Sunday, November 24, 2024

वर्ल्ड कप 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला आज,अब से कुछ ही देर में शुरू होगी खिताबी भिड़ंत !

Digital news guru sports desk:

वर्ल्ड कप 2023 -भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला:-

वर्ल्ड कप 2023
ROHIT SHARMA AND PATT CUMMINS WITH WORLD CUP TROPHY

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अब से कुछ ही देर में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दे कि विश्व कप का यह फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। जहां 5 बार की चैंपियंस ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने छठवें खिताब को हासिल करने के लिए मैदान में उतरेगी। वही विश्व कप 2023 की सबसे सफल टीम इंडिया अहमदाबाद में तीसरी बार विश्व चैंपियन के खिताब को अपने नाम करने के इरादे में लगी हुई है।

भारत की मेजबानी में हो रहे वन डे विश्व कप के लगभग डेढ़ महीने चलने के बाद यह अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है। बता दे कि विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाना है। विश्व कप 2023 का यह महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम छठवीं बार खिताब अपने नाम करने के लिए मौजूद है।

वर्ल्ड कप 2023
STEVE SMITH PLAYING SHOT AGAINST INDIA

ऑस्ट्रेलिया रह चुकी है 5 बार की विजेता टीम :

ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम ने अब तक कुल 5 बार (1987, 1999, 2003, 2007, 2015) वन डे क्रिक्रेट विश्व कप जीते है वही विश्व कप 2023 में मेजबान भारतीय टीम ने कुल 2 बार (1983, 2011) इस खिताब को अपने नाम किया है। अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें इस खिताब को अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरेंगी।

विश्व कप 2003 के फाइनल मुकाबले में थी दोनो टीमें आमने-सामने: भारत और ऑस्ट्रेलिया इससे पहले विश्व कप 2003 के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने दिखे थे। बता दे कि विश्व कप 2003 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में खेला गया था। जहां भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 125 रनो से अपने हाथों से गवां दिया था।

भारतीय पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की अगुवाई में भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था अब विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में एक बार फिर दोनो टीमें आमने-सामने नजर आएगी ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम इतिहास को दोहराने के लिए मैदान पर उतरेगी। जबकि शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम इस बार अजेय होकर खिताब को अपने नाम करने की होड़ में लगी होगी।

विश्व कप 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी हार:

भारतीय टीम को विश्व कप 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। बता दे कि विश्व कप 2003 में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने 50 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से रिकी पॉन्टिंग ने 140*(121) रनो की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया था। जिसके जवाब में 359 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम महज 234 रनो पर ही सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 39.2 ओवरों में 234 रन बनाकर 10 विकेट गवां दिए थे। विश्व कप 2003 के फाइनल में भारतीय टीम को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरा खिताब अपने नाम किया था।

विश्व कप के फाइनल मुकाबले में दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन:

विश्व कप की सबसे सफल टीम इंडिया ने अपने पिछले मैचों में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है। भारतीय टीम ने लगातार अपने पिछले छह मुकाबलों की प्लेइंग इलेवन में कोई परिवर्तन नहीं किया है।

शुभमन गिल

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी और इनकी जगह मार्नस लाबुशेन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह चर्चा का विषय है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद वह शायद उसी टीम के साथ मैदान पर उतर सकते है।

वर्ल्ड कप 2023
PATT CUMMINS

डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।

YOU MAY ALSO READ :- दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बोले ” जूतों की नोक पर रखते हूँ इस्तीफा “!

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page