुड सिंगर मास्टर सलीम (Master Saleem) आज किसी भी पहचान के मोहताज नही है । मास्टर सलीम (Master Saleem) ने फिल्म ‘हे बेबी’ के ‘मस्त कलंदर’, और ‘दोस्ताना’ फिल्म का गाना इसके साथ ही मास्टर सलीम (Master Saleem) ने ‘मां का लाडला’ और ‘लव आज कल’ के ‘आहुं अहूं अहूं’ रीमिक्स जैसे गानों को अपनी आवाज़ से सजाया हुआ है । मास्टर सलीम का जन्म 13 जुलाई साल 1980 को शाहकोट, जालंधर में हुआ था ।
मामास्टर सलीम (Master Saleem) को आज अपना 44 वा जन्मदिन मना रहे है । मास्टर सलीम (Master Saleem)म को कई लोग सलीम शहजादा के नाम से भी जानते है । आज मास्टर सलीम (Master Saleem) के जन्मदिन स्पेशल में हम आपको मास्टर सलीम की जिंदगी के कुछ अहम किस्सों से रूबरू करवाएंगे ।
पिता से सिखा था मास्टर सलीम (Master Saleem) ने संगीत के गुण :
संगीत की दुनिया में अपना एक अच्छा खासा नाम कमाने वाले मास्टर सलीम (Master Saleem) को संगीत का चस्का बचपन में ही लग चुका था ।दरअसल सलीम के पिता उस्ताद पूरन शाह कोटि एक प्रसिद्ध सूफी गायक हुआ करते थे । सलीम के पिता ने लोक गायक हंस राज हंस और जसबीर जस्सी और साबर कोटि और दिलजान के साथ काफी काम किया हुआ था । मास्टर सलीम जब मात्र 6 साल के थे । उसी समय से ही उन्होंने संगीत सुरों को सीखना शुरू कर दिया था और संगीत की बारीकियों को समझना भी शुरू कर दिया था।
10 साल की उम्र मे आ गया था मास्टर सलीम (Master Saleem) का पहला एल्बम :
पंजाब के बठिंडा मे एक दूरदर्शन उद्घाटन के समारोह के समय मास्टर सलीम (Master Saleem) ने अपना एक गाना चरखे दी घूक गाकर अपनी पहली एक अच्छी प्रस्तुति सभी के सामने दी थी । उस समय मास्टर सलीम केवल सात साल के ही थे । उनकी ये प्रस्तुति खुद शंकर महादेवन ने भी देखी थी ।
मास्टर सलीम (Master Saleem) की इस प्रस्तुति के बाद ही इनका नाम शहजादा सलीम भी रखा दिया गया था । इस प्रदर्शन के बाद ही मास्टर सलीम (Master Saleem) ने झिलमिल तारे जैसे टीवी शो में अभिनय करना शुरू कर दिया था जब वह केवल 10 साल के थे, तब उनका पहला एल्बम चरखे दी घूक रिलीज़ हो गया था । मास्टर सलीम का पहला एल्बम ही काफी हिट हो गया था । इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा है ।
मास्टर सलीम (Master Saleem) का करियर :
फिल्मी दुनिया में मास्टर सलीम (Master Saleem) के करियर की बात करें तो इसकी शुरुआत साल 1996 में पंजाबी फिल्म तबाही से हुई थी। इसके बाद उन्होंने कई हिंदी फिल्मों के गानों को अपनी आवाज से सजाया। इनमें दिल्ली हाइट्स, हे बेबी, टशन, चमकू, मनी है तो हनी है, दोस्ताना, लव आज कल, तेरे संग, रुसलान, दिल बोले हड़िप्पा, चांस पे डांस, क्लिक, राइट ऑर रॉन्ग आदि फिल्में शामिल हैं। उन्होंने तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं।
कुछ विवादों से भी रहा है मास्टर सलीम (Master Saleem) का वास्ता :
फेमस बॉलीवुड सिंगर मास्टर सलीम (Master Saleem) विवादों को लेकर काफी चर्चा में भी रह चुके है । मास्टर सलीम (Master Saleem) चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारियों को लेकर की गई अपनी टिप्पणी की वजह से विवादों में आ चुके है। इतना ही नहीं बॉलीवुड सिंगर मास्टर सलीम (Master Saleem) की खिलाफ हिमाचल के ऊना जिला के थाना भरवाई में खिलाफ शिकायत भी दी गई थी । हालांकि विवादों को बढ़ता देख बॉलीवुड सिंगर मास्टर सलीम (Master Saleem) सभी से माफी मांग ली थी ।
YOU MAY ALSO READ :- Shiva Rajkumar Birthday Special :कन्नड़ सिनेमा के सुपर स्टार है शिव राजकुमार, बाल कलाकार के रोल से करी थी अपने करियर की शुरूआत !