Sunday, November 24, 2024

WTC: साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी 20 विश्व कप जीता भारत,फाइनल मुकाबले में 7 रनो से दर्ज की जीत;विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच।

WTC: साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी 20 विश्व कप जीता भारत,फाइनल मुकाबले में 7 रनो से दर्ज की जीत;विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच।

आईसीसी मेन्स क्रिकेट टी 20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने अपना परचम लहरा दिया है । क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 रनो से शानदार जीत हासिल की है । इसी के साथ भारतीय टीम ने दूसरी बार टी 20 विश्व कप के खिताब को अपने नाम किया ।

आपको बता दे कि फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अपने 20 ओवरों मे 7 विकेट खोकर कुल 176 रन बनाए थे । जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 20 ओवरों मे 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी । जिससे भारतीय टीम ने विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में 7 रनो से जीत हासिल की । साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस फाइनल मुकाबले में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया ।

जिन्होंने जुझारू पारी खेलते हुए 59 गेंदों मे 6 चौके और 2 छक्के लगाकर 76 रनो की शानदार पारी खेली।

South Africa vs India, Final  

आईसीसी मेन्स क्रिकेट टी 20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 29 जून, शनिवार को केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन, बारबाडोस (वेस्टइंडीज) में खेला जा रहा था । जहां साउथ अफ्रीका टीम पहली बार विश्व कप खिताब को अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरी थी । वही भारतीय टीम 13 साल के लंबे समय के बाद वर्ल्ड चैंपियन के बनने के इरादे से मैदान में उतरी थी।

भारत ने जीता टॉस किया बल्लेबाजी का फैसला,बनाए कुल 176/7 रन;विराट कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा 76 रन 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच विश्व कप फाइनल मुकाबले में टॉस भारतीय टीम के पक्ष में रहा । जहां टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था । जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अपने 20 ओवरों मे 7 विकेट खोकर कुल 176 रन बनाए थे । आपको बता दे कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 76 रनो की पारी खेली ।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए विराट कोहली ने 59 गेंदों मे 6 चौके और 2 छक्के लगाकर 76 रनो की पारी खेली । इनके अलावा नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने 31 गेंदों मे 151.61 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1 चौका और 4 छक्के लगाकर 47 रनो की पारी खेली । वही साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय युवा बल्लेबाज शिवम दुबे ने भी 16 गेंदों मे 3 चौके और 1 छक्का लगाकर 27 रन बनाए।

केशव महाराज की गेंदबाजी से शुरुआती ओवरों में डगमगाई भारतीय पारी;एनरिक नोर्त्जे और केशव महाराज को मिली 2-2 सफलताएं 

साउथ अफ्रीका बनाम भारत के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीकन स्पिनर गेंदबाज केशव महाराज की गेंदबाजी के सामने भारतीय पारी अपने शुरुआती ओवरों में पूरी तरह लड़खड़ा गई । जिससे भारतीय टीम अपने पावरप्ले में तीन विकेट खोकर महज 45 रन ही बना सकी ।

आपको बता दे कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकन तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे और केशव महाराज को 2-2 सफलताएं हाथ लगी । जिसमे शानदार गेंदबाजी करते हुए केशव महाराज ने अपने 3 ओवरों के स्पेल में महज 7.7 की इकॉनमी से 23 रन खर्च कर 2 बड़े विकेट अपने नाम किए । वही तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 26 रन खर्च कर 2 विकेट झटके । भारत के खिलाफ इन दोनो गेंदबाजों के आलावा मार्को जनसेन और कागीसो रबाडा को भी 1-1 सफलताएं हाथ लगी।

विश्व कप फाइनल मुकाबले में 7 रनो से हारी दक्षिण अफ्रीका;हेनरिक क्लासेन के बल्ले से निकली अर्धशतकीय पारी 

भारत के खिलाफ विश्व कप फाइनल मुकाबले में 176 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका टीम 20 ओवरों मे 8 विकेट खोकर कुल 169 रन ही बना सकी । जिससे साउथ अफ्रीका टीम विश्व कप खिताब को अपने नाम करने से महज 7 रनो से चूक गई । भारत के खिलाफ इस मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली ।

आपको बता दे कि नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंदों मे 192.59 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2 चौके और 5 छक्के लगाकर 52 रन बनाए । लेकिन भारत के खिलाफ यह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे । इनके आलावा साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने 39(31), ट्रिस्टन स्टब्स ने 31(21) और डेविड मिलर ने 21(17) रनो की पारी खेली।

विश्व कप फाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने किया लाजवाब प्रदर्शन;हार्दिक पांड्या को सबसे ज्यादा मिली 3 सफलताएं 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया । जिससे साउथ अफ्रीकन टीम महज 29 गेंदों मे 29 रनो के स्कोर को न बना सकी । साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय उपकप्तान हार्दिक पांड्या को सबसे ज्यादा 3 सफलताएं हाथ लगीं ।

जिसमे गेंदबाजी करते हुए हार्दिक ने अपने 3 ओवरों के स्पेल में महज 20 रन खर्च कर 3 विकेट झटके । वही भारतीय प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में महज 4.5 की इकॉनमी से 18 रन खर्च कर 2 विकेट और अर्शदीप सिंह ने अपने 4 ओवरों में 20 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किया । साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को भी 1 सफलता हाथ लगी।

जसप्रीत बुमराह बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट 

आईसीसी मेन्स क्रिकेट टी 20 विश्व कप में भारतीय प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया । जिन्होंने पूरे विश्व कप में महज 4.17 की इकॉनमी से किफायती गेंदबाजी करते हुए विश्व कप 2024 में कुल 15 विकेट अपने नाम किए ।।


यह भी पढे: इंग्लैंड को हराकर भारत ने की विश्व कप फाइनल में एंट्री,दूसरे सेमीफाइनल में 68 रनो से दर्ज की जीत;अक्षर पटेल बने प्लेयर ऑफ द मैच।

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page